भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कुल 322 RBI अधिकारियों (RBI Officer) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। ग्रेड B परीक्षा का चरण- I, 6 मार्च 2021 को आयोजित किया जाएगा. इस भर्ती को तीन चरण यानि चरण- I, चरण- II और इंटरव्यू राउंड में आयोजित किया जाएगा. अब जब चरण- I की परीक्षा के लिए सिर्फ 5 दिन बचे हैं, ऐसे में कुछ बातें है जिन्हें स्टूडेंट्स को अंतिम दिनों में ध्यान रखना जरुरी. इसलिए आज इस आर्टिकल हम आपके लिए लेकर आयें हैं RBI ग्रेड B परीक्षा के लिए लास्ट मिनट टिप्स (Last-Minute Tips for RBI Grade B Exam 2021).
RBI ग्रेड B परीक्षा के लिए लास्ट मिनट टिप्स (Last-Minute Tips for RBI Grade B Exam 2021)
- हर एक टॉपिक का अच्छी तरह से रिवीजन करें, ताकि आप परीक्षा के दौरान सिलेबस को आसानी से याद कर सकें.
 - इस समय को भी नया विषय शुरू न करें, यह आपके मन में डाउट और परेशानी पैदा कर सकता हैं.
 - रेगुलरली कम से कम दो मॉक टेस्ट का प्रयास करें, यह आपको सटीकता के साथ गति देगा.
 - मॉक टेस्ट देने के बाद, अपने Performance का विश्लेषण करना बहुत महत्वपूर्ण है. ताकि आपको पता चल सकें कि आपने कितने प्रयास सही किए हैं, कितने प्रयास गलत हैं.
 - विश्लेषण के बाद अपने वीक-एरियाज पर काम करें और उन्हें स्ट्रोंग एरिया में बदलने की कोशिश करें
 - रोजाना मैडिटेशन करें और अपनी सेहत का ध्यान रखें.
 - निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आवश्यक दस्तावेजों को अपने साथ रखें.
 - परीक्षा से एक दिन पहले अच्छी नींद लें.
 - परीक्षा के दौरान, किसी पर ज्यादा समय न लगायें, इससे आपके आगे के प्रश्नों की गति कम हो जाती है.
 - उत्तरों को guess करने से बचे, क्योंकि यह आपके नेगेटिव मार्किंग की तरफ ले जाएगा.
 - confident रहें और नर्वस न हो.
 
सभी स्टूडेंट्स को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं. Adda 247 के साथ प्रैक्टिस करते रहें और अपने सिलेक्शन की संभावनाएं को बढाएं.

																	
          SBI PO प्रीलिम्स लास्ट मिनट टिप्स, एग्जा...
        
          Last Minute Tips for IBPS PO Mains Exam ...
        

