Latest Hindi Banking jobs   »   RBI ग्रेड B परीक्षा के लिए...

RBI ग्रेड B परीक्षा के लिए लास्ट मिनट टिप्स (Last-Minute Tips for RBI Grade B Exam 2021)

RBI ग्रेड B परीक्षा के लिए लास्ट मिनट टिप्स (Last-Minute Tips for RBI Grade B Exam 2021) | Latest Hindi Banking jobs_3.1


भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कुल 322 RBI अधिकारियों (RBI Officer) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। ग्रेड B परीक्षा का चरण- I, 6 मार्च 2021 को आयोजित किया जाएगा. इस भर्ती को तीन चरण यानि चरण- I, चरण- II और इंटरव्यू राउंड में आयोजित किया जाएगा. अब जब चरण- I की परीक्षा के लिए सिर्फ 5 दिन बचे हैं, ऐसे में कुछ बातें है जिन्हें स्टूडेंट्स को अंतिम दिनों में ध्यान रखना जरुरी. इसलिए आज इस आर्टिकल हम आपके लिए लेकर आयें हैं RBI ग्रेड B परीक्षा के लिए लास्ट मिनट टिप्स (Last-Minute Tips for RBI Grade B Exam 2021).



RBI ग्रेड B परीक्षा के लिए लास्ट मिनट टिप्स (Last-Minute Tips for RBI Grade B Exam 2021)

  • हर एक टॉपिक का अच्छी तरह से रिवीजन करें, ताकि आप परीक्षा के दौरान सिलेबस को आसानी से याद कर सकें.
  • इस समय को भी नया विषय शुरू न करें, यह आपके मन में डाउट और परेशानी पैदा कर सकता हैं.
  • रेगुलरली कम से कम दो मॉक टेस्ट का प्रयास करें, यह आपको सटीकता के साथ गति देगा.
  • मॉक टेस्ट देने के बाद, अपने Performance का विश्लेषण करना बहुत महत्वपूर्ण है. ताकि आपको पता चल सकें कि आपने कितने प्रयास सही किए हैं, कितने प्रयास गलत हैं.
  • विश्लेषण के बाद अपने वीक-एरियाज पर काम करें और उन्हें स्ट्रोंग एरिया में बदलने की कोशिश करें
  • रोजाना मैडिटेशन करें और अपनी सेहत का ध्यान रखें.
  • निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आवश्यक दस्तावेजों को अपने साथ रखें.
  • परीक्षा से एक दिन पहले अच्छी नींद लें.
  • परीक्षा के दौरान, किसी पर ज्यादा समय न लगायें, इससे आपके आगे के प्रश्नों की गति कम हो जाती है.
  • उत्तरों को guess करने से बचे, क्योंकि यह आपके नेगेटिव मार्किंग की तरफ ले जाएगा.
  • confident रहें और नर्वस न हो.

सभी स्टूडेंट्स को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं. Adda 247 के साथ प्रैक्टिस करते रहें और अपने सिलेक्शन की संभावनाएं को बढाएं.

RBI ग्रेड B परीक्षा के लिए लास्ट मिनट टिप्स (Last-Minute Tips for RBI Grade B Exam 2021) | Latest Hindi Banking jobs_4.1