Latest Hindi Banking jobs   »   Israel-Palestine Conflict

Israel-Palestine Conflict: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच छिड़ा युद्ध: जानिये क्या है इसका कारण?

Israel-Palestine Conflict Update: हाल ही में गाजा के अल अहली अस्पताल पर एक अटैक हुआ. जिसमें 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि इजरायल का कहना है कि ये हमला उसकी ओर से नहीं किया गया है. गाजा के अस्पताल पर हमले के बाद वेस्टबैंक में हालात और भी ब‍िगड़ना शुरु हो गए है.

 

Israel-Palestine Conflict

इज़राइल फ़िलिस्तीन संघर्ष दुनिया के सबसे पुराने और बार-बार होने वाले संघर्षों में से एक है. कभी-कभी, स्थिति इतनी घातक हो जाती है जिससे इस क्षेत्र में मौतें और विनाश होता है. हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को गाजा से इज़राइल पर 5000 से भी ज्यादा रॉकेट लॉन्च किए. इसमें लगभग 1400 इज़रायली मारे गए और महिलाओं और बच्चों सहित कई इज़रायली सैनिकों और नागरिकों को गाजा पट्टी में बंधक बना लिया गया. इज़राइल ने जवाबी हमले शुरू किए और एक दिन बाद हमास पर युद्ध की घोषणा की. हजारों लोग अपनी जान खो चुके हैं और लाखो की लगभग 10 लाख आंतरिक रूप से विस्थापित हो चुके हैं. इज़राइल ने गाजा को भोजन, पानी, बिजली और ईंधन की आपूर्ति बंद कर दी, जिससे क्षेत्र में गंभीर मानवीय संकट पैदा हो गया। इज़राइल ने उत्तरी गाजा के निवासियों को क्षेत्र खाली करने के लिए कहा है, जबकि हमास ने उन्हें यहीं रहने के लिए कहा है। हिजबुल्लाह उग्रवादियों द्वारा लेबनान से इजराइल में रॉकेट दागे जाने और इजराइल द्वारा लेबनान में हवाई हमले करने के बाद इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच गोलीबारी भी हुई है.

 

आपके मन भी सवाल आता होगा कि इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष कैसे शुरू हुआ? फ़िलिस्तीन और इज़राइल का इतिहास क्या है? आदि. आज इस आर्टिकल में हम आपको इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी वार के बारे जानकारी के साथ इसके पीछे के कारण के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं. यदि आप किसी Government Bank Job में जाना चाहते है तो ये बहुत ही जरुरी हो जाता है कि आपको राष्ट्रिय और अन्तर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स की अच्छी Knowledge हो.

 

Israel-Palestine conflict :इजरायल और फिलिस्तीन के बीच छिड़ा युद्ध: जानिये क्या है इसका कारण? (Deadly exchange of fire by Israel and Palestine in Gaza Strip)

 

पिछले कुछ दिनों से इजरायल और फिलिस्तीन के बीच भयानक लड़ाई छिड़ी हुई है जिसमें अब तक हजारों लोग अपनी जान खो चुके हैं तथा लाखो की संख्या में लोग घायल हुए हैं. दोनोंं देशों के बीच शुरू हुई इस लड़ाई की प्रमुख वजह फिलिस्तान का हमास नामक एक आतंकवादी समूह है जिसने कुछ दिन पहले इजरायल पर करीब 5000 से भी ज्यादा रॉकेट दागे. हालांकि इजरायल ने अपनी तत्परता दिखाते हुए आयरन डोम एंटी मिसाइल सिस्टम की कुछ रॉकेटों को आसमान में ही खत्म करने में सफल रहा लेकिन यह हमला इतना बड़ा था कि इजरायल इस बार बेबस नजर आया, इन रॉकेटों की वजह से इजरायल के तेल अवीव अन्य इजरायल शहरों में हजारों लोग मारे जा चुके है और बड़ी संख्या में घायल हो गए है. हमास का प्रमुख उद्देश्य है फिलिस्तीन को एक नया राष्ट्र बनाना तथा इजरायल द्वारा छीनी गई पूर्वी येरूसलेम की जमीन को वापस पाना.

 

Israel-Palestine Conflict History: पूर्वी येरूसलेम का इतिहास-

पूर्वी येरूसलेम यहूदियों, मुस्लिमों तथा ईसाइयों, तीनों का पवित्र स्थल है तथा इस क्षेत्र पर अधिकार के लिए वहाँ के लोग आपस में लड़ते रहते हैं। इस बार यह लड़ाई एक बड़े पैमाने पर हुई है जिसमें दोनों ही ओर से लगातार रॉकेट चलाए जा रहे हैं।

 

इजरायल-

  • राजधानी- येरूसलेम
  • मुद्रा- इजरायली शेकेल
  • प्रधानमंत्री- बेंजामिन नेतन्याहू

 

फिलिस्तीन-

  • राजधानी- रामल्लाह तथा पूर्वी येरूसलेम
  • मुद्रा- इजरायली शेकेल, जॉर्डन दीनार
  • राष्ट्रपति- महमूद अब्बास 

 

IMPORTANT LIST LINK
Current Chief Ministers of India 2023 State-Wise CM Click Here
 List of National Symbols of India Click Here
 List of Important Days & Dates 2023  Click Here
 List of Major Competitive Examinations of India in Hindi Click Here
 Top 10 Longest Rivers in India  Click Here
 List of important lakes of India  Click Here
List of High Courts in India in Hindi Click Here
 Attorney General of India Click Here

 

Important Article’s

 

ऐसी ही रोचक जानकारियों के लिए बने रहिए Adda247 के साथ और दीजिए अपनी तैयारी को एक सही दिशा. आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं-टीम Adda247

Governor and CM of Indian State List 2023, भारतीय राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और राज्यपालों की सूची 2023 | Latest Hindi Banking jobs_80.1

Governor and CM of Indian State List 2023, भारतीय राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और राज्यपालों की सूची 2023 | Latest Hindi Banking jobs_90.1

Israel-Palestine Conflict: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच छिड़ा युद्ध: जानिये क्या है इसका कारण? | Latest Hindi Banking jobs_5.1

FAQs

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी युद्ध का क्या कारण है?

इस आर्टिकल में हम आपको इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी वार के बारे जानकारी के साथ इसके पीछे के कारण के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं.