अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस हर साल 15 मई को विश्व स्तर पर मनाया जाता है. यह दिन परिवारों के महत्व और परिवारों के विकास में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की भूमिका के बारे में जागरूकता फैलाता है. एक खुशहाल और स्वस्थ परिवार एक सहायक समाज के लिए बनाता है, जो बदले में राष्ट्र के बेहतर नागरिक बनाता है.
मनुष्य एक सामजिक प्राणी है, और परिवार उस समाज की सबसे छोटी इकाई है. कोई भी व्यक्ति सबसे पहले परिवार से ही जुड़ता है. परिवार किसी भी व्यक्ति की पहली पाठशाला होती है. जहाँ से वह मूल सामाजिक शिक्षा प्राप्त करता है. पिछले कुछ दशकों से लोग के अन्दर आत्मकेंद्रित का स्वभाव बढ़ता जा रहा है, जिससे लगातार समाज टूटता जा रहा है. परिवार व्यवस्था ख़त्म होती जा रही है, जिससे लोग धीरे-धीरे अकेले होते जा रहे हैं. इस बिखराव के कई बार नकारात्मक परिणाम भी देखने पड़ते हैं. परिवार के ना होने से मनुष्य की मुश्किल हालातों में निर्णय लेने की क्षमता कम होती जा रही है, जिससे कई बार लोग गलत कदम उठा लेते हैं. ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस और भी प्रासंगिक हो जाता है.
यह भी पढ़ें –
अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस (International Family Day ) के बारे में:
यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली ने 9 दिसंबर 1989 के 44/82 के प्रस्ताव में परिवारों का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष की घोषणा की. 1993 में महासभा ने एक प्रस्ताव में (A/RES/47/237) में हर साल 15 मई को International Family Day के रूप में मनाने का फैसला किया यानी परिवारों का दिन. संयुक्त राष्ट्र का उद्देश्य दुनिया भर में परिवारों के बेहतर जीवन स्तर और सामाजिक प्रगति के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना है. यह दिन आर्थिक और सामाजिक संरचनाओं को संशोधित करने पर केंद्रित है जो दुनिया के विभिन्न हिस्सों में पारिवारिक इकाइयों की स्थिरता और संरचना को प्रभावित करते हैं.
यह भी पढ़ें –
International Family Day 2020 Theme – अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस 2020 का विषय
प्रत्येक वर्ष इस दिन को मनाने के लिए विशेष थीम राखी जारी है, वर्ष 1996 में पहली बार यह दिन “परिवार: गरीबी और बेघरता के पहले पीड़ित” विषय के साथ मनाया गया था. इस वर्ष इसे मानाने के लिए थीम परिवार और जलवायु संबंध है.



UPSC EPFO एडमिट कार्ड 2025 हुआ जारी: 30 ...
IBPS Clerk Mains Admit Card 2025 Out: डा...
RRB NTPC Undergraduate Score Card 2025 ज...


