Latest Hindi Banking jobs   »   Most Important Reasoning Questions in Hindi...

Most Important Reasoning Questions in Hindi for IBPS PO and Clerk Exam 2017

प्रिय पाठकों,
New-Pattern-Reasoning-Questions-for-RRB-PO-Exam
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. Reasoning Question for IBPS PO and Clerk Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Directions (Q. 1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक आयताकार मेज के चारो ओर बैठे है. चार व्यक्ति आयताकार मेज की प्रत्येक मध्य साइड पर बैठे है, जबकि अन्य चार व्यक्ति मेज के कोनो पर बैठे है. इन सभी का मुख केंद्र की ओर है. इन सभी को अलग-अलग सॉफ्ट ड्रिंक पसंद है अर्थात. लिम्का, पेप्सी, थम्स अप, मिरांडा, फ्रूटी, कोका-कोला, स्लाइस और स्प्राइट परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. A को स्लाइस पसंद नहीं है. D, स्प्राइट पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. E, कोका-कोला पसंद करने वाले व्यक्ति के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. F और G एक दुसरे के विपरीत बैठे है. C, स्लाइस पसंद करने वाले व्यक्ति के तिरछे(विकर्णनत:) विपरीत बैठा है. B, लिम्का पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है. वह व्यक्ति जिसे मिरांडा पसंद है, फ्रूटी पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है और A के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है जोकि स्लाइस पसंद करने वाले व्यक्ति के पास नहीं बैठा है. G, छोटी साइड पर बैठा है और स्लाइस पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है. वह व्यक्ति जिसे फ्रूटी और मिरांडा पसंद है टेबल की समान साइड नहीं बैठे है. वह व्यक्ति जिसे मिरांडा पसंद है, स्प्राइट पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है जोकि पेस्सी पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत नहीं बैठा है. वह व्यक्ति जिसे मिरांडा पसंद है, C के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. F, H के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. वह व्यक्ति जिसे पेप्सी पसंद है, फ्रूटी पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है. 

1. निम्नलिखित में से कौन कोका-कोला पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a)वह व्यक्ति जिसे फ्रूटी पसंद है.
(b) A
(c) वह व्यक्ति जिसे स्लाइस पसंद है.
(d)इनमे से कोई नहीं
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
2. स्लाइस पसंद करने वाले व्यक्ति के तिरछा विपरीत कौन बैठा है?
(a) A
(b) C
(c) वह व्यक्ति जिसे स्प्राइट पसंद है.
(d) वह व्यक्ति जिसे पेप्सी पसंद है.
(e)निर्धारित नहीं किया जा सकता
3. निम्नलिखित में से कौन H के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है? 
(a) E
(b) D
(c) C
(d) B
(e) A
4. A को निम्न में से कौन सी सॉफ्ट ड्रिंक पसंद है?
(a) थम्स अप
(b) पेप्सी
(c) लिम्का
(d) मिरांडा
(e) फ्रूटी
5. कोका-कोला निम्न में से किसे पसंद है? 
(a) B
(b) C
(c) D
(d) E
(e) F
Q6. यदि यह संभव है कि संख्या 532784691 के तीसरे, पांचवें और आठवें अंक से कोई ऐसी तीन अंक वाली संख्या बनाई जा सकती है जो एक दो अंक वाली संख्या का पूर्ण वर्ग है, तो निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प उस दो अंक वाली विषम संख्या का दूसरा अंक होगा? यदि ऐसी संख्याएं एक से अधिक बनाई जा सकती हैं, तो @ को अपने उत्तर के रूप में चुनिए और यदि ऐसी कोई संख्या नहीं बनाई जा सकती तो © को अपने उत्तर के रूप में चुनिए.
(a) 1
(b) 7
(c) 9
(d) @
(e) ©
Q7. शब्द CATEGORY में ऐसे कितने वर्ण हैं, जो शब्द के आरम्भ से उतनी दूरी पर हैं जितने दूरी पर वे इस शब्द को वर्ण क्रम के अनुसार व्यवस्थित करने पर होगे?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Directions (8-10): निम्नलिखित प्रश्नों में, प्रतिक @, ©, $ % और δ का प्रयोग नीचे दिए गए अर्थो में किया गया है.
‘P $ Q’ का अर्थ है, ‘P, Q से बड़ा नहीं है’.
‘P @ Q’ का अर्थ है, ‘P, Q से न तो छोटा है और न ही बराबर है’.
‘P δ Q’ का अर्थ है, ‘P, Q से न तो बड़ा है और न ही बराबर है’.
‘P © Q’ का अर्थ है, ‘P, Q से न तो बड़ा है और न ही छोटा है’.
‘P % Q’ का अर्थ है, ‘P, Q से छोटा नहीं है’.
नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कथन को सत्य मानना है, और निर्धारित करना है कि दो कथनों I और II में से कौन निश्चित रूप से सत्य है.
उत्तर दीजिये
(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II सत्य है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही निष्कर्ष II सत्य है
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य है
Q8. कथन: M δ R, R $ T, T © N
निष्कर्ष:
I. N @ M
II. T @ M
Q9. कथन: B % H, H $ W, W @ M
निष्कर्ष:
I. B @ W
II. M δ H
Q10. कथन: K δ M, M % A, A @ T
निष्कर्ष:
I. K δ A
II. T δ M
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक शब्द और संख्या को व्यवस्थित करने वाली एक मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दिए जाने पर वह उसे निर्धारित नियमों के अनुसार प्रत्येक चरण में पुनर्व्यवस्थित करती है. निम्नलिखित, इनपुट और पुनर्व्यवस्था चरणों का एक उदाहरण हैं.
इनपुट: past back 32 47 19 own fear 25
चरण I: 19 past back 32 47 own fear 25
चरण II: 19 past 25 back 32 47 own fear
चरण III: 19 past 25 own back 32 47 fear
चरण IV: 19 past 25 own 32 back 47 fear
चरण V: 19 past 25 own 32 fear back 47
चरण VI: 19 past 25 own 32 fear 47 back
और चरण VI उपरोक्त इनपुट के पुन:व्यवस्थापन का अंतिम चरण है. उपरोक्त चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिये गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.
Q11. इनपुट: 83 42 bench lower 13 upper floor 37.
निम्नलिखित में से कौन सा चरण III होगा?
(a) 13 upper 37 83 42 bench lower floor
(b) 13 upper 37 lower 83 42 bench floor
(c) 13 83 42 bench lower upper floor 37
(d) 13 upper 83 42 bench lower floor 37
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. चरण II: of an input is- 27 ultra open case 45 35 now 12
निम्नलिखित में से कौन निश्चित रूप से इनपुट है?
(a) ultra open 27 case 45 35 now 12
(b) open case ultra 27 45 35 now 12
(c) open case 27 45 35 now 12 ultra
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. इनपुट: case over 12 36 49 long ago 42
निम्नलिखित में से कौन सा चरण अंतिम से पहला चरण है?
(a) V
(b) VI
(c) VII
(d) VIII
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. इनपुट: Judge retire home 62 53 41 34 task
व्यवस्था को पूर्ण करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता है?
(a) 6
(b) 5
(c) 4
(d) 7
(e) None of these
Q15.चरण IV: of an input is- 24 step 27 pick 94 85 76 bring down.
पुन: व्यवस्था को पूर्ण करने के लिए कितने ओर चरणों की आवश्यकता है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
(e) इनमे से कोई नहीं





CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.