Latest Hindi Banking jobs   »   Last Minute Tips for SBI PO...

Last Minute Tips for SBI PO 2023 Exam, SBI PO प्रीलिम्स एग्जाम के लिए लास्ट मिनट टिप्स

Last Minute Tips for SBI PO Prelims 2023

भारतीय स्टेट बैंक 1, 4, और 6 नवंबर 2023 को SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 2023 आयोजित करने जा रहा है. क्या आप SBI PO प्रीलिम्स एग्जाम 2023 परीक्षा में शामिल होने वाले है? और क्या आप इस महत्वपूर्ण समय पर SBI PO प्रीलिम्स एग्जाम के लिए बचे समय में तैयारी के साथ-साथ, कुछ ऐसी टिप्स को सर्च कर रहे है, जिससे आप परीक्षा में अधिकतम स्कोर कर सकें? फिर आप एक दम सही जगह पर हैं क्योंकि हम आपके लिए लायें है SBI PO प्रीलिम्स एग्जाम 2023 के लिए लास्ट मिनट टिप्स (SBI PO Prelims 2023 Exam Last Minutes Tips), जो परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों की परीक्षा से पहले बचे इन पलों में उनकी तैयारी के लिए बहुत useful होंगे.

Click Here to Download SBI PO Admit Card 2023

 

Last Minute Tips for SBI PO Prelims 2023

SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 2023 में, उम्मीदवारों को 60 मिनट की समयावधि में 100 प्रश्नों को हल करना होगा. SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 2023 में तीन सेक्शन यानी क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीज़निंग एबिलिटी और इंग्लिश लैंग्वेज से प्रश्न पूछे जाएंगे. उम्मीदवारों को SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित होने से पहले लास्ट मिनट टिप्स को फॉलो करना चाहिए क्योंकि यह उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा और उन्हें तनाव से मुक्त रखेगा. चूँकि अब SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा में बहुत कम समय बचा हैं, इसलिए उम्मीदवारों को किसी कनफूजन से बचने के लिए लास्ट-मिनट टिप्स को देख लेना चाहिए. इसलिए आज इस पोस्ट में, हमने SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण लास्ट मिनट टिप्स लेकर आए है जो आगामी SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 2023 में बैठने वाले उम्मीदवार के लिए फायदेमंद होंगे.

 

  • इस अंतिम समय में किसी भी नए विषय को शुरू न करें. यह आपके लिए ठीक नहीं होगा क्योंकि आपको इस समय नए विषय का अभ्यास करने का पर्याप्त समय नहीं मिलेगा।
  • उम्मीदवार अक्सर परीक्षा से पहले मानसिक दबाव महसूस करने लगते हैं, इससे न केवल उनकी तैयारी में दिक्कत आती है बल्कि उनका प्रदर्शन भी खराब हो सकता है. यदि आप किसी भी समय तनाव महसूस करते हैं तो एक छोटा ब्रेक लें या अपने दिमाग को शांत रखें.
  • सभी महत्वपूर्ण विषयों और सूत्रों का रिविजन करें. इन महत्वपूर्ण विषयों को रिविजन करने से परीक्षा के दिन आपके प्रयास में वृद्धि होगी.
    सभी विषय के मिश्रित प्रश्नों से अभ्यास करें.
  • अपनी speed and accuracy पर काम करें. कम समय में लेकिन सटीकता के साथ महत्वपूर्ण विषयों का अभ्यास करने की कोशिश करें. प्रत्येक सेक्शन को समय से पहले समाप्त करने का प्रयास करें और उन प्रश्नों को रिविजन करने के लिए लास्ट में कुछ मिनट लें, जिसका आपने प्रयास नहीं किया.
  • अपनी तैयारी के अंतिम चरण में मॉक टेस्ट से प्रयास करें. यह आपको परीक्षा से पहले कैसे तैयारी करनी चाहिए, इसका आईडिया देगा.
  • अपने स्वास्थ्य और खाने-पीने का अच्छे से ध्यान रखें. एक स्वस्थ दिमाग और शरीर किसी भी परीक्षा अथवा और जीवन में सफलता हासिल करने में सफल रहता है.
  • सकारात्मक और आत्मविश्वासी रहें. परीक्षा में अधिकतम स्कोर बनाने के लिए आपका आत्मविश्वास महत्वपूर्ण होगा.
  • आप यह सुनिश्चित करें कि आपने परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय जरुरी सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को लिया है या नही.
  • आज ही एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लें और अपना आईडी प्रूफ और फोटो संभाल कर रखें.
  • यह सुनिश्चित करें कि आप परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले अपने SBI PO प्रीलिम्स कॉल लैटर में निर्देशित सभी निर्देशों को पढ़ें.
  • इसके साथ ही SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा के विश्लेषण के लिए adda247 पर रजिस्टर करें ताकि हम उम्मीदवारों को परीक्षा की सटीक और समय पर समीक्षा प्रदान कर सकें.

SBI PO Exam Date 2023 Out – Check Now

Last Minute Tips for SBI PO Prelims 2023 Section-Wise

यहां हमने एसबीआई पीओ प्रीलिम्स 2023 के लिए सेक्शन-वाइज लास्ट-मिनट टिप्स दिए हैं। यदि आप इन लास्ट-मिनट टिप्स का पालन करेंगे तो यह निश्चित रूप से आगामी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे.

Last Minute Tips for Reasoning Ability Section

  • पहले आसान विषयों को हल करने का प्रयास करें जैसे blood relation, inequality, syllogism आदि.
  • आप जितने अधिक सेक्शनल मॉक दे सकते हैं, दें और मॉक का ठीक से विश्लेषण करें.
  • जैसा कि आप सभी ने सुना होगा कहता है कि ‘Practice makes a man perfect यानि अभ्यास ही आदमी को परिपूर्ण बनाता है, इसका तात्पर्य यहाँ भी है, अधिक प्रश्नों और क्विज़ का अभ्यास करने से आपके प्रदर्शन में सुधार होगा और परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त होंगे.
  • Puzzle और seating arrangement जो इस सेक्शन पर हावी है, का अच्छी तरह से अभ्यास किया जाना चाहिए. सभी प्रकार की पहेलियों का प्रयास करें चाहे वह designation based, Flat/floor-based, variable आधारित, आदि हो.
  • पहेली को अंत में हल करने का प्रयास करें चाहे आप इसमें कितने ही अच्छे क्यों न हों.

 

Last Minute Tips for Quantitative Aptitude Section

  • चूंकि अब बहुत कम समय बचा हैं, इसलिए डेटा इंटरप्रिटेशन, सरलीकरण, अनुमान और अंकगणित जैसे सभी अपेक्षित विषयों से प्रश्नों का अभ्यास करें.
  • केसलेट, टेबुलर डीआई, बार ग्राफ डीआई, पाई चार्ट और लाइन ग्राफ डीआई जैसे सभी प्रकार के डीआई का अभ्यास करें.
  • कैलकुलेशन को आसान बनाने के लिए शॉर्टकट ट्रिक्स को अपनाएं.
  • अंकगणित खंड में, लाभ और हानि, प्रतिशत, गति, समय और दूरी, समय और कार्य, आदि को रिविजन करें.
  • अभ्यास करते समय टाइमर रखना सुनिश्चित करें क्योंकि इससे आपको अपनी गति तेज करने में मदद मिलेगी.
  • फ्री क्विज़ दें जो हमारे adda247 ऐप और bankersadda वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

Last Minute Tips for English Language Section

  • While reading the sentence, you must carefully check the grammar.
  • Do not try to attempt a question that is difficult to understand, or the answer to it is not easily traceable in the reading comprehension.
  • if you are good at grammar, attempt Reading Comprehension in the end.
  • Stay calm, be confident and avoid stress and this will surely help you to crack the SBI PO Prelim Exam 2023.

SBI PO Admit Card 2023 Out, SBI PO प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2023 जारी, यहाँ से करें डाउनलोड | Latest Hindi Banking jobs_120.1

SBI PO Admit Card 2023 Out, SBI PO प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2023 जारी, यहाँ से करें डाउनलोड | Latest Hindi Banking jobs_130.1

 

Last Minute Tips for SBI PO 2023 Exam, SBI PO प्रीलिम्स एग्जाम के लिए लास्ट मिनट टिप्स | Latest Hindi Banking jobs_5.1

FAQs

मैं SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा के लिए लास्ट मिनट टिप्स कहाँ देख सकता हूँ?

इस आर्टिकल में SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा के लिए लास्ट मिनट टिप्स दिए गए है जो उन्हें परीक्षा में अच्छा करने में मदद कर सकते हैं.