Latest Hindi Banking jobs   »   Nainital Bank Clerk 2019: परीक्षा विश्लेषण...

Nainital Bank Clerk 2019: परीक्षा विश्लेषण और समीक्षा

नैनीताल बैंक क्लर्क की परीक्षा अब खत्म हो गई है. कुल मिलाकर परीक्षा का स्तर आसान था. यदि आप बैंकिंग के इच्छुक हैं तो आपको कठिनाई स्तर की वर्तमान प्रवृत्ति और बैंकिंग परीक्षा के प्रत्येक अनुभाग में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार का अंदाजा लगाने के लिए विस्तृत परीक्षा समीक्षा और विश्लेषण अवश्य पढ़ना चाहिए. आप नैनीताल बैंक पीओ परीक्षा विश्लेषण (यहां क्लिक करें) भी देख सकते हैं, यह 24 अगस्त को आयोजित किया गया था.

क्लर्क के लिए नैनीताल बैंक भर्ती में दो चरण में आयोजित की जायेगी, ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू. इस ऑनलाइन परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा.

Nainital Bank Clerk 2019 Exam Analysis (OVER-ALL):

SECTIONS GOOD ATTEMPTS
English Language  27-31
Reasoning Ability 33-39
Quantitative Aptitude 28-32
Computer Awareness 34-38
General Awareness 31-32
TOTAL 173-186

Nainital Bank Clerk 2019: परीक्षा विश्लेषण और समीक्षा | Latest Hindi Banking jobs_3.1
संख्यात्मक अभियोग्यता (आसान-मध्यम)
नैनीताल बैंक क्लर्क परीक्षा विश्लेषण 2019 (संख्यात्मक अभियोग्यता): संख्यात्मक अभियोग्यता का खंड आसान से मध्यम था. इसमें DI के केवल दो सेट थे जो निम्नलिखित हैं:
  • Bar graph 
  • Tabular (5 sections- A,B,C,D,E)
    इसमें अज्ञात पद संख्या श्रंखला शामिल थे. लगभग 10 प्रश्न मिश्रित प्रश्न arithmetic word problems शामिल थे और इसमें mixture and allegation, problem on ages, average, boat and stream आदि से प्रश्न पूछे गए थे
    The questions were:
    Topic No. of Questions Level
    Data Interpretation  10 Moderate
    Quadratic Equation 05 Easy-Moderate
    Miscellaneous (Arithmetic) 10 Easy-Moderate
    Missing Number Series 05 Easy-Moderate
     Simplification 10 Easy-Moderate
    Total 40 Easy-Moderate

    अंग्रेजी भाषा (आसान-मध्यम)
    नैनताल बैंक क्लर्क परीक्षा विश्लेषण 2019 (अंग्रेजी भाषा): यह खंड आसान से मध्यम स्तर का था. इस वर्ष नैनीताल बैंक क्लर्क 2019 अंग्रेजी खंड आसान से मध्यम स्तर का था. इस खंड में 40 प्रश्न थे जिसके लिए 40 अंक आवंटित किये गए थे और इसके लिए 35 मिनिट का समय दिया गया था. इसमें एक Reading Comprehension पुछा गया था जो cow and a hawk की कहानी पर आधारित था. इसमें 3 प्रश्न vocabulary (antonym/synonym) पर आधारित थे.

    Topic No. of Questions Level
    Reading Comprehension  10 Moderate
    Single Fillers 05 Easy
    Spelling errors 05 Easy-Moderate
    Sentence Rearrangement 05 Easy-Moderate
    Cloze Test (story based) 06 Easy-Moderate
    Word Usage 03 Easy-Moderate
    Sentence Correction 06 Easy-Moderate
    Total 40 Easy-Moderate

    तार्किक क्षमता (आसान)

    नैनीताल बैंक क्लर्क परीक्षा विश्लेषण 2019 (तार्किक क्षमता): इस खंड में 50 अंकों के लिए 40 प्रश्न पूछे गए थे जिसके लिए 35 मिनट का कुल समय प्रदान किया गया था. तार्किक क्षमता में निम्नलिखित प्रकार की पजल पूछी गई थीं:

    • Circular Seating Arrangement, 8 people- all facing inside
    • Linear Seating Arrangement, parallel lines- 5 people each side
    • Day based Puzzle, Mon – Sun- 7 people, 7 days
    पूछे गए टॉपिक:

    Topic No. of Questions Level
    Sitting Arrangement and Puzzles 
    15
    Easy-Moderate
    Syllogism, (Only, A few)

    05 Easy
    Direction sense
    03

    Easy
    Blood Relation 
    03
    Easy

    Alphabet based
    02

    Easy

    Chinese Coding-Decoding
    04

    Easy

    Order and Ranking
    03

    Easy-Moderate

    6 People Linear Seating Arrangement
    01

    Easy-Moderate
    Inequality
    04

    Easy
    Total
    40 Easy


    कंप्यूटर अभिक्षमता (आसान)

    इस खंड से 20 अंकों के लिए 40 प्रश्न पूछे गये थे. इस खंड में पूछे गए प्रश्नों का स्तर आसान था. इसमें सभी प्रश्न आधारभूत कंप्यूटर ज्ञान के विषय जैसे Hardware, software, input-output devices, computer generations, MS Office आदि से संबंधित थे.


    सामान्य जागरूकता (आसान)

    नैनीताल बैंक क्लर्क परीक्षा विश्लेषण 2019 (सामान्य जागरूकता): इस खंड में 40 अंकों के लिए 40 प्रश्न पूछे गए थे जिसमें 20 मिनट का कुल समय आवंटित किया गया था. यह खंड आसान स्तर का था. करेंट अफैर्स से 28 से 30 प्रश्न पूछे गए थे. 10 से 12 प्रश्न स्थैतिक और बैंकिंग जागरूकता से पूछे गए थे.

    • भारतीय बैंक का मुख्यालय- चेन्नई
    • कॉर्पोरेशन बैंक का मुख्यालय – मंगलुरु
    • भूटान की राजधानी- थिम्बू
    • मुख्य चुनाव आयुक्त – सुनील अरोड़ा