Latest Hindi Banking jobs   »   JK Bank Apprentice Syllabus 2024

JK Bank Apprentice Syllabus 2024: JK बैंक अप्रेंटिस सिलेबस 2024 और परीक्षा पैटर्न, देखें एग्जाम में किन टॉपिक से आएँगे प्रश्न

जम्मू और कश्मीर बैंक ने जेके बैंक अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया है। 24 दिसंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक आवेदन प्रक्रिया चल रही है। उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस और पैटर्न की पूरी जानकारी होनी चाहिए. यह सिलेबस उम्मीदवारों को फोकस करने वाले विषयों के बारे में बताएगा, जबकि परीक्षा पैटर्न प्रश्न प्रारूप और मार्किंग स्कीम की जानकारी देगा। सही रणनीति के साथ तैयारी करने से सफलता के अवसर बढ़ेंगे।

JK Bank Apprentice Syllabus 2024

जेके बैंक अप्रेंटिस सिलेबस 2024 में मुख्यतः रीजनिंग एबिलिटी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज, और जनरल अवेयरनेस (विशेष रूप से बैंकिंग उद्योग पर ध्यान केंद्रित) शामिल हैं। इन वर्गों को उम्मीदवारों की समस्या-समाधान क्षमता, संख्यात्मक योग्यता और वर्तमान घटनाओं की समझ का परीक्षण करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसके अतिरिक्त, स्थानीय जागरूकता और सामान्य ज्ञान पर विशेष जोर दिया गया है। इन विषयों की व्यवस्थित तैयारी उम्मीदवारों को आगामी परीक्षा में सफलता दिलाने में मदद करेगी.

जेके बैंक अप्रेंटिस परीक्षा पैटर्न 2024

जेके बैंक अप्रेंटिस परीक्षा में दो मुख्य खंड होते हैं:

  1. रीजनिंग एबिलिटी और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
  2. जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश कंप्रीहेंशन

परीक्षा के मुख्य बिंदु:

  • प्रत्येक खंड में 50 प्रश्न होते हैं, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है।
  • कुल 100 अंकों की परीक्षा होती है।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 (0.25) अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
JK Bank Apprentice Exam Pattern
सेक्शन प्रश्नों की संख्या अंक अवधि
रीजनिंग एबिलिटी और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड 50 50 30 मिनट
जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश कंप्रीहेंशन 50 50 30 मिनट
कुल 100 100 60 मिनट

JK Bank Apprentice Syllabus 2024: JK बैंक अप्रेंटिस सिलेबस 2024 और परीक्षा पैटर्न, देखें एग्जाम में किन टॉपिक से आएँगे प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_3.1

JK Bank Apprentice Syllabus 2024: Section-Wise

J&K ऑनलाइन लिखित परीक्षा में 2 सेक्शन होते हैं, तर्क क्षमता और मात्रात्मक योग्यता और सामान्य जागरूकता और अंग्रेजी समझ. उम्मीदवारों को विस्तृत जेके अपरेंटिस सिलेबस 2024 अनुभाग-वार जांचना चाहिए, जिसकी चर्चा नीचे दिए गए अनुभाग में की गई है.

Section I: रीजनिंग एबिलिटी और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड

नीचे दिए गए अनुभाग में तर्क क्षमता और मात्रात्मक योग्यता विषयों पर चर्चा की गई है, जिनकी तैयारी उम्मीदवार को ऑनलाइन परीक्षा के लिए करनी होती है-

Reasoning Ability & Quantitative Aptitude
Reasoning Ability Quantitative Aptitude
Puzzles  Simplification & Approximation
Seating Arrangement Number Series
Direction-Distance Data Interpretation
Inequality Percentage
Data Sufficiency Number System and HCF and LCM
Statement and Assumptions Average
Blood Relation Age
Coding-Decoding Partnership
Input-Output Mixture and Alligation
Syllogism Simple Interest, Compound Interest
Analogy Profit & Loss and Discount
Series Completion Time and Work
Assertion & Reason Pipe and Cistern
Paper Folding Time Distance
Paper Cutting Boat and Stream
Water Images Ratio & Proportion
Mirror Images Problems On Trains
Alpha Numeric Series Probability
Cubes and Dice Quadratic Equation

Section II: जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश कंप्रीहेंशन

सामान्य जागरूकता और अंग्रेजी समझ अनुभाग में तर्क क्षमता और मात्रात्मक योग्यता के समान ही वेटेज है। दिए गए अनुभागों से ऑनलाइन परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को जिन विषयों की तैयारी करनी है, उनका उल्लेख नीचे किया गया है-

General Awareness & English Comprehension
General Awareness English Comprehension
Current Affairs Comprehension
International Current Affairs Error Detection
Economy Synonyms & Antonyms
Financial Awareness Cloze Test
Ranks and Reports Active & Passive Voice
Science News Vocabulary
Static Awareness Sentence Rearrangement
State Current Affairs Vocabulary
Banking Awareness Idioms & Phrases
Sports News One word Substitution
Govt. Schemes/ Apps
Defence News
Obituaries
JK Bank Apprentice Syllabus 2024: JK बैंक अप्रेंटिस सिलेबस 2024 और परीक्षा पैटर्न, देखें एग्जाम में किन टॉपिक से आएँगे प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_4.1

FAQs

जेके बैंक अपरेंटिस 2024 के लिए सिलेबस क्या है?

जेके बैंक अपरेंटिस 2024 के सिलेबस में रीजनिंग एबिलिटी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल अवेयरनेस और अंग्रेजी भाषा शामिल हैं.

क्या जेके बैंक अपरेंटिस 2024 परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है?

हां, जेके बैंक अपरेंटिस 2024 परीक्षा में गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग है।