LIC ने LIC AAO भर्ती 2025 के लिए बड़ा ऐलान किया है। अब SC, ST और PwBD उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार का Intimation Fee नहीं देना होगा। साथ ही, जिन अभ्यर्थियों ने पहले ही ₹85 + GST का शुल्क भर दिया है, उनके पैसे जल्द ही बैंक खाते में रिफंड कर दिए जाएंगे।
LIC AAO Apply Online 2025 Link: आज आखिरी मौका, 841 पदों पर भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन
LIC AAO Fee Refund 2025: क्या है नया अपडेट?
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने 05 सितंबर 2025 को LIC AAO Notification 2025 में एक नया Corrigendum जारी किया है। पहले SC/ST और PwBD उम्मीदवारों से परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाता था, लेकिन उन्हें ₹85 बतौर Intimation Fee जमा करना पड़ता था। अब इस शुल्क को भी पूरी तरह माफ कर दिया गया है।
LIC AAO 2025: अहम जानकारी
- भर्ती पद: Assistant Administrative Officer (Generalist & Specialist)
- संगठन: Life Insurance Corporation of India (LIC)
- नई अपडेट: SC/ST और PwBD उम्मीदवारों से Intimation Fee नहीं लिया जाएगा
- पहले का शुल्क: ₹85 + GST + Transaction Charges
- रिफंड प्रक्रिया: आवेदन प्रक्रिया खत्म होने के बाद, बैंक खाते में ऑटोमेटिक रिफंड
LIC AAO Refund कब और कैसे मिलेगा?
- जिन उम्मीदवारों ने पहले से Intimation Fee (₹85 + GST + Transaction Charges) जमा किया है,
- उन्हें यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में रिफंड कर दी जाएगी।
- यह रिफंड Collection Management Service provider के जरिए प्रोसेस होगा।
- रिफंड प्रक्रिया आवेदन की अंतिम तिथि पूरी होने के बाद शुरू होगी।
उम्मीदवारों के लिए बड़ा राहतभरा फैसला
LIC ने LIC AAO Recruitment 2025 के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब SC/ST और PwBD उम्मीदवारों से कोई Intimation Fee नहीं ली जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने ₹85 + GST शुल्क पहले ही जमा कर दिया है, उनका पैसा आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बैंक अकाउंट में रिफंड होगा।
यह फैसला SC/ST और PwBD उम्मीदवारों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। अब इन कैटेगरी के उम्मीदवार बिल्कुल मुफ्त में आवेदन कर सकेंगे। इस कदम से हजारों उम्मीदवारों का आर्थिक बोझ कम होगा और सभी के लिए समान अवसर सुनिश्चित होंगे।
LIC AAO Related Posts | |
LIC AAO Previous Year Paper | LIC AAO Syllabus |
LIC AAO Cut-Off | LIC AAO Salary |
LIC AAO Insurance Awareness Questions Asked in Previous Year | History of Life Insurance in India |