Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO Mains 2021 Important Guidelines:...

SBI PO Mains 2021 Important Guidelines: SBI PO मेंस परीक्षा 2021 देने वाले है, Exam हॉल में इन बातों का रखें खास ध्यान

 

SBI PO Mains 2021 Important Guidelines: SBI PO मेंस परीक्षा 2021 देने वाले है, Exam हॉल में इन बातों का रखें खास ध्यान | Latest Hindi Banking jobs_3.1

भारतीय स्टेट बैंक आज 02 जनवरी 2022 को SBI PO मेन्स परीक्षा आयोजित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, और क्या आप 02 जनवरी 2022 को होने वाली SBI PO मेन्स परीक्षा 2021 में शामिल होने जा रहे हैं? यदि हा तो आपको SBI PO मेन्स परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र जाते समय कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान बहुत जरुरी है, ताकि आप अच्छे से अपनी SBI PO मेन्स परीक्षा दे सकें. इस आर्टिकल में, हम आपको उन सभी महत्वपूर्ण बातों की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे जो परीक्षा केंद्र में जाने से पहले आपको ध्यान रखना चाहिए. सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र के लिए घर से निकलने से पहले यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि उनके पास नीचे दी गई सूची में शामिल सभी चीजें हों.


SBI PO Mains Admit Card 2021


SBI PO मेन्स परीक्षा 2021 के लिए Exam Center जाते समय इन बातों का ध्यान रखना है बहुत ज़रूरी

  • मास्क (सभी जगह मास्क पहनना अभी अनिवार्य है)
  • ग्लव्स
  • अपनी ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल
  • अपना हैंड सैनेटाइज़र (50 ml)
  • एक पेन
  • परीक्षा से संबंधित डाक्यूमेंट्स जैसे Call Letter/Admit Card, ID card in Original, Photocopy of ID Card, आदि
  • साथ ही फोटो लगी आईडी, कॉल लेटर/एडमिट कार्ड फोटोकॉपी की एक कॉपी जरुर ले जाएं. Original ID (फोटोकॉपी के साथ) सत्यापन के लिए रखें. आपके आईडी और कॉल लेटर/एडमिट कार्ड पर नाम एक ही होना चाहिए
  • स्क्राइब उम्मीदवारों के लिए- फोटो लगा हुआ स्क्राइब फॉर्म पूरा भरा एवं साईन किया हुआ
उम्मीदवारों को ऊपर दी गई वस्तुओं के अलावा किसी भी अन्य वस्तु को परीक्षा स्थल में ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, और परीक्षा में शामिल होने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है.

SBI PO Mains 2021 Important Guidelines

एसबीआई ने SBI PO मेन्स परीक्षा 2021 के लिए दिशानिर्देशों में कुछ महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं जिनका पालन उम्मीदवारों को करना होगा:

  • अपने किसी भी निजी सामान/सामग्री को किसी के साथ शेयर न करें.
  • उम्मीदवारों को social distancing बनाए रखने होगी, लाइन लगते समय मार्क किए गए स्थानों पर ही खड़े हो और परीक्षा केंद्र के अंदर या बाहर किसी भी तरह के जमावड़े से बचें.
  • सभी उम्मीदवारों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य है.
  • उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप इंस्टाल हो.
  • केवल उन्हीं उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी जिन्हें इस ऐप में सुरक्षित दिखाया गया होगा. आरोग्य सेतु ऐप पर moderate or high-risk status दर्शाने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी

All the candidates need to follow all the rules to take the exam for SBI PO Mains 2021.


यदि आप 02 जनवरी 2022 को होने वाली SBI PO मेन्स परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, तो आपसे अनुरोध हैं कि  आप परीक्षा विश्लेषण के लिए हमारे साथ रजिस्टर करें. आपका मिला फीबैक अगामी बैंकिंग परीक्षाओं में शामिल होने की योजना बना रहे कई छात्रों को मदद मिलेगी. खुद को register करने के लिए बस नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

SBI PO मेन्स परीक्षा देने जा रहे हैं? Exam Analysis के लिए हमारे साथ जुड़ें..



Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *