Latest Hindi Banking jobs   »   Last Minute Tips for SBI Clerk...

Last Minute Tips for SBI Clerk Mains 2018

Last Minute Tips for SBI Clerk Mains 2018 | Latest Hindi Banking jobs_2.1


SBI Clerk mains exam 2018, 5 अगस्त को निर्धारित किया गया है और इसके लिए कुछ ही दिन शेष हैं, उम्मीदवारों इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए आपको अपना सबसे बेहतर प्रदर्शन करके की आवश्यकता है.किसी भी परीक्षा से पहले रिविसन बहुत हे आवश्यक हो जाता है. आपको परीक्षा से पहले सभी चीजों को अच्छी तरह से रिवाइस करना है ताकि आप परीक्षा में और अच्छा प्रदर्शन कर सकें.

किसी भी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आपके पास एक अच्छी रणनीति होनी आवश्यक है. यहाँ हम आपके लिए लायें हैं कुछ टिप्स और ट्रिक्स जो आपको SBI Clerk Mains Exam परीक्षा के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने में सहायता करेंगी. 
  • परीक्षा पैटर्न से अवगत रहें: यह बहुत आवश्यक है की आपको परीक्षा के पैटर्न के बारे में जानकार हो और यह जानकारी हो की प्रत्येक पैटर्न में आपको कितना समय दिया गया है. आपको निर्धारित समय में कुछ निश्चित प्रश्नों का प्रयास करने की रणनीति तैयार करनी होगी. मोक टेस्ट देकर आप परीक्षा के इंटरफ़ेस से अवगत हो सकते हैं जिस से आपको परीक्षा में 2 घंटे और 40 बैठने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
Last Minute Tips for SBI Clerk Mains 2018 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
  • सटीकता के साथ गति पर ध्यान केंद्रित करें: बैंक परीक्षाओं में हाल के पैटर्न से, हम अनुमान लगा सकते हैं कि कटऑफ अप्रत्याशित रूप से ऊंचे जा रहे हैं और किसी को दिए गए निर्धारित समय में सही तरीके से अधिकतम प्रश्नों का प्रयास करने के लिए सटीकता के साथ अपनी गति पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है. 
  • अंग्रेजी भाषा: जब हम SBI के प्रश्नों की बात करते हैं तो अंग्रेजी भाषा के वर्ग को एक कठिन वर्ग माना जाता है. आपको केवल उन प्रश्नों का अभ्यास करना चाहिए जिसमें आप बेहतर हैं तुक्के लगाने से आपको कोई सहायता नहीं होगी. तुक्के मारने से बचे और सटीकता के साथ प्रश्नों का अभ्यास करें
  • तार्किक क्षमता और कंप्यूटर योग्यता: तार्किक क्षमता इस परीक्षा में एक कठिन अनुभाग है. आपको प्रश्नों और पजल का ध्यान से प्रयास करना होगा. इन प्रश्नों को हल करने में समय लगेगा लेकिन यदि आप इन पजल को सही से हल कर लेते हैं तो आप 100% सटीकता के साथ इन प्रश्नों को हल सकते हैं. 
  • संख्यात्मक अभियोग्यता: इस वर्ग में आपको ध्यानपूर्वक प्रश्नों को हल करना होगा. आपको केवल उन प्रश्नों का उत्तर दीजिये जिसमें आप उत्तर को लेकर सुनिश्चित हैं. सटीकता के साथ प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 
  • सामान्य जागरूकता / बैंकिंग जागरूकता / स्थिर जागरूकता: यह अनुभाग आपके चयन में एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यदि आपने इस भाग का अच्छे से अध्यन किया है तो आप आसानी से इस भाग में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं. आपको इस खंड में बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए कम से कम 3-4 महीने के करेंट अफेयर्स  याद करने होंगे. आप ऐसा एक ही दिन में नहीं कर सकते हैं तो ऐसा करने के लिए आपको दैनिक रूप से इन्हें पढना होगा या इनका अध्यन करना होगा.
  • घबराओ मत: परीक्षा के लिए उपस्थित होने से पहले आपके अंदर शान्ति, रचना और आत्मविश्वास होना चाहिए. यहाँ तक की यदि परीक्षा कठिन है तब भी आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, आपको बेहतर सटीकता के साथ जितने हो सकें उतने प्रश्नों का अभ्यास करना है. 

आपको अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोडनी है, और खुद पर विश्वाश रखना है. स्वस्थ भोजन करें, शांत रहें और आत्मविश्वास रखें और आप अपने सभी सपनों को पूरा करेंगे.
Stay calm and confident. Eat healthy and have atleast 8 hours sleep before the exam and perform well.
All the best !!!

You may also like to Read:

Last Minute Tips for SBI PO Mains 2018 Exam
Indian Bank PO Recruitment 2018: Apply Online
Indian Bank Manipal 2018: Frequently Asked Questions (FAQs)

                                 Last Minute Tips for SBI Clerk Mains 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1 Last Minute Tips for SBI Clerk Mains 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

TOPICS: