Latest Hindi Banking jobs   »   7 Wonders of the World in...

New Wonders of the World: ये हैं दुनिया के सभी अजूबे फोटो सहित (with images), देखें कौन हुआ अब शामिल

आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे दुनिया के सभी अजूबों (All Wonders of the World ) के बारे में जानेंगे… देखेंगे कि कौन से देश के सात अजूबे और क्या खूबी है जिससे उन्हें सात अजूबों की सूचि में रखा गया है, ऐसी ही महत्त्वपूर्ण जानकारियों के लिए इस आर्टिकल को पढ़ते रहें…

New Wonders of the World

कंबोडिया के मध्य में स्थित अंगकोर वाट ने हाल ही में इटली के पोम्पेई को पछाड़कर दुनिया के 8वें अजूबे का प्रतिष्ठित खिताब हासिल किया है. यह यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल न केवल दुनिया की सबसे बड़ी धार्मिक संरचना है, बल्कि वास्तुशिल्प प्रतिभा और सांस्कृतिक महत्व का प्रमाण भी है. अब, हमारे पास दुनिया के 7 अजूबे नहीं हैं, दुनिया के 8वें अजूबे के रूप में अंगकोर वाट को सूची में शामिल करने के साथ, हमारे पास “दुनिया के अजूबों” की नई सूची ‘दुनिया के 8 अजूबे’ के रूप में है.

अंगकोरवाट दुनिया का आठवां अजूबा  बन गया हैं. सबसे पहले 1999 में 7 अजूबों को चुनने की पहल शुरू की गई. यह पहल स्वीटजरलैंड से शुरू हुयी और इसके लिए बाकायदा एक foundation बनाया गया, इस फाउंडेशन ने एक नई साईट बनवाई, जिसमें विश्व की 200 धरोहरों की एक लिस्ट बनाई गई. इसके बाद इसमें वोटिंग इन्टरनेट और मोबाइल द्वारा की गई  इन नए सात अजूबों की घोषणा 7 जुलाई 2007 को लिस्बन, पुर्तगाल में Canadian-Swiss Bernard Weber के नेतृत्व में एक सर्वेक्षण के बाद की गई थी और जिसे न्यू 7 वंडर्स फाउंडेशन द्वारा ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड में आयोजित की गई. दुनिया भर में संगठन द्वारा पोल में इंटरनेट के माध्यम से या टेलीफोन द्वारा 100 मिलियन वोट डाले गए.

1. Petra (Ma’an, Jordan)
2. Taj Mahal (Agra, India), 
3. Great Wall of China (China), 
4. Christ the Redeemer Statue (Rio de Janeiro), 
5. Machu Picchu (Peru), 
6. Chichen Itza (Yucatan Peninsula, Mexico), 
7. The Roman Colosseum (Rome), and Petra (Jordan)
8. Angkor Wat (Cambodia)

 

New Wonders of the World: ये हैं दुनिया नया 8 वां अजूबे

अंगकोर दक्षिण पूर्व एशिया के सबसे महत्वपूर्ण पुरातात्विक स्थलों में से एक है, जो कंबोडिया के सिएम रीप के उत्तरी प्रांत में स्थित है. कई लोगों को इस तथ्य के बारे में पता नहीं होगा कि अंगकोर वाट के पास दुनिया की सबसे बड़ी धार्मिक संरचना होने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जो लगभग 400 किमी वर्ग में फैली हुई है! हालिया अपडेट में अंगकोर वाट दुनिया का आठवां अजूबा बन गया है. यह दुनिया की एक ऐसी जगह है जिसे किसी परिचय की जरूरत नहीं है. कंबोडिया में स्थित, यह दुनिया में सबसे अधिक देखे जाने वाले आकर्षणों में से एक है.
वर्ष 2000 में Swiss foundation ने सात नए अजूबों को चुनने के लिए  New7Wonders के नाम से  campaign शुरू किया, जिसमें worldwide poll के माध्यम से 2007 में 7 अजूबों को  विजेता के रूप में चुना गया. अब दुनिया के New7Wonders के रूप में 7 नए Symbols of Peace का एक नया  अभियान चला रहा है, जिसके लिए voting अभी भी हो रही है.

New Wonders of the World: World All Wonders List

यहां विश्व सभी अजूबों की पूरी सूची है, जहां वे स्थित हैं और उनसे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य दिए गए है-

The Colosseum
(रोमन कोलॉज़िअम)
Rome, Italy दुनिया का सबसे बड़ा एम्फीथिएटर के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में  भी नाम दर्ज है.  इसका निर्माण 80 ई.प. में रोमन साम्राज्य की पहली शताब्दी के दौरान फ़्लेवियन सम्राटों द्वारा किया गया था
Machu Picchu
(माचू पिच्चु )
Cuzco Region, Peru यह समुद्र तल से लगभग 8,000 फीट (2,430 मीटर) ऊपर है और इसका निर्माण 15 वीं शताब्दी के Incan estate में सम्राट पचकट्टी के लिए किया गया था
Petra
(पेट्रा)
Ma’an, Jordan 312 ई.पू. में निर्मित एक चमत्कारिक शहर जो चट्टान से तराशा गया है
Taj Mahal
(ताज महल )
Agra, India मुग़ल बादशाह शाहजहाँ द्वारा अपनी पत्नी मुमताज महल की मृत्यु के के बाद बनाया गया खूबसूरत मकबरा, इसे 1632-1648 में बनाया गया था.
Cristo Redentor (OR) Christ the Redeemer Statue
(क्राइस्ट द रिडीमर की प्रतिमा)
Rio de Janeiro, Brazil 98 फीट (30 मीटर) लंबा, और इसकी भुजाएं 92 फीट (28 मीटर) चौड़ी हैं
Great Wall of China
(चीन की महान दीवार)
China यह 8,851.8 कि.मी. (5,500.3 मील)  लंबी है. इसका निर्माण सातवीं शताब्दी से 16 वीं शताब्दी तक हुआ था.
Chichén Itzá 
(चिचेन इत्ज़ा में पिरामिड)
Yucatán, Mexico  चिचेन इत्ज़ा का निर्माण AD 600 में हुआ था.  जहाँ हर साल 1.4 मिलियन पर्यटक घुमने आते है. चिचेन मैक्सिको में युकान्तन स्टेट में स्थित है.
अंगकोर वाट (Angkor Wat) Cambodia कंबोडिया में स्थित अंगकोर वाट को हाल ही में “दुनिया के 8वें अजूबे” का खिताब मिला है. प्रारंभ में यह विष्णु को समर्पित एक हिंदू मंदिर था, जो 12वीं शताब्दी में एक “हिंदू-बौद्ध” मंदिर के रूप में विकसित हुआ.

New Wonders of the World with images

1. The Colosseum – रोम का कोलोसियम

Situated in Rome
Country Italy
Built in commissioned around A.D. 70-72
Built by Emperor Vespasian of the Flavian dynasty

 

New Wonders of the World: ये हैं दुनिया के सभी अजूबे फोटो सहित (with images), देखें कौन हुआ अब शामिल | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Image Courtesy- National Geographic Society

यह रोम के इडली में स्थित है. इसका निर्माण 72 AD से 80 AD के बीच किया गया था. ओवल शेप में बनाई गई यह विशाल आकृति, कंक्रीट व् रेत से बनाई गई थी. इसे Flavian Amphitheatre के रूप में भी जाना जाता है. इसे 100 दिनों के खेल के लिए वेस्पासियन के बेटे टाइटस(Vespasian’s son Titus) द्वारा एडीए 80 में खोला गया था, जिसमें ग्लैडीएटोरियल कॉम्बैट(gladiatorial combats) और जंगली जानवरों के झगड़े शामिल हैं. यहाँ 50 हजार से 80 हजार लोग बैठ सकते है. यह लगभग  24 हजार वर्गमीटरके क्षेत्र में फैला हुआ है.

2. Machu Picchu – माचू पिच्चु

Situated in Cusco Region, Urubamba Province, Machupicchu District
Country Republic of Peru
Built in Construction believed to be started in 1450–1460
Built by Incan Empire
New Wonders of the World: ये हैं दुनिया के सभी अजूबे फोटो सहित (with images), देखें कौन हुआ अब शामिल | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Image Courtesy- National Geographic Society
दक्षिण अमेरिका के पेरू में समुद्र तल से 2430 मीटर ऊपर माचू पिच्चु नाम का शहर था, जिसमें  15 वीं शताब्दी के समय इंका सभ्यता रहा करती थी. यह शहर 1911 में हीराम बिंघम द्वारा “खोजा” गया था. 1983 में यूनेस्को (UNESCO) इसे विश्व की धरोहर के रूप में घोषित किया. यहाँ इंका आज भी इंका सभ्यता की कलाकृति देखि जा सकती है.

3. Petra – पेट्रा

Situated in Ma’an Governorate
Country Jordan
Built in 5th century BC
Built by The Nabataean
New Wonders of the World: ये हैं दुनिया के सभी अजूबे फोटो सहित (with images), देखें कौन हुआ अब शामिल | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Image Courtesy- nationalgeographic.com

पेट्रा शहर साउथ जॉर्डन में बसा है, जो अपनी अनोंखी कलाकृति की वजह से सात अजूबों में शामिल है. अपने रंग के कारण रक्मू या रोज सिटी के रूप में भी जाना जाता है.  इस शहर में चट्टानों को काट कर अनेक वास्तुकला का निर्माण हुआ है. जिन्हें 12 BC के लगभग बनाया गया  था. यह माना जाता है कि पेट्रा शहर की स्थापना एक व्यापारिक पद के रूप में हुई थी, जो कि दक्षिण-पश्चिमी जॉर्डन के क्षेत्र में स्थित एक अरब बेदौइन जनजाति द्वारा किया गया था. पेट्रा की भौगोलिक स्थिति उस समय इस क्षेत्र में वाणिज्य का केंद्र बनाती है क्योंकि यह यरुशलम और अम्मान, जॉर्डन की राजधानी और दक्षिण में लगभग 150 मील की दूरी पर स्थित है, और दमिश्क, सीरिया और लाल सागर के बीच में स्थित है.  यहाँ के ऊँचे ऊँचे मंदिर, आकर्षण का केंद्र है. इसके साथ ही तालाब, नहरें भी हैं जिन्हें बहुत ही अच्छे तरीके से बनाया गया है.

4. Taj Mahal – ताजमहल

Situated in Agra, Uttar Pradesh
Country India
Built in 1632–53
Built by Emperor Shah Jahān
New Wonders of the World: ये हैं दुनिया के सभी अजूबे फोटो सहित (with images), देखें कौन हुआ अब शामिल | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Image Courtesy- nationalgeographic.org
ताजमहल भारत के आगरा में संगमरमर से बना मकबरा परिसर है, और मुगल वास्तुकला का एक बेहतरीन उदाहरण है. इसका निर्माण सम्राट शाहजहाँ (1628-58 तक) ने अपनी पत्नी मुमताज महल के लिए बनवाया था.  जिनकी मृत्यु 1631 में उनके 14 वें बच्चे को जन्म देने से हुई थी. उन्हीं के नाम पर इसका नाम ताज महल रखा गया. ऐसा माना जाता है कि ताजमहल को उस समय के विशेषज्ञ वास्तुकारों के मार्गदर्शन में 20,000 कारीगरों द्वारा बनाया गया था. इसे बनवाने में 15 वर्ष का समय लगा था.

5. Cristo Redentor (OR) Christ the Redeemer Statue – क्राइस्ट दी रिडीमर

Situated in Corcovado mountain, Rio de Janeiro
Country Brazil
Built in 1922 – 31
Built by Designed by sculptor Paul Landowski and built by engineer Heitor da Silva Costa in collaboration with Albert Caquot. Sculptor Gheorghe Leonida created the face
New Wonders of the World: ये हैं दुनिया के सभी अजूबे फोटो सहित (with images), देखें कौन हुआ अब शामिल | Latest Hindi Banking jobs_7.1
Image Courtesy- nationalgeographic.com

क्राइस्ट द रिडीमर स्टैच्यू या क्रिस्टो रिडेंटोर जीसस की आर्ट डेको-स्टाइल प्रतिमा है, जो रियो डी जेनेरियो में माउंट कोरकोवाडो के ऊपर स्थित है. यह 130-फुट की प्रबलित कंक्रीट-और-सोपस्टोन प्रतिमा है और हेइटर दा सिल्वा कोस्टा द्वारा डिजाइन किया गया था और निर्माण के लिए लगभग $250,000 खर्च हुए थे, जिनमें से अधिकांश दान के माध्यम से मिला था. इस मूर्ती का निर्माण 1922 में शुरू हुआ था. इसका वजन 635 मीट्रिक टन है और यह रियो शहर के 700 मीटर ऊँची कोरकोवाडो की पहाड़ी पर स्थित है. दुनिया भर में ईसाई धर्म का यह बहुत बड़ा प्रतीक है.

6. Great Wall of China – चीन की दिवार

Situated in stretches across North China from east to west
Country China
Built in construction started in 7th century BC
Built by Qin Dynasty, Ming dynasty

 

New Wonders of the World: ये हैं दुनिया के सभी अजूबे फोटो सहित (with images), देखें कौन हुआ अब शामिल | Latest Hindi Banking jobs_8.1
Image Courtesy- nationalgeographic.com

चीन की यह विशाल दीवार लगभग 5,500 मील (8,850 किमी) लम्बी है. इसके लम्बाई के सम्बन्ध में विवाद है, क्योंकि चीन दावा करता है कि इसकी लम्बाई 13,170 मील (21,200 किमी) है.  इसका निर्माण 7वीं शताब्दी में शुरू हुआ और 16 वीं शताब्दी के बीच किया गया. इसका निर्माण  मिट्टी, पत्थर, ईंट, लकड़ी और दुसरे मटेरियल को मिला कर किया गया था. यह दीवार यह 35 फीट ऊँची है. कहते है कि इसकी बनाने में 20 से 30 लाख मजदूरों ने अपना जीवन लगा दिया होगा. इस शानदार संरचना के पीछे का एजेंडा रक्षा, सीमा नियंत्रण, रेशम सड़क व्यापार पर कर्तव्यों को लागू करने और उस समय के व्यापार और उत्प्रवास के विनियमन से संबंधित था

7. Chichén Itzá –चिचेन इत्ज़ा में पिरामिड

Situated in Yucatán
Country Mexico
Built in 5th-13th century
Built by Maya-Toltec civilization

 

New Wonders of the World: ये हैं दुनिया के सभी अजूबे फोटो सहित (with images), देखें कौन हुआ अब शामिल | Latest Hindi Banking jobs_9.1
Image Courtesy- whc.unesco.org

चिचेन इत्ज़ा मेक्सिको में बसा बहुत पुराना मयान मंदिर है. इसे  इसका निर्माण AD 600 में हुआ था. यह मैक्सिको में युकान्तन स्टेट में स्थित है. शहर के खंडहरों में माया सभ्यता के धार्मिक मंदिर हैं,  चिचेन इत्ज़ा में स्थित माया मंदिर 5 किलोमीटर में फैला हुआ है. कुकुलकन मंदिर में कदम हैं, जो हर दिन सौर कैलेंडर में एक है.  हज़ार स्तंभों के हॉल, कैदियों के खेल का मैदान, पिरामिड ऑफ़ कुकुल्कन, चक मूल का मंदिर आदि भी हैं.

8. Angkor Wat

New 8 Wonders of the World, Know All the Names_110.1

Situated in Siem Reap
Country Cambodia
Built in 12th Century
Built by Maya-Toltec civilization

कंबोडिया में स्थित अंगकोर वाट को हाल ही में “दुनिया के 8वें अजूबे” का खिताब मिला है. कंबोडिया में 162.6 हेक्टेयर में फैला अंगकोर वाट, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की सबसे बड़ी धार्मिक संरचना के रूप में खड़ा है. प्रारंभ में यह विष्णु को समर्पित एक हिंदू मंदिर था, जो 12वीं शताब्दी में एक “हिंदू-बौद्ध” मंदिर के रूप में विकसित हुआ. भव्यता, सामंजस्यपूर्ण डिजाइन और व्यापक बेस-रिलीफ के लिए प्रशंसित, यह अपने पवित्र इतिहास और स्थापत्य वैभव के साथ दुनिया के 8वें अजूबे का प्रतीक है.

Seven Wonders of the Ancient World –प्राचीन विश्व के सात अजूबे

इस नई सूची में शामिल होने से पहले दुनिया के क्लासिक सात अजूबों को “प्राचीन दुनिया के सात अजूबों” के रूप में जाना जाता है:
  • गीज़ा के महान पिरामिड (Great Pyramid of Giza )
  • बेबीलोन के हेंगिंग गार्डेन (Hanging Gardens of Babylon)
  • ओलंपिक में ज़ीउस की मूर्ति (Statue of Zeus at Olympia)
  • इफिसुस में आर्टेमिस का मंदिर (Temple of Artemis at Ephesus)
  • हल्लीकार्सास में समाधि (Mausoleum at Halicarnassus)
  • रोड्स का कॉलॉसस (Colossus of Rhodes)
  • अलेक्जेंड्रिया का प्रकाश स्तंभ (Lighthouse of Alexandria)

 

इन्हें भी पढ़ें

ऐसी ही रोचक जानकारियों के लिए बने रहिए Adda247 के साथ और दीजिए अपनी तैयारी को एक सही दिशा. आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं-टीम Adda247

New Wonders of the World: ये हैं दुनिया के सभी अजूबे फोटो सहित (with images), देखें कौन हुआ अब शामिल | Latest Hindi Banking jobs_11.1

FAQs

दुनिया के 7 अजूबे कौन-कौन से हैं?

दुनिया के सात अजूबे ताजमहल, कोलोसियम, चिचेन इट्ज़ा, माचू पिच्चू, क्राइस्ट द रिडीमर, पेट्रा और वॉल ऑफ चाइना हैं.