प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए करेंट अफेयर्स बहुत ही महत्वपूर्ण विषय होता है, फिर चाहे बात UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे, या अन्य सरकारी परीक्षाओं की, करेंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं। यह न केवल आपकी सामान्य ज्ञान की समझ को परखता है, बल्कि आपके विश्लेषणात्मक और तर्कशक्ति कौशल को भी मजबूत करता है।
आगामी परीक्षाओं की आपकी तैयारी में मदद करने के लिए यहां हम लेकर आए है प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 2025 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज़ जिसे आप यहाँ से डेली एटेम्पट कर अपनी करेंट अफेयर्स की तैयारी को बेहतर बना सकते हैं.
आज की हमारी क्विज़ 2025 की प्रमुख घटनाओं जैसे कि केंद्रीय बजट 2025-26, अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रम, खेल उपलब्धियाँ, विज्ञान एवं तकनीकी प्रगति, और वैश्विक आर्थिक परिवर्तनों को कवर काके तैयार की गई है. इन प्रश्नों के माध्यम से आप न केवल अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं बल्कि परीक्षा में समय प्रबंधन और सटीकता भी विकसित कर सकते हैं। नियमित अभ्यास के साथ, यह क्विज़ आपके सफलता के सफर में एक प्रभावी साधन साबित होगा.
Most Important Current Affairs Quiz 2025:
Q1. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 फरवरी 2025 को किस उद्देश्य से कनाडा, मैक्सिको और चीन से आयात पर भारी टैरिफ लगाया?
A. तेल निर्यात को बढ़ावा देने के लिए
B. अवैध आप्रवासन और फेंटेनिल तस्करी को नियंत्रित करने के लिए
C. वैश्विक व्यापार को प्रोत्साहित करने के लिए
D. अंतर्राष्ट्रीय संबंध मजबूत करने के लिए
Q2. न्यूज़ीलैंड की संसद ने माउंट तरानाकी को किस कानूनी दर्जे से मान्यता दी है?
A. राष्ट्रीय धरोहर
B. जैव विविधता क्षेत्र
C. कानूनी व्यक्तित्व (Legal Personhood)
D. पर्यावरणीय आरक्षित क्षेत्र
3. केंद्रीय बजट 2025-26 में जेंडर बजट (Gender Budget) का कुल बजट का कितना प्रतिशत आवंटित किया गया है?
A. 5.5%
B. 6.8%
C. 8.86%
D. 10.2%
Q4. डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो (DRC) में किस विद्रोही समूह की गतिविधियों के कारण भारतीय दूतावास ने बुकावु को खाली करने की सलाह दी?
A. अल-शबाब
B. एम23 (M23)
C. बोको हराम
D. लार्ड्स रेसिस्टेंस आर्मी
Q5. भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 के फाइनल में किस टीम को हराकर खिताब जीता?
A. इंग्लैंड
B. ऑस्ट्रेलिया
C. दक्षिण अफ्रीका
D. न्यूजीलैंड
Share Your Answer in the Comment Section
Sol-
Ans 1: B. अवैध आप्रवासन और फेंटेनिल तस्करी को नियंत्रित करने के लिए
Ans 2: C. कानूनी व्यक्तित्व (Legal Personhood)
Ans 3: C. 8.86%
Ans 4: B. एम23 (M23)
Ans 5: C. दक्षिण अफ्रीका