Latest Hindi Banking jobs   »   Seminar for JAIIB 2021: नए बैंकरों...

Seminar for JAIIB 2021: नए बैंकरों के लिए JAIIB पर एक कम्पलीट गाइड (Complete Guide to JAIIB for new Joinees)

Seminar for JAIIB 2021: नए बैंकरों के लिए JAIIB पर एक कम्पलीट गाइड (Complete Guide to JAIIB for new Joinees) | Latest Hindi Banking jobs_2.1


 

JAIIB
2021-22:
जूनियर ऐसोसिएट ऑफ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स ने IIBF को प्रशासित किया है। JAIIB के द्वारा वर्ष में दो
बार परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमें सिर्फ बैंकिंग और वित्त उद्योग में काम करने
वाले व्यक्ति ही भाग ले सकते हैं।
JAIIB परीक्षा मुख्यतः मई
तथा नवंबर महीने में आयोजित की जाती है।
Adda247 सभी
उम्मीदवार बैंकरों के लिए एक सेमिनार लाया है जिसका विषय
“Complete
Guide for JAIIB Exam” है। इस सेमिनार में हमारी विशेषज्ञ टीम
उम्मीदवारों के मार्गदर्शन करेगी कि कैसे वे अपने पहले प्रयास में परीक्षा क्लियर कर
सकते हैं।


JAIIB Seminar: Complete Guide to JAIIB For new Joinees 


JAIIB सेमिनार बैंक पीओ तथा क्लर्क के पदों पर नये भर्ती बैंकर्स के लिए आयोजित
की जा रही है जिन्होंने हाल ही में
SBI Clerk, SBI PO, IBPS Clerk, IBPS
PO, RBI, IBPS RRB तथा अन्य बैंकिंग परीक्षाएँ पास की हैं। Adda247 द्वारा आयोजित ये सेमिनार तीन दिन तक चलेगा जिसमें JAIIB 2020 पास करने वाले विशेषज्ञ आएँगे। सेमिनार का पूरा कार्यक्रम निम्नलिखित
है-

 

Date

Time

Topic/Theme

08-05-2021

6:00 PM

Complete Guide to JAIIB For new Joiners

Guest: Murugan Sir
Host: Praveen Sir & Priyanshu Ma’am


JAIIB Seminar: Important
Details

 

  • इस सेमिनार में हमारे
    विशेषज्ञों के द्वारा उम्मीदवारों को
    JAIIB परीक्षा के लिए मार्गदर्शन देंगे।
    यह सेमिनार उन बैंकरों के लिए फायदेमंद रहेगा जिन्होंने हाल ही में कोई बैंक
    परीक्षा पास की है।
  • JAIIB परीक्षा
    का उद्देश्य बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं, बैंकिंग तकनीकी, ग्राहकों के साथ
    संबंध, बुनियादी लेखा और प्रतिदिन के बैंकिंग कार्यों को पूरा करने के लिए आवश्यक
    कानूनी पहलुओं का जरूरी ज्ञान प्रदान करना है।
  • JAIIB से न
    केवल बैंकरों के बैंकिंग ज्ञान में वृद्धि होती है बल्कि यह उनके वेतन वृद्धि
    में भी मदद करता है।

 

Benefits of JAIIB

 

  • After clearing JAIIB
    exam, you will get increment. JAIIB
    क्लियर करने के बाद आपके वेतन में वृद्धि होती है।
  • मान लीजिए कि आप बैंक में
    एक क्लर्क हैं तो आप
    JAIIB परीक्षा पास करने के बाद प्रमोशन
    के हकदार होंगे।

Seminar for JAIIB 2021: नए बैंकरों के लिए JAIIB पर एक कम्पलीट गाइड (Complete Guide to JAIIB for new Joinees) | Latest Hindi Banking jobs_3.1