Latest Hindi Banking jobs   »   Last Week Strategy for IBPS RRB...

Last Week Strategy for IBPS RRB Clerk & PO Mains Exam 2022 in Hindi: IBPS RRB क्लर्क & PO मेन्स परीक्षा 2022 के लिए लास्ट वीक स्ट्रेटेजी

Last Week Strategy for IBPS RRB Clerk & PO Mains Exam 2022 in Hindi: IBPS RRB क्लर्क & PO मेन्स परीक्षा 2022 के लिए लास्ट वीक स्ट्रेटेजी | Latest Hindi Banking jobs_2.1


Last Week Strategy for IBPS RRB Clerk & PO Mains Exam 2022 in Hindi: ऐसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स 2022 परीक्षा (IBPS RRB Clerk Prelims 2022 Exam) और ईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स 2022 परीक्षा (IBPS RRB PO Prelims 2022 Exam) को क्वालीफाई किया है, वे अब मेंस परीक्षा 2022 में शामिल होनें के लिए पूरी तरह जुटे हुए हैं। आईबीपीएस ने बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट @https://www.ibps.in पर 8 सितंबर, 2022 को आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क रिजल्ट 2022 (IBPS  RRB Clerk Result 2022) और 14 सितंबर, 2022 को IBPS RRB PO रिजल्ट 2022 (IBPS RRB PO Result 2022) को ज़ारी कर किया था। IBPS, आगामी 24 सितंबर को आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क मेन्स परीक्षा 2022 (IBPS RRB Clerk Mains Exam 2022) और 1 अक्टूबर को आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेन्स परीक्षा 2022 (IBPS RRB PO Mains Exam 2022) आयोजित करने जा रहा है। क्योंकि मेंस परीक्षा तिथि बहुत समीप है ऐसे में उम्मीदवारों की तैयारी में मदद करे के लिए हम IBPS RRB क्लर्क & PO मेन्स परीक्षा 2022 के लिए लास्ट वीक स्ट्रेटेजी लेकर आये हैं। वे उम्मीदवार जो आगामी IBPS RRB क्लर्क & PO मेन्स परीक्षा 2022 में शामिल होने जा रहे हैं उन्हें IBPS RRB क्लर्क & PO मेन्स परीक्षा 2022 के लिए लास्ट वीक स्ट्रेटेजी पढ़ना चाहिए और उसी के अनुसार अपना स्टडी प्लान बनाना चाहिए।

IBPS RRB क्लर्क & PO मेन्स परीक्षा 2022 के लिए लास्ट वीक स्ट्रेटेजी (Last Week Strategy for IBPS RRB Clerk & PO Mains Exam 2022)

आइए अब देखते हैं कि इन सभी सेक्शन को तैयार करने के लिए आपको किस प्रकार से लास्ट वीक का उपयोग करना चाहिए-

Preparation Strategy for Reasoning & Computer Aptitude-

1. इस सेक्शन के प्रमुख टॉपिक इस प्रकार हैं –

  • Coded Blood Relation
  • Coded Alphanumeric Series
  • Coded Inequality
  • Coded Coding-decoding
  • Machine Input
  • Data Sufficiency
  • Critical Logical Reasoning
  • Puzzles and Seating Arrangements- High Level

2. Puzzle टॉपिक से आपको अधिकतम मार्क्स के प्रश्न आते हैं। इसके लिए आपको रोज puzzle हल करने की कोशिश करनी चाहिए जो कि नॉर्मल Puzzle के साथ ही variable मिक्स हो क्योंकि PO  की पोस्ट के लिए हाई लेवल की Puzzle ही आती हैं।

3. Reasoning सेक्शन ट्रिकी जरूर है लेकिन अगर आपने एक बार इस पर कमांड हासिल कर ली तो यही सेक्शन आपको ज्यादा स्कोर करने में मदद करेगा। इसके लिए आपका रोज प्रैक्टिस करना बहुत जरूरी है।

4. अंतिम दिनों में अधिक से अधिक मॉक हल करिए क्योंकि मॉक देते समय आप एक समय-सीमा में रहकर सॉल्व करते हैं जो कि परीक्षा के हिसाब से बेहद जरूरी है।

 Preparation Strategy for English Language –

1. अपनी vocabulary और Reading speed को बेहतर करने के लिए Daily newspaper पढ़ें और उसमें से difficult शब्दों के अर्थ समझने की कोशिश शब्दों को याद करने का सबसे आसान तरीका है उन्हें अपने आसपास के लोगों और चीज़ों से जोड़ कर देखना। 

2. Reading Comprehension से आपको अधिकतम अंकों के प्रश्न हर परीक्षा में मिलेंगे इसलिए अपनी रीडिंग हैबिट बढ़ाने के साथ ही मॉक देकर प्रश्नों को हल करने की भी कोशिश करें।

3. इंग्लिश के लिए आपकी ग्रामर पर अच्छी पकड़ होनी जरूरी है ग्रामर के रूल्स ध्यान से पढ़ें और उनको अपनी डेली लाइफ में प्रयोग करें। Adda247 आपको डेली क्विज उपलब्ध करवाता है, आप वहाँ से भी प्रैक्टिस कर सकते हैं।

4. English में तो यूँ सारे ही टॉपिक्स महत्वपूर्ण हैं किन्तु कुछ मुख्य टॉपिक हम आपके सामने लाए हैं जो इस प्रकार हैं –

  • Cloze Test
  • Reading Comprehension
  • Spotting Errors
  • Sentence Correction
  • Para Jumbles
  • Double Fillers
  • Idioms and Phrases

Preparation Strategy for Data Analysis & Interpretation –

1.  इस सेक्शन के कुछ प्रमुख टॉपिक इस प्रकार हैं-

  • Wrong & Missing Number Series  
  • Data Interpretation  
  •  Data Sufficiency 
  • Discounts 
  • Averages 
  • Mixtures 
  • Percentages 
  • Profit and Loss
  • Partnerships 
  • Time Work and Distance 
  • Rate of Interest 
  • Probability
  • Permutation and Combination 
  • Differential Equations 

2.  शुरुआत में Average, Ratio and Proportion, Speed, time and Distance, Profit and loss, Time and work जैसे chapters से करें,  इनसे आपका बेस मजबूत होगा और आप इनसे संबंधित DI आसानी से हल कर पाएँगे।  

3. क्वांटटेटिव सेक्शन के लिए, सबसे महत्त्वपूर्ण है कि आप अपने बेसिक्स क्लियर करें और  आप हमारे Mahapack वीडियो कोर्स में भी रजिस्टर कर सकते हैं जिसमें आपको हमारी फैकल्टी द्वारा detailed explanation lectures प्राप्त होंगे। एक बार जब आप बेसिक्स क्लियर कर लेते हैं तो नियमित रूप से प्रश्नों के साथ-साथ मॉक टेस्ट भी अटेम्प्ट कर सकते हैं।

4. Data Analysis & Interpretation के सेक्शन में अधिकतर प्रश्न Mixed DI से आते हैं जिसके लिए आपके Quant का बेसिक क्लियर होना जरूरी है। चूंकि अब अंतिम 8 दिन ही बचे हैं इसलिए हम आपको ये राय नहीं देंगे कि इस वक्त आप कोई नया चैप्टर तैयार करने की कोशिश करें, आपको जो आता है, उन्हीं चैप्टर्स से संबंधित Mixed DI सॉल्व करें। 

Preparation Strategy for General Awareness, Economy and Banking Awareness –

1. परीक्षा का ये पार्ट एक गेम चेंजर साबित हो सकता है। इसके लिए आप पिछले 5-6 महीनों का करंट अफेयर्स अच्छे से रिवाइज़ कर लें।

2. यूट्यूब पर Adda247  की तरफ से #15Day15Classes के अंतर्गत Crack IBPS PO/ Clerk Mains General Awareness का स्पेशल सेशन चलाया जा रहा है। आप वहाँ से भी करंट अफेयर्स को रिवाइज़ कर सकते हैं।

3. अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्होंने करंट अफेयर्स के सेक्शन पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया था तो आप कुछ निम्नलिखित कुछ खास टॉपिक्स को पढ़कर परीक्षा में एक ठीक स्कोर हासिल कर सकते हैं-

  • Index & Ranking
  • GDP Estimates
  • Loan, Amount & Reason
  • Awards
  • Books & Authors
  • Sports and winners
  • Events and Themes
  • Committees and their heads
  • Schemes- Name- Reason- Organisation- Outlay
  • Appointments
  • MoUs
  • Mergers
  • Budget
  • Economic survey

Preparation Strategy for English Language (Essay and Letter Writing) –

1. इस सेक्शन में दो प्रश्न पूछे जाते हैं जिनके लिए आपको पहले से ही तैयारी कर लेनी चाहिए। ये दोनों टॉपिक्स हैं –

  • Letter (150 शब्द)
  • Essay (250 शब्द)

2. इस सेक्शन को हल करने के लिए आपको 30 मिनट का समय दिया जाएगा इसलिए आपको दिए गए टॉपिक के बारे में जानकारी के साथ-साथ टाइपिंग भी करनी आनी चाहिए। जरूरी नहीं है कि आप टाइपिंग में एक्पर्ट ही हों लेकिन आपको पहले ही घर पर 2-3 बार समय-सीमा के अंदर ही प्रैक्टिस करने लेनी चाहिए।

3. निबंध के लिए टॉपिक को चुनने के बाद सबसे पहले ये तय कर लें कि आपको निबंध में किन प्वाइंट्स पर लिखना है। ऐसा करने के लिए आप दी गई रफ़ शीट पर प्वाइंट्स को नोट कर सकते हैं। इसके बाद निबंध को निर्धारित समय सीमा के अंदर ही टाइप करें।

4. इसी निर्धारित समय सीमा के अंदर पत्र को भी टाइप करें। 

5. निबंध के लिए आपको एक निर्धारित पैटर्न पर लिखना होता है – Introduction, Main Body & Conclusion. आपको करंट अफेयर्स पता होने चाहिए जिससे आप एक अच्छे डेटा के साथ अपने निबंध को पूरा कर सकें। कोशिश करें कि Grammatical Mistakes कम से कम हों जिससे आपके अधिक अंक न कटें।

उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपकी तैयारी में आपकी मदद करेगा। अधिक जानकारी के लिए Adda247 के साथ बने रहें। 

Latest Govt Jobs Notifications:

IBPS RRB Clerk Admit Card 2022 Out, Download Link Call Letter_100.1

Last Week Strategy for IBPS RRB Clerk & PO Mains Exam 2022 in Hindi: IBPS RRB क्लर्क & PO मेन्स परीक्षा 2022 के लिए लास्ट वीक स्ट्रेटेजी | Latest Hindi Banking jobs_4.1