SBI PO Mains 2021 Exam Last Minutes Tips: SBI PO मेंस परीक्षा 2021 के लिए लास्ट मिनट टिप्स
SBI PO Mains 2021 Exam Last Minutes Tips: स्टेट बैंक अब 02 जनवरी 2021 को SBI PO मेंस परीक्षा 2021-22 आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है. क्या आप 02 जनवरी 2021 को आयोजित होने जा रही SBI PO मेंस परीक्षा देने वाले है? और क्या आप इस महत्वपूर्ण समय पर SBI PO मेंस परीक्षा के लिए बचे समय में तैयारी के साथ-साथ, कुछ ऐसी टिप्स को सर्च कर रहे है, जिससे आप परीक्षा में अधिकतम स्कोर कर सकें? फिर आप सही जगह पर हैं क्योंकि adda247 आपके लिए लाया है SBI PO मेंस परीक्षा के लिए लास्ट मिनट टिप्स (SBI PO Mains 2021 Exam Last Minutes Tips), जिन्हें परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को फॉलो करना चाहिए क्योंकि ये मेन्स परीक्षा से पहले इन अंतिम दिनों में आपकी तैयारी के लिए बहुत useful होंगे.
SBI PO Mains 2021 Important Guidelines
SBI PO मेंस परीक्षा 2021 के लिए लास्ट मिनट टिप्स (Last Minutes Tips for SBI PO Mains 2021)
- इस अंतिम समय में किसी भी नए विषय को शुरू न करें. यह आपके लिए ठीक नहीं होगा क्योंकि आपको इस समय नए विषय का अभ्यास करने का पर्याप्त समय नहीं मिलेगा।
- उम्मीदवार अक्सर परीक्षा से कुछ दिन पहले मानसिक दबाव महसूस करने लगते हैं, इससे न केवल उनकी तैयारी में दिक्कत आती है बल्कि उनका प्रदर्शन भी खराब हो सकता है. यदि आप किसी भी समय तनाव महसूस करते हैं तो एक छोटा ब्रेक लें या अपने दिमाग को शांत रखें.
- सभी महत्वपूर्ण विषयों और सूत्रों का रिविजन करें. इन महत्वपूर्ण विषयों को रिविजन करने से परीक्षा के दिन आपके प्रयास में वृद्धि होगी.
- सभी विषय के मिश्रित प्रश्नों से अभ्यास करें.
- अपनी speed and accuracy पर काम करें. कम समय में लेकिन सटीकता के साथ महत्वपूर्ण विषयों का अभ्यास करने की कोशिश करें. प्रत्येक सेक्शन को समय से पहले समाप्त करने का प्रयास करें और उन प्रश्नों को रिविजन करने के लिए लास्ट में कुछ मिनट लें, जिसका आपने प्रयास नहीं किया.
- अपनी तैयारी के अंतिम चरण में मॉक टेस्ट से प्रयास करें. यह आपको परीक्षा से पहले इन अंतिम दिनों में कैसे तैयारी करनी चाहिए, इसका आईडिया देगा.
- अपने स्वास्थ्य और खाने-पीने का अच्छे से ध्यान रखें. एक स्वस्थ दिमाग और शरीर किसी भी परीक्षा अथवा और जीवन में सफलता हासिल करने में सफल रहता है.
- सकारात्मक और आत्मविश्वासी रहें. परीक्षा में अधिकतम स्कोर बनाने के लिए आपका आत्मविश्वास महत्वपूर्ण होगा.
- आप यह सुनिश्चित करें कि आपने परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय जरुरी सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को लिया है या नही.
- आज ही एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लें और अपना आईडी प्रूफ और फोटो संभाल कर रखें.
- यह सुनिश्चित करें कि आप परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले अपने SBI PO मेन्स कॉल लैटर में निर्देशित सभी निर्देशों को पढ़ें.
- इसके साथ ही SBI PO मेन्स परीक्षा के विश्लेषण के लिए adda247 पर रजिस्टर करें ताकि हम उम्मीदवारों को परीक्षा की सटीक और समय पर समीक्षा प्रदान कर सकें.
SBI PO मेन्स परीक्षा देने जा रहे हैं? (Appearing for SBI PO Mains Exam? Register With Us For Exam Analysis)
SBI PO Mains Exam Pattern 2021
SBI PO मेन्स परीक्षा विस्तृत परीक्षा पैटर्न नीचे दिया गया है.
S. No. |
Name of Tests(Objective) |
No. of Questions |
Maximum Marks |
Duration |
1 |
Reasoning Ability & Computer Aptitude |
45 |
60 |
60 |
2 |
Data Analysis & Interpretation |
35 |
60 |
45 minutes |
3 |
English Language |
35 |
40 |
40 minutes |
4 |
General/Economy/Banking Awareness |
40 |
40 |
35 minutes |
Total |
155 |
200 |
3 Hours |
ADDA247 की ओर से SBI PO मेंस परीक्षा 2021 के लिए शुभकामनाएं.