Latest Hindi Banking jobs   »   NABARD Office Attendant Prelims Result 2020-...

NABARD Office Attendant Prelims Result 2020- सिलेक्टेड स्टूडेंट्स की लिस्ट डाउनलोड करें

NABARD Office Attendant Prelims Result 2020- सिलेक्टेड स्टूडेंट्स की लिस्ट डाउनलोड करें | Latest Hindi Banking jobs_2.1





NABARD Office Attendant Prelims Result 2020-
NABARD ऑफिस अटेंडेंट 2020 प्रीलिम्स परीक्षा रिजल्ट आज नाबार्ड ने जारी कर दिया है. NABARD ऑफिस अटेंडेंट 2020 प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी को किया गया था. NABARD ने प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट की ऑफिसियल साईट nabard.org  पर जारी कर दिया हैं. आप ऑफिसियल साईट साईट में जा कर अपने रिजल्ट की जाँच कर सकते हैं. रिजल्ट PDF के रूप में जारी किया गया है. जिसमें चयनित स्टूडेंट्स के रोल नंबर दिए गए हैं. हम आपकी सुविधा के लिए रिजल्ट के PDF  का लिंक यहाँ उपलब्ध करा रहे हैं. जिससे आप बिना किसी परेशानी के आसानी से रिजल्ट देख सकते हैं.

NABARD ऑफिस अटेंडेंट 2020 प्रीलिम्स परीक्षा रिजल्ट

उपर्युक्त PDF में अलग-अलग रीजनल सेंटर के अनुसार रिजल्ट एक क्रम में दिया गया हैं. उम्मीदवार PDF डाउनलोड करके अपने रोल नंबर की जाँच कर सकते हैं. प्रीलिम्स परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों  को मेंस परीक्षा में बैठने का मौका दिया जायेगा. उल्लेखित PDF में उन स्टूडेंट्स के रोल नंबर है जिन्हें मेंस परीक्षा में बैठने का मौका  दिया जायेगा.

NABARD ऑफिस अटेंडेंट 2020 प्रीलिम्स परीक्षा रिजल्ट कैसे देखें 

  • NABARD की ऑफिसियल साईट nabard.org पर जाएँ या ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने.
  • NABARD की साईट में WHAT’S NEW सेक्शन में नोटिफिकेशन “RECRUITMENT OF OFFICE ATTENDANT (IN GROUP ‘C’ – SUBORDINATE SERVICE)” पर क्लिक करें.
  • LIST OF ROLL NO. OF SHORT LISTED CANDIDATES FOR MAIN EXAMINATION का  लिंक आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा. प्रिंट पर क्लिक करें.
  • स्क्रीन पर सिलेक्टेड स्टूडेंट्स की pdf ओपन हो जाएगी.
  • इस PDF में रीजनल सेंटर के अनुसार रिजल्ट दिया गया है, आपने जिस रीजनल सेंटर परीक्षा दी है वहाँ जा कर अपने रोल नंबर की जाँच कर सकते हैं.


NABARD ने ऑफिस अटेंडेंट 2020 प्रीलिम्स रिजल्ट के साथ मेंस परीक्षा की Dates भी release कर दी हैं. जिसके अनुसार NABARD ऑफिस अटेंडेंट 2020 मेंस परीक्षा का आयोजन 14 मार्च को किया जायेगा. अगर आपने NABARD ने ऑफिस अटेंडेंट 2020 प्रीलिम्स परीक्षा में सफलता प्राप्त की है तो अभी मेंस परीक्षा की प्रिपरेशन शुरू कर देनी चाहिये. 




NABARD ऑफिस अटेंडेंट मेंस परीक्षा पैटर्न

NABARD ऑफिस अटेंडेंट मेंस परीक्षा पैटर्न
विषय  प्रश्नों की संख्या  अधिकतम अंक  समय 
क्वांट 35 35
रीजनिंग 35 35
अंग्रेजी  30 30
सामान्य जागरूकता 50 50
Total 150  150  Composite Time of 120 minutes




TOPICS: