इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने Local Bank Officer (LBO) भर्ती 2025 के तहत चयनित अभ्यर्थियों के लिए IOB LBO इंटरव्यू कॉल लेटर 2025 आधिकारिक वेबसाइट iob.bank.in पर जारी कर दिया है।
जिन उम्मीदवारों ने ऑनलाइन परीक्षा और भाषा दक्षता परीक्षा (LPT) सफलतापूर्वक पास की है, वे अब भर्ती प्रक्रिया के अंतिम चरण यानी इंटरव्यू में शामिल होंगे।
बैंक द्वारा जारी सूचना के अनुसार, IOB LBO इंटरव्यू 2025 का आयोजन 15 दिसंबर से 17 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा। यहां हमने IOB LBO इंटरव्यू कॉल लेटर 2025 डाउनलोड लिंक और जरूरी निर्देश सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी है
IOB LBO इंटरव्यू कॉल लेटर 2025 – मुख्य बातें
इंडियन ओवरसीज बैंक ने IOB LBO इंटरव्यू कॉल लेटर 2025 जारी कर दिया है। 400 पदों के लिए इंटरव्यू 17 दिसंबर तक होंगे,
- इंटरव्यू कॉल लेटर जारी: 15 दिसंबर 2025
- बैंक का नाम: इंडियन ओवरसीज बैंक
- पद का नाम: Local Bank Officer (LBO)
- कुल पद: 400
- इंटरव्यू तिथि: 15 से 17 दिसंबर 2025
- आधिकारिक वेबसाइट: iob.bank.in
IOB LBO इंटरव्यू कॉल लेटर 2025 डाउनलोड लिंक
IOB LBO भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब अपना IOB LBO इंटरव्यू कॉल लेटर 2025 डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इंटरव्यू से पहले कॉल लेटर डाउनलोड कर लें और उसमें दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
IOB LBO Interview Call Letter 2025: Click here to Download
Are you appearing in the Indian Overseas Bank Interview 2025?
IOB LBO इंटरव्यू कॉल लेटर 2025 डाउनलोड करने के स्टेप्स
- www.iob.in (इंडियन ओवरसीज बैंक की आधिकारिक वेबसाइट) पर जाएं
- होमपेज पर Careers / Recruitment सेक्शन खोलें
- “LBO इंटरव्यू कॉल लेटर 2025” लिंक पर क्लिक करें
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और पासवर्ड / जन्मतिथि दर्ज करें
- इंटरव्यू कॉल लेटर स्क्रीन पर दिखाई देगा
- उसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट सुरक्षित रखें
इंटरव्यू में ले जाने होंगे ये डॉक्यूमेंट
- IOB LBO इंटरव्यू कॉल लेटर (प्रिंटेड कॉपी)
- वैध फोटो पहचान पत्र
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र (ओरिजिनल + फोटोकॉपी)
- अनुभव प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- पासपोर्ट साइज फोटो



IBPS PO इंटरव्यू कॉल लेटर 2025 जारी, अभी...
SBI PO Interview Call Letter 2025 OUT: ग...
NICL AO Interview Call Letter 2025 जारी:...


