Q1. 12 आदमी एक कार्य को 18
दिनों में पूरा कर सकते है. कार्य शुरू करने के छ: दिन बाद, 4 और
आदमी इसमें शामिल हो जाते है. शेष कार्य को पूरा करने में उन्हें कितना समय लगेगा?
दिनों में पूरा कर सकते है. कार्य शुरू करने के छ: दिन बाद, 4 और
आदमी इसमें शामिल हो जाते है. शेष कार्य को पूरा करने में उन्हें कितना समय लगेगा?
(a) 10 दिन
(b) 12 दिन
(c) 15 दिन
(d) 9 दिन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. सुरेश एक कार्य को 42
दिनों में पूरा कर सकता है. महेश, सूरेश
से 1/5 गुना अधिक कुशल है, और X दिनों
में कार्य पूरा कर सकता है. X का मान ज्ञात कीजिये?
दिनों में पूरा कर सकता है. महेश, सूरेश
से 1/5 गुना अधिक कुशल है, और X दिनों
में कार्य पूरा कर सकता है. X का मान ज्ञात कीजिये?
(a) 25 दिन
(b) 30 दिन
(c) 35 दिन
(d) 20 दिन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. दो
पाइप A और B अकेले
कार्य करते हुए एक टैंक को क्रमश: 36
मिनट और 5 मिनट में भर सकते है. एक अन्य पाइप C उस
टैंक को 30 मिनट में खाली कर सकता है. पहले A और B को
खोला जाता है. 7 मिनट बाद, C को
भी खोल दिया जाता है, टैंक को भरने में कितना समय लगेगा?
पाइप A और B अकेले
कार्य करते हुए एक टैंक को क्रमश: 36
मिनट और 5 मिनट में भर सकते है. एक अन्य पाइप C उस
टैंक को 30 मिनट में खाली कर सकता है. पहले A और B को
खोला जाता है. 7 मिनट बाद, C को
भी खोल दिया जाता है, टैंक को भरने में कितना समय लगेगा?
(a) 60
(b) 39
(c) 42
(d) 51
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. A और B एक
कार्य को 12 दिनों में पुरा कर सकते है, B और C समान
कार्य को 16 दिनों में पूरा कर सकते है. A के 5 दिन, B के 7 दिन
कार्य करने के बाद, शेष कार्य को C अकेले
13 दिनों में पूरा करता है. अकेले कार्य करते हुए
प्रत्येक इस कार्य की कितने समय में पूरा करेंगे?
कार्य को 12 दिनों में पुरा कर सकते है, B और C समान
कार्य को 16 दिनों में पूरा कर सकते है. A के 5 दिन, B के 7 दिन
कार्य करने के बाद, शेष कार्य को C अकेले
13 दिनों में पूरा करता है. अकेले कार्य करते हुए
प्रत्येक इस कार्य की कितने समय में पूरा करेंगे?
(a) 8, 16, 24
(b) 16, 24, 8
(c) 16, 48, 24
(d) 8, 24, 48
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. आदमिओं का एक समूह एक कार्य को 4 दिन
में करने का निर्णय लेता है. लेकिन प्रत्येक दिन 20
आदमी कार्य छोड़ देते है जिसके कारण 7वें
दिन के अंत में कार्य पूरा होता है. कार्य के प्रारंभ में कुल कितने आदमी शामिल थे?
में करने का निर्णय लेता है. लेकिन प्रत्येक दिन 20
आदमी कार्य छोड़ देते है जिसके कारण 7वें
दिन के अंत में कार्य पूरा होता है. कार्य के प्रारंभ में कुल कितने आदमी शामिल थे?
(a) 240
(b) 140
(c) 280
(d) 150
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. C,A से दोगुना कुशल है, B C से
तीन गुना अधिक समय लेता है. A अकेले कार्य करते हुए 12
दिनों में कार्य को पूरा करता है. यदि वह जोड़ो में कार्य करते है(, AB, BC, CA) पहले
दिन AB से फिर दुसरे दिन BC और
तीसरे दिन AC, तो कार्य को पूरा करने में कितना समय लगेगा?
तीन गुना अधिक समय लेता है. A अकेले कार्य करते हुए 12
दिनों में कार्य को पूरा करता है. यदि वह जोड़ो में कार्य करते है(, AB, BC, CA) पहले
दिन AB से फिर दुसरे दिन BC और
तीसरे दिन AC, तो कार्य को पूरा करने में कितना समय लगेगा?
(a) 6 1/5 दिन
(b) 4.5 दिन
(c) 5 1/9 दिन
(d) 8 दिन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. रिफाइंड तेल के कंटेनर में एक छिद्र है. यदि
उसमें से प्रतिदिन 11 किलो तेल का रिसाव होता है, तो
वह 50 दिनों तक रहता है, यदि
प्रतिदिन 15 किलो तेल का रिसाव होता है, यह 45 दिनों
तक रहता है. यदि कंटेनर में कोई भी छिद्र नहीं है तो यह तेल कुल कितने दिनों तक
उपयोग हो सकता है?
उसमें से प्रतिदिन 11 किलो तेल का रिसाव होता है, तो
वह 50 दिनों तक रहता है, यदि
प्रतिदिन 15 किलो तेल का रिसाव होता है, यह 45 दिनों
तक रहता है. यदि कंटेनर में कोई भी छिद्र नहीं है तो यह तेल कुल कितने दिनों तक
उपयोग हो सकता है?
(a) 80 दिन
(b) 72 दिन
(c) 100 दिन
(d) 120 दिन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. 4 आदमी और 2
लड़के एक कार्य को 5 दिनो में पूरा कर सकते है. 3
महिलाएं और 4 लड़के समान कार्य को 5
दिनों में पूरा कर सकते है.2 आदमी और 3
महिलाएं समान कार्य को 5 दिनों में पूरा कर सकते है.1
आदमी, 1 महिला और 1
लड़का अपनी दोगुनी क्षमता के साथ कितने दिनों में कार्य को पूरा करेंगे?
लड़के एक कार्य को 5 दिनो में पूरा कर सकते है. 3
महिलाएं और 4 लड़के समान कार्य को 5
दिनों में पूरा कर सकते है.2 आदमी और 3
महिलाएं समान कार्य को 5 दिनों में पूरा कर सकते है.1
आदमी, 1 महिला और 1
लड़का अपनी दोगुनी क्षमता के साथ कितने दिनों में कार्य को पूरा करेंगे?
(a) 4 8/13
(b) 4 7/13
(c) 3 7/13
(d) 5 7/13
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. एक पाइप को एक खाली टैंक को पूरा भरने में 30मिनट
लगते है. जिसे 5 समान इनलेट पाइप और 4
समान आउटलेट पाइप एक साथ चलाते है,तो
समान टैंक 10 घंटे में भरा जा सकता है. जब टैंक आधा भरा हो
तो एक आउटलेट पाइप को इसे खाली करने में कितना समय लगेगा?
लगते है. जिसे 5 समान इनलेट पाइप और 4
समान आउटलेट पाइप एक साथ चलाते है,तो
समान टैंक 10 घंटे में भरा जा सकता है. जब टैंक आधा भरा हो
तो एक आउटलेट पाइप को इसे खाली करने में कितना समय लगेगा?
(a) 15
(b) 20
(c) 24
(d) 30
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. 4 सेमी त्रिज्या के एक पाइप के माध्यम से पानी
प्रति सेकंड 3 मीटर की दूरी तक बहता है. एक 40
मीटर लंबे, 30 मीटर चौड़े और 8
मीटर गहरे टैंक को पाइप से भरने में कितना समय लगेगा?
प्रति सेकंड 3 मीटर की दूरी तक बहता है. एक 40
मीटर लंबे, 30 मीटर चौड़े और 8
मीटर गहरे टैंक को पाइप से भरने में कितना समय लगेगा?
(a) 176.6 घंटे
(b) 120 घंटे
(c) 135.5 घंटे
(d) 140 घंटे
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. A एक कार्य को 10
दिनों में पूरा कर सकता है, जबकि B समान
कार्य को 15 दिनों में पूरा कर सकता है. वह 5
दिनों तक एक साथ करते है और फिर शेष कार्य को C अकेले
2 दिनों में करता है. यदि उन्हें पुरे कार्य के
लिए 450 रूपये प्राप्त होते है, तो
वह पैसो को कैसे विभाजित करेंगे?
दिनों में पूरा कर सकता है, जबकि B समान
कार्य को 15 दिनों में पूरा कर सकता है. वह 5
दिनों तक एक साथ करते है और फिर शेष कार्य को C अकेले
2 दिनों में करता है. यदि उन्हें पुरे कार्य के
लिए 450 रूपये प्राप्त होते है, तो
वह पैसो को कैसे विभाजित करेंगे?
(a) 225 रूपये, 150
रूपये, 75 रूपये
रूपये, 75 रूपये
(b) 250 रूपये, 100
रूपये, 100 रूपये
रूपये, 100 रूपये
(c) 200 रूपये, 150
रूपये, 100 रूपये
रूपये, 100 रूपये
(d) 175 रूपये, 175
रूपये, 100 रूपये
रूपये, 100 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. एक आदमी एक महिला और एक बच्चे द्वारा किए गये
कार्य का अनुपात 3:2:1 है. फैक्ट्री में 20
आदमी, 30 महिलाएं और 36
बच्चे है. उनका साप्ताहिक वेतन 780
रूपये है जो उनके द्वारा किये गये कार्य के अनुपात के अनुसार विभाजित होता है. 15
आदमिओं, 21 महिलाओं और 30
बच्चों का 2 सप्ताह का कुल वेतन कितना होगा?
कार्य का अनुपात 3:2:1 है. फैक्ट्री में 20
आदमी, 30 महिलाएं और 36
बच्चे है. उनका साप्ताहिक वेतन 780
रूपये है जो उनके द्वारा किये गये कार्य के अनुपात के अनुसार विभाजित होता है. 15
आदमिओं, 21 महिलाओं और 30
बच्चों का 2 सप्ताह का कुल वेतन कितना होगा?
(a) 585 रूपये
(b) 292.5 रूपये
(c) 1170 रूपये
(d) 900 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. बुदना डैम में चार प्रवेश द्वार है. पहले तीन
द्वार से, डैम 12
मिनट में भरा जा सकता है; दुसरे, तीसरे
और चौथे द्वार से, वह 15
मिनट में भरा जा सकता है; पहले और चौथे द्वार से, वह 20
मिनट में भरा जा सकता है. चारो द्वार द्वारा डैम को भरने में कितना समय लगेगा?
द्वार से, डैम 12
मिनट में भरा जा सकता है; दुसरे, तीसरे
और चौथे द्वार से, वह 15
मिनट में भरा जा सकता है; पहले और चौथे द्वार से, वह 20
मिनट में भरा जा सकता है. चारो द्वार द्वारा डैम को भरने में कितना समय लगेगा?
(a) 8 मिनट
(b) 10 मिनट
(c) 12 मिनट
(d) 14 मिनट
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. 3 छोटे पंप और एक बड़ा पंप एक टैंक को भर रहे है.
तीनों छोटे पाइप में से प्रत्येक बड़े पाइप की 2/3 दर
से कार्य करता है. यदि सभी चारों पंप को समान समय पर खोला जाता है, तो
वह बड़े पाइप के द्वारा अकेले कार्य करते हुए टैंक को भरने में लिए गये समय का
कितना भिन्न समय लेंगे?
तीनों छोटे पाइप में से प्रत्येक बड़े पाइप की 2/3 दर
से कार्य करता है. यदि सभी चारों पंप को समान समय पर खोला जाता है, तो
वह बड़े पाइप के द्वारा अकेले कार्य करते हुए टैंक को भरने में लिए गये समय का
कितना भिन्न समय लेंगे?
(a) 4/7
(b) 1/3
(c) 2/3
(d) 3/4
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. एक पाइप एक टैंक को 15
मिनट में भर सकता सकता है और एक अन्य पाइप टैंक को 10
मिनट में भर सकता है. एक तीसरा पाइप टैंक को 5
मिनट में खाली कर सकता है.पहले दो पाइपों को शुरुआत में 4
मिनट के लिए खोला जाता है और फिर तीसरे पाइप को भी खोला जाता है.टैंक को खाली होने
में कितना समय लगेगा?
मिनट में भर सकता सकता है और एक अन्य पाइप टैंक को 10
मिनट में भर सकता है. एक तीसरा पाइप टैंक को 5
मिनट में खाली कर सकता है.पहले दो पाइपों को शुरुआत में 4
मिनट के लिए खोला जाता है और फिर तीसरे पाइप को भी खोला जाता है.टैंक को खाली होने
में कितना समय लगेगा?
(a) 35 मिनट
(b) 15 मिनट
(c) 20 मिनट
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Share your RBI Assistant Success Story @Contact@bankersadda.com



SBI PO कट ऑफ 2025 जारी, देखें एसबीआई पीओ...
SBI PO 2025: 6.57 लाख उम्मीदवारों ने किय...
SBI PO Last Date to Apply 2025: एसबीआई P...


