Q1. सुमित, कृष्णा और रिषभ की औसत आयु 43 वर्ष और सुमित, रिषभ और रोहित की औसत आयु 49 वर्ष है. यदि रोहित 54 वर्ष का है तो कृष्णा की आयु ज्ञात कीजिये?
Q2. शब्द ‘CAREER’ के सभी वर्णों को कितने विभिन्न प्रकार से व्यवस्थित किया जा सकता है?
Q3. मेरे भाई की आयु मुझसे 3 वर्ष अधिक है. जब मेरी बहन का जन्म हुआ था तब मेरे पिता की आयु 28 वर्ष थी जबकि मेरे जन्म के दौरान मेरी माँ की आयु 26 वर्ष थी. यदि मेरे भाई के जन्म के दौरान मेरी बहन की आयु 4 वर्ष थी, तो मेरे भाई के जन्म के दौरान मेरे पिता और माँ की आयु क्रमश: कितनी थी?
Q4. एक बैग में 5 नीले 4 काली गेंद हैं. तीन गेंदों को यादृच्छिक रूप से निकाला जाता है. इनमें 2 नीली और 1 काली गेंद होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिये?
Q5. दो पासों के एकसाथ फेकें जाने पर 10 या 11 आने की प्राय्कता ज्ञात कीजिये?
Directions (6-10):दिए गये ग्राफ और तालिका का अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
वर्ष 2011 से 2015 तक एक कॉलेज के चार भिन्न विषयों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत वितरण दर्शाय गया है. मान लीजिये कि कॉलेज में केवल यही चार विषयों में ही दाखिला देता है.
Q6. वर्ष 2013 से 2015 तक एयरोनोटिकल में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की औसत संख्या कितनी है?
Q7. 2014 में रोबोटिक्स में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या, 2012 में एग्रीकल्चरल में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या का कितना प्रतिशत है?
Q8. वर्ष 2014 में केमिकल में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या तथा 2015 में रोबोटिक्स में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या के मध्य कितना अंतर है?
Q9. 2015 में एग्रीकल्चरल में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या से 2011 में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या के मध्य का अनुपात कितना है?
Q10. वर्ष 2014 में रोबोटिक्स में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए, यदि उस वर्ष एग्रीकल्चरल में दाखिला लेने वाले 5% विद्यार्थियों ने रोबोटिक्स में स्थानान्तरण करा लिया था?
Directions (11-15):दिए गये प्रश्नों को सरलीकृत करें और प्रश्न चिन्ह (?) का मान ज्ञात कीजिये.
Q11.
Q12. 545 का 36% + 215 का 32% –1300 का 47% = ?
Q14. 12 × 16 + ? = 18²
Q15.