Latest Hindi Banking jobs   »   NABARD Prelims Exam 2017 के लिए...

NABARD Prelims Exam 2017 के लिए सामान्य जागरूकता की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठकों,


General-Awareness-Questions-for-NABARD-Prelims-Exam-2017

यह समय आगामी NABARD Prelims Exams के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की NABARD Prelims Exams में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.

Q1. चीन और ईरान ने हाल ही में ईरान के भारी जल रिएक्टर के पुनर्निर्माण के लिए पहले समझौते पर हस्ताक्षर किये  है. उस रिएक्टर का ___________ नाम है.
(a) बराक रिएक्टर
(b) तेहरान रिएक्टर
(c) ईरान रियेक्ट -I
(d) अर्क रिएक्टर
(e) ईरानियन रियेक्ट -I


Q2. विश्व मलेरिया दिवस विश्व स्तर पर ___________ पर मनाया जाता है.
(a) 23 अप्रैल
(b) 25 अप्रैल
(c) 27 मार्च
(d) 22 मार्च
(e) 26 अप्रैल


Q3. एशियाई ग्रांड प्रिक्स एथलेटिक्स मीट 2017 के पहले चरण में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय शॉट पॉटर को नाम बताइए.
(a) सागर लोधा
(b) जोगिंदर सिंह
(c) मनप्रीत कौर
(d) श्रेयष यादव
(e)हरमनप्रीत लाम्बा


Q4. उस पर्यावरण कार्यकर्ता का नाम बताइए जिसे राज्य के डोंगरिया कोंध आदिवासियों के संरक्षण और उनकी भूमि और संस्कृति की सुरक्षा के लिए एशिया क्षेत्र से गोल्डमैन पर्यावरण पुरस्कार 2017 (जिसे ग्रीन नोबल भी कहा जाता है) के लिए चुना गया?
(a) कैलाश सत्यार्थी
(b) अनिल अग्रवाल
(c) सलीम अली
(d) दोनों (a) और (b)
(e) प्रफुल्ल समांतर


Q5. भारत इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (आईआईएफसीएल) एक पूर्ण स्वामित्व वाली _____________ कंपनी है जिसे 2006 में स्थापित किया गया था.

(a) भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI)
(b) वित्त मंत्रालय (FM)
(c) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI)
(d) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
(e) भारत सरकार (GOI)


Q6. _________ एक टिकाऊ आधार पर बाजार में रुपये की तरलता की स्थिति को समायोजित करने के उद्देश्य से आरबीआई द्वारा आयोजित बाजार परिचालन हैं.
(a) खुला बाजार परिचालन (OMOs)
(b) पूंजी बाजार परिचालन
(c) जारी बाजार
(d) ऊपरोक्त सभी
(e) मौद्रिक नीति


Q7. अनर्जक परिसंपत्ति (एनपीए) से निपटने के लिए विशेष रूप से कौन सा कानून बनाया गया था?
(a) बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1 9 4 9
(b) विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) 1999
(c) औद्योगिक विवाद अधिनियम 1 9 47
(d) सरफेसी अधिनियम, 2002
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है


Q8. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (एसआईपीआरआई) द्वारा जारी हालिया आंकड़ों में भारत सैन्य व्यय की सूची में किस रैंक पर स्थित है?
(a) चौथे
(b) पांचवें
(c) तीसरे
(d) छठे
(e) सातवें


Q9. प्रतिष्ठित निदेशक और अभिनेता का नाम बताइए, जिन्हें वर्ष 2016 के दादा साहब फाल्के पुरस्कार उनके फिल्म उद्योग में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया?
(a) कसीनाथनी विश्वनाथ
(b) प्रकाश झा
(c) अनुराग कश्यप
(d) राकेश रोशन
(e) राजकुमार संतोषी


Q10. रीयल एस्टेट डेवलपर्स संस्था सीआरडीएआई (CREDAI)(कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया) ने रिएल्टी क्षेत्र के विकास की दिशा में विभिन्न पहलों को संयुक्त रूप से संचालित करने के लिए निम्न में से किस ऋणदाता के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) बैंक ऑफ़ इंडिया
(b) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
(c) देना बैंक
(d) आईडीबीआई बैंक
(e) पंजाब और नेशनल बैंक


Q11. भारत ने विश्व के निम्न में से किस लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) के नंबर दो आयातक देश को प्रतिस्थापित किया है?
(a) चीन
(b) ऑस्ट्रिया
(c) जापान
(d) बांग्लादेश
(e) रूस


Q12. रेगिस्तान राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में स्थित है?
(a) राजस्थान
(b) केरल
(c) पश्चिम बंगाल
(d) असम
(e) मेघालय


Q13. नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस निम्नलिखित में से तारीख को मनाया जाता है?
(a) जून 10
(b) जून 22
(c) जून 18
(d) जून 26
(e) जून 16


Q14. निम्नलिखित में से कौन सा देश G20का सदस्य नहीं है?
(a) फ्रांस
(b) इटली
(c) पाकिस्तान
(d) अर्जेंटीना
(e) तुर्की


Q15. नोटिस मनी मार्केट में, लेनदेन का कार्यकाल ________ है
(a) 2-7 दिन
(b) 2-14 दिन
(c) 2-21 दिन
(d) 2-28 दिन
(e) 2-90 दिन

You may also like to Read:

NABARD Prelims Exam 2017 के लिए सामान्य जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.