Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO मेंस परीक्षा 2021...

IBPS RRB PO मेंस परीक्षा 2021 के लिए लास्ट मिनट टिप्स

IBPS RRB PO मेंस परीक्षा 2021 के लिए लास्ट मिनट टिप्स | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Last Minutes Tips For IBPS RRB PO Mains 2021 Exam

IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा के लिए 30 जनवरी 2021 को परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार को मेन्स 2021 परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ, कुछ ऐसी बातें हैं जिन्हें छात्रों को ध्यान में रखना बहुत जरुरी है, इसलिए, आपकी ज़रूरतों को समझते हुए, हम आपके लिए लाई हैं IBPS RRB PO मेंस परीक्षा 2021 के लिए लास्ट मिनट टिप्स  (last-minute tips for IBPS RRB PO Mains Exam 2021). ये टिप्स उम्मीदवारों को इस अंतिम समय में free mind, good health के साथ-साथ परीक्षा अधिकतम स्कोर करने में मदद कर सकते है.


IBPS RRB PO मेंस परीक्षा 2021 के लिए जरुरी लास्ट मिनट टिप्स  

  • कोई नया विषय न लें: अब जब IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा के लिए सिर्फ दो दिन बचें है तो उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है ऐसे समय में वे किसी भी नए विषय को शुरू करें क्योंकि अब नए विषयों की तैयारी के लिए बहुत समय नहीं बचा है. इसलिए जिन विषयों की तैयारी की उनमें ही ज्यादा से ज्यादा अंक सुनिश्चित करें.
  • तनाव से बचें: उम्मीदवार अक्सर परीक्षा से कुछ दिन पहले मानसिक दबाव महसूस करने लगते हैं, इससे न केवल उनकी तैयारी में दिक्कत आती है बल्कि उनका प्रदर्शन भी खराब हो सकता है. इसलिए हम सलाह देते हैं कि परीक्षा से पहले सभी उम्मीदवारों को इन अंतिम दिनों में किसी भी प्रकार के मानसिक या शारीरिक तनाव से बचने के लिए सुबह जल्दी उठकर कुछ पढ़े या परिवार के समय बिताएं.
  • टेक्नोलॉजी का सहारा न ले: अब परीक्षा की तैयारी करते समय सभी टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल को बंद कर दें और हैंड राइटिंग नोट्स पर फोकस करें. इससे यह सुनिश्चित होगा कि उम्मीदवार विचलित न हो और उनका फोकस परीक्षा पर बना रहे.
  • घर पर रहे, सुरक्षित रहे: वर्तमान में देश में COVID-19 महामारी से बुरी तरह प्रभावित है. इसलिए प्रत्येक उम्मीदवार को सुरक्षित रहने और किसी भी तरह की भीड़-भाड़ से बचने की जरूरत है जिससे COVID-19 का संक्रमण हो सकता है। परीक्षा के लिए उपस्थित होने से पहले उम्मीदवारों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए और अपने घरों में रहना चाहिए.  
  • जितना हो सके मॉक टेस्ट एटेम्पट करें: अब जब परीक्षा शुरू होने में केवल दो दिन बचें है, तो उम्मीदवारों के पास यही समय होता है जब वे अपनी तैयारी की समीक्षा कर सकते है और ऐसा करने का सही तरीका है मॉक टेस्ट से प्रयास करना. आगामी परीक्षा के प्रश्नों के पैटर्न के बारे में जानने के लिए उम्मीदवारों को एक दिन में कम से कम दो मॉक टेस्ट लेने चाहिए.
  • परीक्षा में शामिल होने से पहले किसी भी लास्ट मिनट की परेशानी से बचने के लिए यह सुनिश्चित करें कि आपके पास सभी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट हों.

Also Check,

वों सामान जो आपको साथ ले जाना हैं:

  • मास्क (सभी जगह मास्क पहनना अभी अनिवार्य है)
  • ग्लव्स
  • अपनी ट्रांसपेरेंट पानी की
  • अपना हैंड सैनेटाइज़र (50 ml)
  • एक पेन
  • परीक्षा से संबंधित डाक्यूमेंट्स जैसे Call Letter/Admit Card, ID card in Original, Photocopy of ID Card, आदि
  • साथ ही फोटो लगी आईडी, कॉल लेटर/एडमिट कार्ड फोटोकॉपी की एक कॉपी जरुर ले जाएं. Original ID (फोटोकॉपी के साथ) सत्यापन के लिए रखें. आपके आईडी और कॉल लेटर/एडमिट कार्ड पर नाम एक ही होना चाहिए
  • स्क्राइब उम्मीदवारों के लिए- फोटो लगा हुआ स्क्राइब फॉर्म पूरा भरा एवं साईन किया हुआ

Register With Us For IBPS RRB PO Mains Exam Analysis

Cracker for IBPS RRB PO Mains 2021 | RRB Clerk Mains Complete eBook | Digital IBPS RRB PO eBooks in English by Adda247

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *