LIC Assistant Mains Quant Quiz
Q1. वर्ष 2008 में राज्य P से योग्य उम्मीदवारों की संख्या में से पुरुष उम्मीदवार का महिला उम्मीदवार से अनुपात 1:7 है। यदि 2008 में राज्य P से महिला योग्य उम्मीदवारों की संख्या 126 है। तो राज्य P से उपस्थित उम्मीदवारों (पुरुष और महिलाएं दोनों) की संख्या कितनी है?
(a)144
(b)236
(c)240
(d)250
(e) 380
Q2. वर्ष 2006 से 2007 तक राज्य Q से उपस्थित उम्मीदवारों की संख्या में 100% की वृद्धि हुई। यदि 2006 और 2007 में मिलाकर राज्य Q से कुल योग्य उम्मीदवारों की संख्या 408 है, तो 2006 में राज्य Q से उपस्थित उम्मीदवारों की संख्या, वर्ष 2006 से 2010 तक राज्य Q से उपस्थित उम्मीदवार की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a)15.31
(b)15.11
(c)15.51
(d)15.71
(e)15.91
Q3. यदि वर्ष 2010 में राज्य P से 65% उम्मीदवार और राज्य Q से 35% उम्मीदवार योग्यता प्राप्त करते हैं, तो 2009 और 2010 में मिलाकर राज्य P से योग्य उम्मीदवारों की संख्या और समान वर्षों में राज्य Q से योग्य उम्मीदवारों की संख्या के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए?
(a)248
(b)348
(c)448
(d)254
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. यदि पिछले वर्ष (2005) की तुलना में राज्य P से 2006 में उपस्थित उम्मीदवारों की संख्या में 25% वृद्धि हुई और वर्ष 2005 की तुलना में उसी राज्य से योग्य उम्मीदवारों के प्रतिशत में 2006 में 20% वृद्धि हुई है, तो वर्ष 2005 में राज्य P से योग्य उम्मीदवारों का वर्ष 2006 में समान राज्य के उपस्थित उम्मीदवार से अनुपात ज्ञात करें
(a)2:3
(b)3:5
(c)4:5
(d)2:5
(e) 3:4
Q5. वर्ष 2006 और 2007 में मिलाकर राज्य P से योग्य उम्मीदवार, वर्ष 2008 और 2009 में मिलाकर राज्य Q से योग्य उम्मीदवारों से लगभग कितने प्रतिशत अधिक है?
(a)19%
(b)15%
(c)21%
(d)23%
(e)25%
Directions (6-8): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-
Q6. 12, 6.5, 11, 7.5, 10, 8.5, ?
(a) 9.5
(b) 9
(c) 10
(d) 10.5
(e) 8
Q7. 13, 10, 4, –5, –17, ?
(a) –34
(b) –22
(c) –32
(d) 34
(e) -2
Q8. 3645, 1215, 405, 135, ? , 15, 5
(a) 45
(b) 75
(c) 65
(d) 55
(e) 35
Q9. दो नल A और B क्रमशः 30 मिनट और 36 मिनट में एक टैंक भर सकते हैं। दोनों नल एक साथ खोले जाते हैं लेकिन एक ही समस्या के कारण वे अपनी कार्यक्षमता का 5/6 भाग और 9/10 भाग कार्य करते हैं। ‘x’ मिनटों के बाद समस्या हल हो गई और टैंक को भरने में नलों द्वारा 16 ½ मिनट का कुल समय लगा। तो, ‘x’ का मान ज्ञात कीजिए?
(a) 0.5 मिनट
(b) 1 मिनट
(c) 1.5 मिनट
(d) 2 मिनट
(e) 2.5 मिनट
Q11. सतीश ने बिंदु A से बिंदु B तक एक नाव से अपनी यात्रा आरम्भ की। 6.5 घंटे के बाद उसने कुल दूरी का केवल 20% तय किया और बिंदु M पर पहुंच गया। अब, सतीश बिंदु M से आरम्भ हुआ, तथा A और B के मध्य बिंदु पर पहुंचा एवं 29.25 घंटे में बिंदु M पर वापस लौटा । यदि वह बिंदु B से आरम्भ करता है, तो बिंदु B और बिंदु A के मध्य दूरी को तय करने में सतीश को कितना समय लगता है?
(a) 58.5 घंटे
(b) 32.5 घंटे
(c) 65 घंटे
(d) 62.5 घंटे
(e) 40 घंटे
Q12. यदि A, B और C मिलकर10 दिनों में एक कार्य को पूरा कर सकते हैं। आरम्भ में उन्होंने एक साथ कार्य करना आरम्भ किया लेकिन C ने केवल पहले 3 दिनों के लिए ही कार्य किया और इन 3 दिनों में कार्य का 37% पूरा हो गया, शेष कार्य A और B ने मिलकर 7 दिनों में पूरा किया। यदि A का 5 दिन का कार्य, B के 4 दिन के कार्य के बराबर है, तो B अकेले इस कार्य को कितने दिनों में काम पूरा कर सकता है?
(a) 20 दिन
(b) 25 दिन
(c) 30 दिन
(d) 40 दिन
(e) 35 दिन
Q13. दो स्टेशन x और y के मध्य की दूरी 650 किमी है। यदि दो ट्रेनें (A और B) एक साथ एक समय पर दोनों स्टेशनों से एक-दूसरे की ओर चलना आरम्भ होती हैं और 10 घंटे के बाद मिलती हैं लेकिन यदि ट्रेन A, ट्रेन B से 4 घंटे 20 मिनट के बाद आरम्भ होती है, तो वे 8 घंटे के बाद मिलती हैं। A और B ट्रेनों की क्रमशः गति ज्ञात कीजिए।
(a) 35 किमी/घंटा, 30 किमी/घंटा
(b) 35 किमी/घंटा, 40 किमी/घंटा
(c) 25 किमी/घंटा, 40 किमी/घंटा
(d) 20 किमी/घंटा, 45 किमी/घंटा
(e) 32.5 किमी/घंटा, 32.5 किमी/घंटा
Directions (14-15): निम्नलिखित प्रश्नो में तीन कथन I या A, II या B और III या C हैं। आपको यह निर्धारित करना होगा कि कौन-सा/से कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त / आवश्यक है/हैं और तदनुसार अपने उत्तर को चुनिए।
Q14. एक परिवार में छह सदस्यों A, B, C, D, E और F की औसत आयु क्या है?
I. D & E की कुल आयु 14 वर्ष है।
II. A, B, C और F की औसत आयु 50 वर्ष है।
III A, B, D और E की औसत आयु 40 वर्ष है।
(a) केवल I और II
(b) केवल I और III
(c) केवल II और Ill
(d) सभी I, II और III
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. ब्याज की प्रति वार्षिक दर कितनी है?
I. एक राशि 10 वर्षों में साधारण ब्याज पर दोगुनी हो जाती है।
II. दो वर्षों में 15,000 रूपए की एक राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज के मध्य अंतर 150 रूपए है।
III. 8 वर्षों में अर्जित चक्रवृद्धि ब्याज राशि (मूलधन) से अधिक है।
(a) केवल I
(b) केवल II
(c) केवल II और III
(d) केवल I और III
(e) केवल I या केवल II
Start Preparing For LIC Assistant Main 2019!