Latest Hindi Banking jobs   »   NABARD Grade B Exam के लिए...

NABARD Grade B Exam के लिए रीजनिंग के ट्विस्टेड वन्स

प्रिय पाठकों,

New-Pattern-Reasoning-Questions-for-NICL-AO-Mains-Exam

रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. NABARD Grade B Exam. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.

Directions (1-5): नीचे दिए गये प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और दो कथन I और II दिए गये हैं. आपको निर्धारित करना है की कथन में दी गई जानकारी प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं.

Q1. L, K, J, M और O में से कौन सी कुर्सी सबसे भारी है?


(i) कुर्सी K, J और M से भारी है. कुर्सी O केवल कुर्सी L से भारी है.
(ii) केवल तीन कुर्सियां J से छोटी है. कुर्सी K का भार 50 कि.ग्रा है, जो कि कुर्सी J से 2कि.ग्रा भारी है.
(iii)कुर्सी J केवल एक कुर्सी से हलकी है. कुर्सी O कुर्सी K से हलकी है और कुर्सी L से भारी है. कुर्सी M सबसे हलकी या सबसे भारी कुर्सी नहीं है.
(a)केवल I और III पर्याप्त हैं
(b)केवल II और III पर्याप्त हैं
(c)या तो I और II या III अकेले पर्याप्त है
(d)सभी I, II और III एकसाथ पर्याप्त है
(e)इनमें से कोई नहीं


Q2. एक कॉलेज में सोमवार से शुरू करते हुए और शुक्रवार पर ख़तम करते हुए एक सप्ताह के विभिन्न दिनों में पांच विभिन्न विषय पढ़ाएं जाते हैं अर्थात वित्त, विपणन, लेखा, अर्थशास्त्र और उद्यमिता. क्या विपणन बुधवार को पढ़ाया जाता है?
(i) दो विषयों को अर्थशास्त्र और उद्यमिता के बीच पढ़ाया जाता है. उद्यमिता को अर्थशास्त्र से पहले पढ़ाया जाता है. विपणन, वित्त पढाये जाने वाले दिन के ठीक बाद पढाया जाता है. शुक्रवार को लेखा नहीं पढ़ाया जाता है.
(ii) लेखा और अर्थशास्त्र के लेक्चर के बीच तीन लेक्चर निर्धारित किए गए हैं. उद्यमिता वित्त से ठीक पहले पढ़ाया जाता है.
(iii) अर्थशास्त्र बुधवार को नहीं सिखाया जाता है.
(a)केवल I पर्याप्त है
(b)केवल II और III पर्याप्त हैं
(c)या तो I या II या III पर्याप्त हैं
(d)सभी I, II और III पर्याप्त हैं
(e)इनमें से कोई नहीं

Q3. यहाँ A, E, O, R, G और N छ: वर्ण हैं. क्या नीचे दिए गए कथनों में दी गई जानकारी का अनुसरण करके इन छ: वर्णों का प्रयोग ‘ORANGE’ शब्द बनाया जा सकता है? (यह मानते हुए वर्णों का मुख उत्तर की ओर है)
कथन: I. G को R के दायें से तीसरे स्थान पर रखा जाता है, जो की A के ठीक बायें है.   
II. E को N के दायें से दूसरे स्थान पर रखा जाता है. शब्द O से शुरू होता है.   
III. E को A के दायें से तीसरे स्थान पर रखा जाता है. 
(a)केवल I और III पर्याप्त हैं
(b)केवल II और III पर्याप्त हैं
(c)केवल II और I पर्याप्त है
(d)सभी I, II और III पर्याप्त है
(e)इनमें से कोई नहीं

Q4.  S, T, U, V और W में से तीसरे स्थान पर सबसे कम अंक किसको मिले? 
I. S को T से 1 अंक कम मिला और W से अधिक अंक प्राप्त हुए.
II. U और V को S से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं.
(a) यदि कथन I अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, लेकिन कथन II अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, लेकिन कथन I अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि कथन या तो I या II प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि दोनों कथन I और II एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि दोनों कथन I और II एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.

Q5. B, A से किस प्क्रार संबंधित है? 
I. C, B की पुत्री है और D की माँ है.
II. E, C का भाई है और A, D की पत्नी है.
(a) यदि कथन I अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, लेकिन कथन II अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, लेकिन कथन I अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि कथन या तो I या II प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि दोनों कथन I और II एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि दोनों कथन I और II एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.

Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
N, O, K, L, M, Y, X, R और S नौ विद्यार्थी हैं जो MBA कर रहे हैं, वे एक हॉस्टल के विभिन्न तलों पर रहते हैं लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. हॉस्टल के नौ तल हैं और एक तल पर केवल एक व्यक्ति रहता है. उन सभी को अपने पाठ्यक्रम का अलग विषय पसंद है, अर्थात् अर्थशास्त्र, विपणन, नेतृत्व, वित्त, लेखा, प्रबंधन, बैंकिंग, बैलेंस शीट और उद्यमिता, लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. भूतल की संख्या 1 है, इसके ऊपर वाले तल की संख्या 2 है, और इसी प्रकार सबसे अंतिम तल तक जिसकी संख्या 9 है. उनमें से प्रत्येक 1 से 9 तक अलग अलग कमरे में रहता है.
R को वित्त पसंद है और वह एक सम संख्या वाले ताल पर रहता है. N, R के नीचे किसी एक सम संख्या वाले तल पर रहता है. यह केवल दो व्यक्ति हैं जिनके कमरे की संख्या क्रमागत है और वे ठीक ऊपर नीचे वाले तल पर रहते हैं. वह व्यक्ति जिसे बैलेंस शीट पसंद है वह चौथे तल पर रहता है. वह व्यक्ति जो सबसे ऊपर वाले तल पर रहता है वह एक सम संख्या वाले कमरे में रहता है. Y की तल संख्या K की कमरे की संख्या के समान है. M दूसरे तल पर रहता है और उसे नेतृत्व पसंद है.  वह उद्यमिता को पसंद करता है वह तीसरे तल पर रहता है.  N को प्रबंधन पसंद नहीं है. लेखा और विपणन पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य केवल चार लोग रहते हैं.  बनिकंग और वित्त पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य दो तल हैं. K को विपणन पसंद है. K और X के तल के मध्य तीन तल हैं. M के कमरे की संख्या उसके ऊपर रहने वाले व्यक्ति के तल संख्या के समान है. S संख्या 6 वाले कमरे में रहता है और N संख्या 9 वाले कमरे में रहता है और वह व्यक्ति जिसके कमरे की संख्या और तल संख्या समान है वह उनके मध्य नहीं रहता है. L, S के ठीक ऊपर वाले तल पर रहता है. केवल एक व्यक्ति के कमरे की संख्या और तल की संख्या समान है और वह विषम संख्या वाले तल पर नहीं रहता है. Y और X के तल के मध्य एक तल है. Y को उद्यमिता पसंद नहीं है. जो व्यक्ति अर्थशास्त्र पसंद करता है वह सबसे ऊपर वाले तल पर रहता है. Y भूतल पर नहीं रहता है. O के कमरे की संख्या X और L दोनों से अधिक है.

Q6. निम्नलिखित में से किसे प्रबंधन पसंद है?
(a) L
(b) S
(c) X
(d) Y
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. निम्नलिखित में से कौन सी कमरा संख्या 2 में रहता है?
(a) Y
(b) X
(c) L
(d) या तो X या L
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. N को निम्नलिखित में से कौन सा विषय पसंद है?
(a) बैलेंस शीट
(b) उद्यमिता
(c) लेखा                        
(d) अर्थशाश्त्र
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति के कमरे की संख्या और तल संख्या समान है?
(a) N
(b) S
(c) R
(d) M
(e) O

Q10. S और K के तल के मध्य कितने तल हैं? 
(a) एक
(b) दो
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Directions (11-15): नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है: 
     Input:  curfew 16 was 28 imposed 11 as 23 measure 37 to 32
      चरण I:  as curfew 16 was 28 imposed 23 measure 37 to 32 12
     चरण II: curfew as 16 was 28 imposed measure 37 to 32 12 24
   चरण III: imposed curfew as 16 was 28 measure to 32 12 24 38
   चरण IV: measure imposed curfew as was 28 to 32 12 24 38 15
    चरण V: to measure imposed curfew as was 32 12 24 38 15 27
   चरण VI: was to measure imposed curfew as 12 24 38 15 2731

चरण VI उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है.
ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये 
Input:  has 13 been 19 on 26 the 38 end 29 since 42

Q11. निम्नलिखित में से किस चरण में तत्व ‘end been 14’ इसी क्रम में होगा?
(a) चरण I
(b) चरण IV
(c) चरण V
(d) चरण II
(e) चरण VI

Q12. चरण VI में दायें छोर से तीसरे तत्व और चरण I में बायें छोर से तीसरे तत्व में कितना अंतर है?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. चरण V में, ‘since’ उसी प्रकार ‘37’ से और चरण III में ‘has’ उसी प्रकार ‘30’ से संबंधित है जिस प्रकार चरण II में ‘end’ ______  से संबंधित है?
(a) 39
(b) 20
(c) 14
(d) 42
(e) 26

Q14. अंतिम से दूसरे चरण में ‘been’ और ‘42’ के ठीक मध्य कौन सा तत्व है?
(a) 20
(b) 37
(c) end
(d) the
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. दिए गए इनपुट के आधार पर निम्नलिखित में से कौन सा चौथा चरण होगा?
(a) on has end been the 38 since 42 14 20  2530
(b) on end been has the 38 since 42 14 20 30 25
(c)  on has end been 42 the 38 since  14 20 30 25
(d) on has end been the 38 since 42 14 20 30 25
(e) इनमें से कोई नहीं

You may also like to Read:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *