Latest Hindi Banking jobs   »   इंटरव्यू में जाने से पहले रखें...

इंटरव्यू में जाने से पहले रखें इन बातों को ध्यान (How to Prepare SBI CBO, RRB PO and Other Government Job Interview)

 इंटरव्यू में जाने से पहले रखें इन बातों को ध्यान (How to Prepare SBI CBO, RRB PO and Other Government Job Interview) | Latest Hindi Banking jobs_3.1Important Tips for Preparation of SBI CBO, RRB PO and Other Government Job Interview:

हम सभी जानते है कि सफलता, पहले से की गई तैयारी पर निर्भर है, इसलिए रेगुलर प्रैक्टिस करना सभी छात्रों के लिए बहुत जरुरी है. अब जब SBI CBO और IBPS RRB PO मेंस और साथ ही अन्य बैंकिंग परीक्षाओं के रिजल्ट जारी हो चुके हैं और परीक्षा की Next Stage Interview यानी साक्षात्कार होगी, तो इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए लायें है कुछ सबसे महत्वपूर्ण Job Interview Tips, जिन्हें हमने अपने उन स्टूडेंट्स की मदद से तैयार किया है, जिन्होंने विभिन्न बैंकिंग परीक्षाओं के इंटरव्यू दिए हैं और आज वो किसी न किसी बैंकिंग जॉब्स में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।

SBI CBO Interview Call Letter 2021: डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक

बैंकिंग या किसी भी सरकारी नौकरी के इंटरव्यू की तैयारी के दौरान इन बातों का रखें ध्यान (Tips to remember while appearing for the government job interview )-

  1. रिसर्च- हाल ही में बैंकिंग क्षेत्र में हुए महत्वपूर्ण बदलावों पर अच्छे से रिसर्च करें और करंट न्यूज़ में जिन विषयों पर न्यूज़ ज़्यादा आ रही है, उन पर ध्यान भी फोकस करें. पैनल में शामिल अधिकारी आपके Present of Mind का पता लगाने की कोशिश करेंगे कि आप अपने आसपास की social condition के बारे कितना जानते हैं.
  2. कपड़ो का सिलेक्शन- वैसे तो आपका पहनावा सबकुछ नहीं है और इंटरव्यू में स्कोर आपके ओवरआल इंटरव्यू के आधार पर ही दिए जाते है, फिर भी इंटरव्यू के दिन पहने जाने वाले कपड़े आरामदायक (comfortable) और फॉर्मल हो तो बेहतर है क्योंकि इंटरव्यू पैनल के अधिकारी इससे आपकी पर्सनालिटी का आईडिया लगा सकते है.
  3. इंटरव्यू देने समय से पहुंचे- कोशिश करें कि इंटरव्यू सेंटर पर निर्धारित समय से 1 घंटे पहले ही पहुँच जाएँ जिससे आपको Documents Verification के लिए पर्याप्त समय मिल जाए. ज़ल्दी पहुँचने से आपको वहाँ के माहौल में ढलने का वक़्त भी मिल जाएगा जिससे आप इंटरव्यू के दौरान नर्वस नहीं होंगे.

  4. संयम रखें- कोशिश करें कि आप सभी सवालों का जवाब संयम और सिंपल सी मुस्कान के साथ दें और eye कॉन्टैक्ट बनाए रखें. इंटरव्यू के वक़्त आप जितनी सरलता से सवालों का जवाब देंगे, आपका प्रभाव (impression) उतना ही अच्छा पड़ेगा.
  5. पॉजिटिव रहे-  इंटरव्यू देते समय किसी ओर चीज के बारे में न सोचे. ख़ुद पर विश्वास रखें और मन में कोई डाउट न रखें साथ ही इंटरव्यू में पूछे गए सवालों का Confident के साथ जवाब दें.
  6. न कहने में हिचके नहीं – यदि आपको पूछे गए किसी सवाल का जवाब न आता हो तो घबराने की ज़रूरत नहीं है. चेहरे पर हल्की सी मुस्कान के साथ सरलता से कहे कि इस सवाल के बारे में मुझे जानकारी नही है. क्योंकि इंटरव्यू पैनल के अधिकारी आपकी इस क्षमता को चेक करना चाहते हैं कि आप अपने खिलाफ़ किसी ग़लत परिस्थिति को किस प्रकार संभालते हैं. क्योंकि कोई भी परफेक्ट नहीं होता और हर चीज की जानकारी किसी के पास होना नामुमकिन है, इस लिए बस ख़ुद पर भरोसा रखें.
  7. दस्तावेज (Documents)- इंटरव्यू के लिए घर से निकलने से पहले ही अपने सारे डॉक्यूमेंट्स को दोबारा चैक कर लें और इन्हें क्रमानुसार रख ले, ताकि आपसे कोई भी जरुरी दस्तावेज मांगे जाने पर उससे ढूँढना न पड़े.
  8. जवाबों की तैयारी- इंटरव्यू देने से पहले घर पर ही इंटरव्यू की प्रैक्टिस कर लें ताकि आप इंटरव्यू देने के लिए तैयार रहे और आप नर्वस न हों. इंटरव्यू की प्रैक्टिस के लिए आप हमारे Youtube Channel पर उपलब्ध वीडियो को भी देख सकते हैं, जहां अनुभवी बैंकर्स द्वारा इंटरव्यू की तैयारी के बारे में बताया जाता है.
हम उम्मीद करते हैं कि आप इन पॉइंट्स को ध्यान में रखते हुए अपने इंटरव्यू की तैयारी करेंगे और इंटरव्यू में सफलता हासिल करेंगे.
आपके इंटरव्यू के लिए adda247 की ओर से ढेर सारी शुभकामनायें!

इंटरव्यू में जाने से पहले रखें इन बातों को ध्यान (How to Prepare SBI CBO, RRB PO and Other Government Job Interview) | Latest Hindi Banking jobs_4.1