Latest Hindi Banking jobs   »   Last Minute Tips for OICL AO...

Last Minute Tips for OICL AO Mains 2017

Last-Minute-Tips-For-RBI-Grade-B-Phase-II-2017
OICL AO परीक्षा के लिए समय आ गया है. कल OICL AO परीक्षा है और जब आपकी मेहनत और समर्पण फल लाएगी. यह लेख आखिरी मिनट की युक्तियों से संबंधित है जो आपको चीजों को आसान करने में मदद करेगा. 24 घंटे के भीतर कई उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. बैंकों में नौकरी हासिल करने के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने या तोड़ने के लिए आपको प्रत्येक प्रश्न के विकल्प के बारे में सावधानी बरतनी चाहिए. यदि आपको कोई कठिन प्रश्न मिलता है तो डरें नही ठंडे दिमाग के साथ उसका सामना करें.

ये कुछ सामान्य निर्देश हैं जिनका पालन करना आपको जरूरी है, आपको कल ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है.

1. आज अपना परिक्षण कीजिये
इससे आपको आपकी परीक्षा रणनीति में बहुत आवश्यक परिष्करण स्पर्श जोड़ने में बहुत मदद मिल सकती है. वास्तविक परीक्षा से पूर्व एक मोक टेस्ट दीजिये और इस बारे में विचार कीजिये की आप किस विषय को पहले करेंगे. 

2. अनावश्यक तनाव से बचने के लिए, अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को लेकर जाएँ. 
यह बिंदु हमारी चेक सूची में पीछे नहीं रह सकता क्योंकि यह सबसे ज्यादा ध्यान रखने योग्य बात है. अपने प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट निकालिए और उसपर दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढिये.
3. परीक्षा के लिए एक बेहतर रणनीति अपनाए.
सबसे पहले उन प्रश्नों को हल कीजिये जिन्हें आप आसानी से हल कर सकते हैं उससे आपका आत्मविश्वाश बढेगा, फिर उन प्रश्नों को हल कीजिये जिनमें आपको थोड़ा संदेह हा और जिन्हें आप थोड़ी अधिक मेहनत से हल कर सकते हैं.
4. प्रश्नों का चयन करते समय सतर्क रहें.
आपका हर चुनाव आपके अंकों में बदलाव ला सकता है और यह सकारात्मक भी हो सकता है और नकारात्मक भी तो सतर्क होकर प्रश्नों का चयन करें. केवल उन्ही प्रश्नों का चयन करें जिसमे आपको पूरा भरोसा है की वह प्रश्न अवश्य सही होगा.
5. प्रश्नों को अपने अहंकार पर ना आने दें
यदि आप किसी प्रश्न को हल करने में असमर्थ हैं तो उसे छोड़ दें यह सोचकर उसमे समय नष्ट ना करें की आपको यह प्रश्न करना है और इस प्रश्न को छोड़ने से आपकी कोई बेज्जती होगी ऐसा नहीं है उस प्रश्न को छोड़कर आप दूसरे प्रश्न को हल करने का प्रयास करें इस परीक्षा में एक एक मिनट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
6. समझादारी दिखाएँ और निर्देशों को ध्यान से पढ़ने के लिए कुछ अतिरिक्त सेकंड बचाएं.
तेजी से प्रश्नों को हल करना और समझदारी से प्रश्नों का चयन करना अच्छा है. निर्देश भी बहुत महत्वपूर्ण है और आपको निर्देशों को सही से पढना होगा. क्या होगा यदि आपकी तैयार की हुई चीज किसी अन्य तरीके से पूची जाए तो इस प्रकार की परिस्तिथि से बाहर निकलने के लिए आप निर्देश अच्छे से पढ़िए.
7. आसन प्रश्नों को न छोड़े; और उन्हें थोड़ा ध्यान से हल करें.
सरल या आसान स्तर के प्रश्न एसबीआई पीओ मेन में आपका उद्धारकर्ता हो सकते हैं, इसलिए सिर्फ मुश्किल प्रश्नों में तल्लीन न हो. निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और अपने स्कोरिंग बैग में अधिक अंक प्राप्त करने के लिए सरल या आसान स्तर के प्रश्नों का प्रयास करें.
8. ‘मूर्ख गलतियों’ से बचें इनका भुगतान आपको एक वर्ष से करना होगा.
आप सभी सबसे अधिक मांग वाले बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में  प्रोबेशरीरी ऑफिसर बनने की इच्छा कर रहे हैं. तो कल मूर्खतापूर्ण गलतियां करने से बचें. सावधानी से प्रश्न को पढ़ें, निर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और नाकारात्मक अंकन से बचें.
9. अपने दिमाग से OICL AO Mains 2017’ के कट ऑफ के ख्याल को निकाल दें.
यदि परीक्षा आसान है या कठिन है तो वह सभी के लिए समान होगी, कल कट ऑफ के बारे में ना सोचे. पहले परीक्षा पर और अच्छे अंक प्राप्त करने पर ध्यान दीजिये और प्रश्नों को परीक्षा के कठिनाई स्तर के अनुसार प्रयास कीजिये. बाकी सब अपने आप ही सही हो जाएगा. तो अधिक ना सोचे और अपनई एकाग्रता को भंग न होने दे.

कल आपका आत्मविश्वाश आपको सफलता की ओर ले जाएगा. कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस कठिनाई स्तर का सामना करेंगे शांत रहें और अपने आप पर भरोषा रखें. एक शांत दिमाग के साथ आप परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. यदि आपको अपने ऊपर भरोषा है तो कोई भी चीज आपको रोक नहीं सकती.

हमारी ओर से आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं.

Last Minute Tips for OICL AO Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1   Last Minute Tips for OICL AO Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.


Print Friendly and PDF