Latest Hindi Banking jobs   »   RBI office attendant Exam 2021: RBI...

RBI office attendant Exam 2021: RBI ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा के लिए लास्ट मिनट टिप्स (Last Minute tips for RBI office attendant)

 

RBI office attendant Exam 2021: RBI ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा के लिए लास्ट मिनट टिप्स (Last Minute tips for RBI office attendant) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

जैसा कि हम सभी
जानते हैं
कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) आगमी 9 और 10 अप्रैल को RBI ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा 2021 आयोजित करेगा, यानि स्टूडेंट्स के पास परीक्षा में गुड स्कोरिंग करने के लिए अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए अब सिर्फ 4 दिन बचे हैं. ऐसे में अक्सर स्टूडेंट्स के मन सवाल रहता है कि इन लास्ट दिनों में ऐसा क्या करना चाहिए जिससे वे परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा स्कोर कर सकें. स्टूडेंट्स के इन्ही सवालों को जवाब देने और उन्हें परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण टिप्स देने के लिए आज हम लाएं हैं RBI ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण लास्ट मिनट टिप्स. जिन्हें फॉलो कर स्टूडेंट्स खुद को परीक्षा के लिए अच्छे तैयार कर सकेंगे और अपने सिलेक्शन के चांसेस को बढ़ा सकेंगे.

Click Here to Download Your RBI Office Attendant Admit Card


Exam Pattern-

परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है परीक्षा पैटर्न की जानकारी होना, इसीलिए नीचे RBI ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा का पैटर्न दे रहे हैं-

S. No.

Name of the
Test

Number of
Questions

Maximum Marks

Time Duration

1.

Reasoning
Ability

30

30

Composite time
of 90 minutes

2.

General
English

30

30

3.

General
Awareness

30

30

4.

Numerical
Ability

30

30

Total

 

RBI अटेंडेंट के लिए विस्तृत सिलेबस और गत वर्ष की परीक्षा का विश्लेषण – Download Free PDF Now



RBI ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा के लिए लास्ट मिनट टिप्स (Last Minute tips for RBI office attendant)

आइए अब RBI ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण लास्ट मिनट टिप्स (Important Last Minute tips for RBI office attendant) को देखतें, जो परीक्षा में अच्छा स्कोर करने में आपकी मदद करेंगे:-

1. परीक्षा से रिलेटेड सभी नोट्स को एक जगह रखें और रिवाइज करना शुरू कर दें, क्योंकि आप जितनी अच्छी तरह से रिवाइज करेंगे, परीक्षा में उतना ही अच्छा कर पाएँगे।


2. अब जब परीक्षा में लगभग सिर्फ 4 दिन ही बाकी रह गए है, ऐसे में ज्यादा से ज्यादा वक़्त पढ़ाई को दीजिये जिससे आप अपने सपनों की तरफ एक कदम जल्दी से बढ़ा पाएँ.


3. Adda247 ऐप पर उपलब्ध क्विज तथा मॉक सोल्व करें इससे आपकी रोज प्रैक्टिस भी होती रहेगी और आप परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे.


RBI ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा के लिए ऐसे करें सेक्शन-वाइज तैयारी

रीजनिंग एबिलिटी

Click here

English Section 

 Click here

जनरल अवेयरनेस

 Click
here

क्वांट सेक्शन में ऐसे पायें Full Marks 

 Click
here


4. पॉजिटिव रहें और नेगेटिव चीज़ों के बारे न सोचे क्योंकि ऐसी चीज़ें आपकी एनर्जी बर्बाद करते हैं, इसीलिए अपनी एनर्जी को सही जगह यानी पढ़ाई में लगाइये, फिर आपको अपने सपने पूरे करने से कोई नहीं रोक सकता.


5. मॉक तथा क्विज देने के बाद एग्जाम का रिव्यु जरूर देखें क्योंकि इसी से आपको अपने गलतियाँ पता चलेंगी जिनमें आप परीक्षा से पहले सुधार कर सकते हैं.

 

7. सबसे पहले ज्यादा Scoring topics को revise करें और
सबसे बाद
में कम
scoring topics
को. इससे
आपके exam का एक बड़ा
portion cover
हो जाएगा.

 

8.
Reasoning
और Quantitative Aptitude के लिए practice बहुत ज़रूरी है
इसलिए इस इनकी
वक़्त ज़्यादा
से ज़्यादा
practice
करिए।

 

9. इसके आलावा हमारी app पर उपलब्ध topic wise quiz से प्रैक्टिस कर सकते हैं, जिसे हमारे एक्सपर्ट्स द्वारा परीक्षा के अनुसार डिज़ाइन किया गया, जिसकी मदद
से आप
exam
में एक
अच्छा स्कोर
कर सकते
हैं.

 

10. ओर सबसे ज़्यादा ज़रूरी हैंख़ुद पर
विश्वास रखें
और रिजल्ट
की फ़िक्र
किए बिना
exam
की तैयारी
करें

 

हमें उम्मीद है
कि ये आर्टिकल आपकी तैयारी मदद करेंगे, जिससे आप परीक्षा में अच्छा स्कोर करने में सफल होंगे.


adda247 की पूरी टीम की ओर से सभी स्टूडेंट्स को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं

adda247


RBI office attendant Exam 2021: RBI ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा के लिए लास्ट मिनट टिप्स (Last Minute tips for RBI office attendant) | Latest Hindi Banking jobs_5.1