अफगानिस्तान में स्थिरता लाने के लिए भारत और अमेरिका ने आपसी सहयोग के लिए प्रतिबद्धता दिखाई है। अमेरिका के विदेश विभाग की ओर से प्रवक्ता नेड प्राइस (Ned Price) ने कहा कि भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर तथा अमेरिका के एंथनी ब्लिंकन (Anthony Blinken) ने अफगानिस्तान में स्थिरता लाने के लिए आपसी सहयोग पर सहमति जताई है। दोनों ही राष्ट्र स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए एक-दूसरे को समन्वय करेंगे। वाशिंगटन और नाटो (NATO) ने हाल ही में अफगानिस्तान से अपने-अपने सैनिकों को हटा लिया था। एंथनी ब्लिंकन (Anthony Blinken) ने अमेरिका-भारत संबंधों और क्षेत्रियों सुरक्षा मुद्दों पर सहयोग की पुष्टि के लिए एस. जयशंकर से बात की।
यू. एस. ए. तथा नाटो (NATO) ने कुछ समय पूर्व ही अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को वापस बुलाना शुरू कर दिया है, ऐसे में अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा आतंकवादी प्रक्रियाओं के दुबारा शुरू होने की संभावनाएं बनी हुईं हैं। भारत को इस बात की भी चिंता है कि अफगानिस्तान के क्षेत्र को आतंकवादी प्रक्रियाओं के ठिकाने के रूप में न किया जाए। इस प्रकार यह उम्मीद भी जताई जा रही है कि भारत संयुक्त राज्य अमेरिका के समक्ष आतंकवादी गतिविधियों पर रोकथाम के लिये भी अपनी बात रखेगा।
अमेरिका के विदेश विभाग की ओर से प्रवक्ता ने कहा कि अफगानिस्तान के लोगों के मध्य शांति और विकास को बढ़ाने के लिए दोनों राष्ट्रों के नेताओं के बीच सहमति हुई है। इसके अलावा दोनों राष्ट्रों के बीच म्यांमार में लोकतंत्र के पुनर्वास, कोविड-19 और जलवायु परिवर्तन पर भी बात की गई है, जिसके लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने विश्व स्तर पर शिखर सम्मेलन कर रहे हैं। भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने tweet करके कहा कि दोनों राष्ट्रों की बातचीत में भारत के immediate and extended पड़ोसी, health cooperation तथा UNSC agenda पर भी बात की गई है।
इससे पहले कवर किये गये टॉपिक्स :
- सरकार ने लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बदलाव के आदेश को लिया वापस
- भारत में खुदरा महंगाई रहेगी कंफर्ट लेवल से भी अधिक- मूडीज एनालिटिक्स रिपोर्ट
- स्वेज़ नहर ब्लॉकेज के बाद जाएंट शिप ‘एमवी एवर गिवेन’ हटाया गया (Giant container ship ‘Ever Given’ freed from Suez Canal)
- भारत और बांग्लादेश के मैत्री संबंध (Bond of Friendship between India and Bangladesh)जो बिडेन की अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस (US President Joe Biden’s 1st press conference after assuming office)
- भारत और पाकिस्तान के स्थायी सिंधु आयोग की बैठक
- बंगलादेश के राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान को श्रद्धांजलि देने के लिए की गई नए राग ‘मैत्री’ की रचना