प्रिय पाठको,
कल आप IBPS RRB स्केल- I की प्रीलिम्स परीक्षा में भाग लेंगे और यह वह समय है जब आप अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने, संशोधन करने और अपने को शांत रखने का समय है. आपके मन में परीक्षा को लेकर बहुत से प्रश्न उठ रहे होंगे… पर यह ध्यान रखिये कि आपने अपनी ओर से पूरी तैयारी कर के अपना बेस्ट दें रहे है. अब बस आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्री परीक्षा के लिए आवश्यक और सबसे महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखें और यहां आपकी सहायता के लिए हम परीक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझावों पर चर्चा करेंगे. IBPS RRB अधिकारी स्केल- I प्रारंभिक परीक्षा 2017-18 के लिए अंतिम मिनट टिप्स के लिए पढ़ते रहे.
1. अपने द्वारा बनाई गयी योजना का ही अनुसरण करें.
प्रत्येक व्यक्ति का अपना अलग मजबूत और कमजोर पक्ष होता है और आपको स्वयं ही उनको पहचानना होता है और उसी के अनुसार ही आपको अपनी तैयारी की योजना का निर्माण करना चाहिए और उसी का अनुसरण करना चाहिए. आपको दूसरो को देख कर अपनी नीति का निर्धारण नहीं करना चाहिए, आपको स्मार्ट तरीके से सोचना चाहिए कि कम समय में अधिक से अधिक अंक कैसे प्राप्त किया जा सकता है. IBPS RRB PO की प्रारंभिक परीक्षा में 2 भाग है क्वांट और रीजनिंग जिसमे 40 प्रश्न होंगे और प्रत्येक भाग को हल करने के किये आपके पास 45 मिनट का समय होगा जहाँ आपको दोनों भागो के लिए आपको समय स्वयं ही निर्धारित करना है. आपको निरंतर ही प्रैक्टिस सेट देना चाहिए और अपने प्रदर्शन के आधार पर ही आपको परीक्षा के लिए रणनीति निर्धारित करनी चाहिए. आपको IBPS RRB PO Prelims 2017-18 के लिए अनुभाग के अनुसार अपनी रणनीति निर्धारित करनी चाहिए.
2. निरंतर अभ्यास करें ताकि असली परीक्षा के समय आप तैयार हो
यह सबसे महत्वपूर्ण बिंदु है. किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण तथ्य है और इसी के माध्यम से आप अपनी तैयारी को नए आयाम दे सकते है. आज एक मोक टेस्ट दें और अपने कौशल का परिक्षण करें और समय और विषय के अनुसार प्रबंधन करें. अपने परिक्षण का मंथन करना बेहद आवश्यक है क्योकि इससे आपके कमजोर विषयों के बारे में पता चलता है और उसे मजबूत करने के प्रेरणा भी. आप Adda247’s Test for IBPS RRB PO 2017 के साथ अपनी तैयारी का परिक्षण कर सकते है.
3. अनावश्यक चिंता से बचने के लिए अपने आप को सभी जरूरी दस्तावेजो के साथ अभी से तैयार रखे .
छात्र हमेशा इन सब के प्रति ध्यान नहीं देते और अंत में अनावश्यक ही इन सभी की चिंता से ग्रसित हो जाते है. इससे अच्छा है कि आप सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजो जैसे एडमिट कार्ड,ID proof, अपने पास रखे और सभी निर्देशों को सावधानी पूर्वक पढ़े.
4. प्रश्नो को दो बार पढने का प्रयास करें .
पहले प्रयास में सरल प्रश्नों को हल करने का प्रयास करे. यह आपके विश्वास में बढ़ोतरी करेगा और तनाव से बचायेगा. सरल प्रश्नों के बाद कठिन प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें जो तोडा सा प्रयास करने से आप हल कर सकते है.
5. प्रश्नों को हल करने और छोड़ने के प्रति सतर्क रहें.
आपका कोई भी निर्णय आपका भविष्य निर्धारित कर सकता है इसलिए अपने निर्णयों के प्रति सतर्क रहें. कौन सा प्रश्न हल करना है और कौन सा प्रश्न छोड़ना है इसके प्रति सतर्क रहें क्योकि कहीं न कहीं यह आपका भविष्य निर्धारित कर सकता है. किसी भी प्रश्न को अधिक समय न दें क्योकि यदि वह आप से हल नहीं हो रहा तो वह किसी से भी हल नहीं होगा.
6. किसी भी प्रश्न को हल करने के प्रति जुझारू न हो
यह हो सकता है कि किसी प्रश्न को देख कर आपको ऐसा लगे कि आप उसे हल करने का कांसेप्ट जानते है परन्तु वह प्रश्न हल होने में आपका काफी समय लेता हो तो ऐसी स्थिति में आपको सचेत होना चाहिए क्योकि ऐसे में समय बहुत महत्वपूर्ण है, यदि आप एक ही प्रश्न को हल करने में सारा समय बिता देंगे तो अन्य प्रश्न कब हल करेंगे, इसके लिए आपको अपने आप पर संयम रखना चाहिए! इस परीक्षा में 80 प्रश्न है जिसके लिए आपको 45 मिनट मिलेगा आपको ही निर्धारित करना होगा कि आप कैसे चयन करेंगें.
7. परीक्षा निर्देशों को पढने के लिए कुछ समय जरुर संरक्षित करें.
यह अच्छा है कि आप तेज गति से 45 मिनट में 80 प्रश्न हल करना चाहता है और यह भी सच है कि आपके पास कम समय है परन्तु इस कम समय में कुछ क्षण परीक्षा निर्देशों को पढने के लिए जरूर रखे. यह बहुत ज्यादा आवश्यक है आपको ज्ञात होना चाहिए की आपको हल क्या करना है, बीते वर्षो में हमने बहुत से ऐसे मामले देखे है जिसमे छात्र निर्देशों को नहीं पढता और ठीक होता हुआ प्रश्न भी गलत कर आता है.
8. प्रत्येक भाग के लिए उचित समय का विभाजन करें
आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि दोनों भागो में आप उचित मात्रा में प्रश्नों को हल करें क्योकि अनुभागीय कट-ऑफ को ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है. इसलिए IBPS RRB PO प्रारंभिक परीक्षा में 20 मिनट रीजनिंग और 25 मिनट क्वांट के लिए रखे, यह आपके समय प्रबंधन का मूल मंत्र है.
9. सरल प्रश्नों को हल करते समय आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है.
सरल प्रश्न आपके RRB PO प्रारंभिक परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने में सहायता कर सकते है, इसलिए कठिन प्रश्नों की हल करने में फ़स मत जाइये, सरल प्रश्न पर अधिक ध्यान केन्द्रित कीजिये. निर्देशों को सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और सरल प्रश्नों को अधिक से अधिक हल करने का प्रयास करें.
10. सिल्ली मिस्टेक करने से बचे, यह आपको पूरा साल ख़राब कर सकती है.
आप प्रोबेशनरी ऑफिसर होने के इस अवसर को खो सकते है. इसलिए छोटी छोटी गलतियाँ करने से बचे. प्रश्नों को सावधानीपूर्वक हल करने और फिर विश्लेषण करें, प्रश्न में अपनी तरफ से अनुमान लगाने का प्रयास न करे, प्रश्न के निर्देशों को पढ़े और हल करें.
11. अपने मन से IBPS RRB PO प्रारंभिक परीक्षा के कट-ऑफ के बारे में मत सोचें.
यदि परीक्षा सरल होती है तो वह सभी के लिए सरल होगी और यदि कठिन होती है तो वह भी सभी के लिए होगी. इस समय कट-ऑफ से ज्यादा आपको अपने अभ्यास में ध्यान केन्द्रित करना चाहिए. पहले परीक्षा में उचित संख्या में प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें. बाकि के बारे में परीक्षा के बाद सोचे. और अपने आप को शांत रखे और अधिक से अधिक परीक्षा पर ध्यान दें.
12. अपने आप को शांत रखे और विश्वास रखे.
आपका अपने पर विश्वास ही आपको सफलता प्राप्त करवा सकता है. कोई भी कठिन स्तर आपके आत्म-विश्वास के आगे नहीं टिक सकत. इसलिए अपने आप पर विश्वास रखे और अपने आप को शांत रखे, इसलिए अच्छी नींद ले, तनाव मुक्त रहे. यदि आप मन में सोच ले कि ” मैं कर सकता हूँ” तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको फ़ैल नहीं कर सकती.
You may also like to Read:
- Fresh Vacancies and Upcoming Banking Exam
- How To Start IBPS Preparation Based On Latest SBI Pattern
- Changes In IBPS PO 2017 – New Pattern of Questions!
- IBPS RRB Salary, Job Profile & Growth|IBPS RRB PO & Clerk
- Recruitment of Assistant and Assistant Managers in LIC Housing Finance