Latest Hindi Banking jobs   »   NIACL AO Mains Exam Analysis 2025

NIACL AO Mains Exam Analysis 2025: जानें पेपर का लेवल, सेक्शन-वाइज डिटेल, पूछे गए सवाल

29 अक्टूबर 2025 को New India Assurance AO मेन्स एग्जाम सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। अभ्यर्थियों ने विभिन्न सेक्शनों—रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एपटिट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज, जनरल अवेयरनेस—में अपनी योग्यता परखी।

इस परीक्षा का पूरा एनालिसिस इस पोस्ट मे दिया गया है, ताकि सभी प्रतियोगी अगले राउंड व इनशोरेंस/बैंकिंग भर्ती में स्मार्ट तैयारी कर सकें। परीक्षा पैटर्न, डिफिक्ल्टी लेवल, सवालों के प्रकार और अच्छे अटेम्प्ट जानें और अपनी स्ट्रैटेजी बनाएं

NIACL AO Mains Exam Analysis 2025: कठिनाई स्तर

सेक्शन कठिनाई स्तर
रीजनिंग एबिलिटी मध्यम
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड मध्यम
इंग्लिश लैंग्वेज मध्यम
जनरल अवेयरनेस मध्यम से कठिन
कुल मिलाकर (Overall) मध्यम (Moderate)

NIACL AO मेन्स परीक्षा 2025: सेक्शन-वाइज एग्जाम एनालिसिस

NIACL AO मेन्स परीक्षा 2025 अब समाप्त हो चुकी है। कुल मिलाकर पेपर का स्तर मध्यम (Moderate) रहा। इस परीक्षा में रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज और जनरल अवेयरनेस जैसे सेक्शन शामिल थे। नीचे दी गई तालिका में प्रत्येक सेक्शन की कठिनाई स्तर का विस्तृत विश्लेषण प्रस्तुत किया गया है।

NIACL AO Mains Exam Analysis 2025: इंग्लिश लैंग्वेज

टॉपिक प्रश्नों की संख्या
रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन – 1 8-9
रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन – 2 7-8
एरर डिटेक्शन (त्रुटि पहचान) 3-4
कनेक्टर्स 3
पैरा जंबल्स (7 वाक्य) 5-6
इडियम्स और फ्रेज़ेस 2
विविध (Miscellaneous) 20
कुल प्रश्न 50

NIACL AO Mains Exam Analysis 2025: क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड

टॉपिक प्रश्नों की संख्या
एप्रॉक्सिमेशन 4
बार ग्राफ DI 5
पाई चार्ट DI (स्टेटमेंट बेस्ड) 5
केसलेट DI 5
क्वाड्रेटिक इक्वेशन 4
विविध (अर्थमेटिक सहित) 27
कुल प्रश्न 50

NIACL AO Mains Exam Analysis 2025: रीजनिंग एबिलिटी

टॉपिक प्रश्नों की संख्या
पज़ल (महीना आधारित) 5
पज़ल (कैटेगरी बेस्ड) 5
सीटिंग अरेंजमेंट (अनसर्टेन) 5
लीनियर अरेंजमेंट 5
सायलॉजिज्म 2
इनपुट-आउटपुट 5
डेटा सफिशिएंसी 3-4
कोडिंग-डीकोडिंग 1
डायरेक्शन एवं डिस्टेंस 3
ऑर्डर रैंकिंग 2-3
वर्ड फॉर्मेशन 1
ब्लड रिलेशन 1
क्रिटिकल रीजनिंग 8
कुल प्रश्न 50

सामान्य जागरूकता (General Awareness)

NIACL AO मेन्स परीक्षा में पूछे गए प्रश्न/विषय इस प्रकार थे:

  • IRDAI के चेयरमैन

  • IRDAI आंतरिक लोकपाल (Internal Ombudsman) क्लेम

  • AJEYA Warrior सैन्य अभ्यास

  • कौन-सा देश पानी के अंदर इंटरव्यू आयोजित कर रहा है?

  • GIC Re की ग्लोबल रैंक

  • कॉर्पोरेट एजेंट लाइसेंस

वर्णनात्मक अंग्रेज़ी (Descriptive English)

निबंध (Essay):

  • मैन्युफैक्चरिंग स्टार्टअप ट्रेंड

  • सोलर पैनल

पत्र (Letter):

  • कृषि ऋण (Agriculture Loan) के लिए बैंक मैनेजर को पत्र

NIACL AO Related Post
NIACL AO Recruitment 2025 NIACL AO Syllabus
NIACL AO Cut Off NIACL AO Salary 

 

prime_image

FAQs

NIACL AO मेन्स 2025 का ओवरऑल डिफिक्ल्टी लेवल क्या था?

प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार पेपर मॉडरेट लेवल का रहा।

सबसे ज्यादा सवाल किन टॉपिक्स से आए?

इंग्लिश में RC और स्पॉटिंग एरर, रीजनिंग में पज़ल और सिटिंग अरेंजमेंट, मैथ में DI व अरिथमेटिक।

कितने अटेम्प्ट करना सेफ है?

मॉडरेट पेपर के लिए ओवरऑल 120-135 सवाल तक अटेम्प्ट आदर्श हैं।

अगली तैयारी नीति क्या होनी चाहिए?

सेफ अटेम्प्ट्स, एक्स्ट्रा रिवीजन और प्रैक्टिस मॉक टेस्ट से स्मार्ट स्टडी करें

About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.