Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Mains 2020 Exam Practice...

SBI Clerk Mains 2020 Exam Practice के लिए Important Topics

SBI Clerk Mains 2020 Exam Practice के लिए Important Topics | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Important Topics to Practice for SBI Clerk Mains 2020 Exam

SBI Clerk Mains 2020– State Bank Of India ने क्लर्क/ जूनियर एसोसिएट्स  2020 के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया. अब एक फाइनल स्टेज यानी Main Exam होगा. और यह परीक्षा 19 अप्रैल, 2020 को होगी. SBI की ओर से, जो वैकेन्सी की संख्या जारी की गयी है, वह 8000+ है और आप सभी जानते ही हैं कि इसके 10 गुना aspirants इस परीक्षा को देंगे. इसलिए, Competetion को देखते हुए हम कह सकते हैं कि आपको अपनी  preparation को SBI Clerk Mains के लिए speed up करना होगा. और हम यहाँ इस Article में important topics पर चर्चा करेंगे, जिन्हें आपको SBI Clerk Mains examination में maximum marks स्कोर करने के लिए ज़रूर पढ़ना चाहिए :  

SBI Clerk Mains Key Highlights
Vacancies in 2020
8000+
97 – 108
Andhra Pradesh
99.75
Punjab
102.75
Uttar Pradesh
97.50
Delhi
99.75

SBI Clerk Mains 2020 परीक्षा पैटर्न  

SBI Clerk Main Examination में 190 Objective प्रकार के प्रश्न होंगे, जो 200 अंकों के होंगे. नीचे दी गयी टेबल में SBI Clerk exam 2020 का पैटर्न दिया गया है : 

S.No.
Name of Tests(Objective)
No. of Questions
Maximum Marks
Duration
1
Reasoning Ability & Computer Aptitude
50
60
45
minutes
2
General English
40
40
35 minutes
3
Quantitative Aptitude
50
50
45 minutes
4
General/Financial Awareness
50
50
35 minutes
Total
190
200
2 Hour 40 minutes

Also Check,

यदि आप  19 अप्रैल को SBI Clerk Mains 2020 Exam में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपको  पिछले वर्ष का exam analysis और memory based papers ज़रूर देखने चाहिए :
SBI Clerk Mains Exam Analysis 2019 Shift 1
SBI Clerk Mains Exam Analysis 2019 Shift 2
IBPS Clerk Mains Exam Analysis 2019-20
SBI Clerk Mains 2019-20 Memory Based Paper
Link जल्दी
ही
Update किया
जाएगा
 

Reasoning Ability and Computer Aptitude

SBI Clerk Mains 2020 के लिए Important Topics  

तार्किक क्षमता किसी भी परीक्षा में एक बड़ा हिस्सा माना जाता है. इसके प्रश्न अच्छे स्कोर में आपकी मदद करेंगे. यह  उम्मीदवारों के बीच कठिन सेक्शन माना जाता है. लेकिन यदि आप नियमित अभ्यास करते हैं तो इसमें आसानी से अपनी पकड़ बना सकते हैं, यहाँ कुछ टॉपिक्स और टिप्स दिए जा रहे हैं जिनकी मदद से आप रीजनिंग में अपनी पकड़ बना सकते हैं : 


पज़ल्स और बैठक व्यवस्था (Puzzle & Seating Arrangement) : पजल और बैठक व्यवस्था पर आधारित प्रश्न रीजनिंग अनुभाग में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. वे मुख्य तौर पर बैठक व्यवस्था (linear, circular, triangular, rectangular and sometimes hexagonal even) Floors, Tabular form, Blood Relations, आदि पर आधारित होते हैं और इसमें 2-4  वेरिएबल से भी प्रश्न पूछे जाते हैं यह प्रश्न के कठिनाई स्तर पर निर्भर करता है. इसमें बैठक व्यवस्था और रक्त संबंध को मिलकर भी प्रश्न पूछे जाते हैं. पजल में बेहतर अंक प्राप्त करने का एकमात्र तरीका है अभ्यास केवल अभ्यास करके ही आप इस खंड में बेहतर अंक प्राप्त कर सकते हैं. 

न्याय वाक्य (Syllogism) : यदि आपको इस विषय के बारे में अच्छी जानकारी है, तो अच्छे अंक लाना आपके लिए आसान होगा। आमतौर पर परीक्षा में Few, a few, only और some  पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं। अगर आप अच्छी तैयारी कर चुके हैं तो आप आसानी से 5 अंक हासिल कर सकते हैं।





डेटा पर्याप्तता  (Data Sufficiency) : डेटा पर्याप्तता पर आधारित प्रश्नों में पूछे गए प्रश्नों के कठिनाई स्तर के आधार पर 2 या 3 कथन हो सकते हैं। आमतौर पर इस विषय पर प्रश्न इतने आसान नहीं होते हैं। लेकिन अभ्यास आपको अच्छा स्कोर करने में मदद कर सकता है।




कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding) : बैंकिंग परीक्षा के हालिया पैटर्न के अनुसार मशीन इनपुट और आउटपुट कवर करना अनिवार्य हो गया है। आजकल की बैंकिंग परीक्षाओं के पैटर्न के अनुसार इस पर अधारित लगभग 5  प्रश्न पूछे जा सकते हैं।




रक्त संबंध  (Blood Relation) : इस खंड के प्रश्न आकांक्षी की संज्ञानात्मक क्षमता का परीक्षण करते हैं। परीक्षा में जो प्रश्न पूछे जाते हैं, वे बहुत जटिल होते हैं, लेकिन अगर आपका बेस क्लियर है तो आप आसानी से हल कर सकते है। प्रश्न विभिन्न रूपों में पूछे जा सकते हैं, अर्थात् पज़ल्स, मिश्रित-रक्त संबंध, कोडित रक्त संबंध, आदि।

दिशा निर्देश : विभिन्न प्रकार के प्रश्नों से अभ्यास करें। आप Adda247 या bankersadda पर भी आप अभ्यास कर सकते हैं। इसके 4-5 प्रश्न परीक्षा में हो सकते हैं। इसलिए अच्छी तरह से अभ्यास करें।




नए पैटर्न के प्रश्न  ( New Pattern Questions )– क्योंकि आप SBI Clerk Mains देने जा रहे हैं, इसलिए  आपको 
analysis of IBPS Clerk Mains Examination 2019-20 को देखकर समझना चाहिए कि  परीक्षाओं में आजकल 
किस प्रकार के नए पैटर्न से प्रश्न पूछे जा रहे हैं.  

Also Check,

SBI Clerk Mains 2020 स्टडी प्लान

General English

 Reading Comprehension:



यह एक महत्वपूर्ण टॉपिक है. परीक्षा में 2 RC पूछी जा सकती हैं.RC के टॉपिक banking, finance, and economy पर आधारित हो सकते हैं. अंग्रेजी अनुभागों में अन्य टॉपिक की तुलना में Reading Comprehension आमतौर पर आसान होता है. यदि आप इस टॉपिक में अच्छे हैं तो आप सबसे पहले इस टॉपिक के साथ शुरुआत कर सकते हैं.

Spotting Errors/Sentence Errors/Improvements:
इस टॉपिक्स से भी काफी प्रश्न पूछे जाते हैं, यह Grammar के नियमों पर आधारित होता है. अगर आप ग्रामर की अच्छे से तैयारी कर लेते हैं तो आप आसानी से इन प्रश्नों के उत्तर दे सकते हैं.  error detection पर आधारित प्रश्नों को आपको सावधानीपूर्वक पढ़ना चाहिए अक्सर इसमें ऐसी error होती हैं जो स्टूडेंट्स को नज़र नहीं आती है और अधिकतर छात्र No Error का चयन करते हैं. कभी भी अनुमान के आधार पर तुक्के न मारें, हमेशा सावधानीपूर्वक प्रश्न पढ़ें और अगर आता है तो उत्तर दें. क्योंकि नेगेटिव मार्किंग भी है.

Para Jumbles:
यदि आप इस भाग में इतने बेहतर नहीं हैं इसके बावजूद भी आप इस अनुभाग में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं. आपको केवल दो भागों के मध्य संबंध ज्ञात करना है और इसके लिए शब्द सीमा को ध्यान में रखते हुए सही उत्तर का चयन करना है. इसमें कई बार आपको आप्शन वाक्य के क्रम के साथ confuse कर सकते हैं.

Fillers:
इस भाग में आपको अधिक समय नहीं लगेगा. आप इसे आरंभ में भी कर सकते हैं. आपको इसमें दिए गये रिक्त स्थान के लिए सबसे बेहतर विकल्प का चयन करना होगा.

Cloze test:
यह भी अंग्रेजी अनुभाग का एक महत्वपूर्ण टॉपिक है. छात्र इस टॉपिक में भी अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं. सबसे पहले आपको पैराग्राफ को पढना चाहिए ताकि आप इसके पीछे के विचार के बार में जान सकें.

Starters:
यदि आपने इसका अभ्यास अच्छे से किया है तो आप बिना किसी परेशानी के इसे हल कर सकते हैं. यह प्रश्न समय लेने वाले हो सकते हैं तो हम आपको यह सलहा देंगे की इसका प्रयास सभी प्रश्नों को करने के बाद करें.

Inferences:
यह मुख्य परीक्षा का एक भाग है, inference प्रश्न कभी कभी आपको परेशान कर सकते हैं. इसमें आपको inference दिया जायेगा जिसमें आपको इसके नीचे दिए गए पैराग्राफ के मध्यम से ढूंढना होगा से या आपको एक पैराग्राफ दिया जाएगा और inference कुछ विकल्प दिए जायेंगे जो संभवता पैराग्राफ में दी गई जानकारी को  औचित्य साबित कर सकते हैं.

Coherent Paragraph:
इन प्रश्नों में, उम्मीदवारों को कुछ कथन दिए जायेंगे जो एक coherent paragraph बनाते हैं. इसके साथ ही एक बयान होगा जो तार्किक अनुक्रम बनाने के लिए अन्य बयानों के साथ फिट नहीं होगा.

संख्यात्मक अभियोग्यता (Quantitative Aptitude)

बैंकिंग परीक्षाओं को देखते हुए यह सेक्शन बहुत महत्वपूर्ण है. इस सेक्शन में सक्सेस होने के लिए Speed और Accuracy  सबसे जरुरी है. Banking Exam में  इस सेक्शन के प्रश्नों की संख्या के मुकाबले समय बहुत कम दिया जाता है. इसके साथ ही इस सेक्शन में जटिल Calculation देखने को मिलता है, तो ऐसे में स्पीड आपकी Success के लिए Important Factor है.


डेटा विश्लेषण (DI)

बैकिंग परीक्षाओं में DI से प्रश्न जरुर पूछे जाते हैं. एक DI के सेट में 3 से 5 प्रश्न तक हो सकते हैं. इन प्रश्नों में कभी कभी जटिल कैलकुलेशन होता है इस लिए कैलकुलेशन में स्पीड अच्छी होनी बहुत जरुरी है. 




संख्या श्रृंखला (Number Series) –

नंबर सीरीज भी बैंकिंग परीक्षाओं की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है, जिसे कई तरह से पूछा जा सकता है जैसे Missing Number या Wrong Number Series आदि. इन प्रश्नों में नंबर एक पैटर्न में होते हैं.  


सरलीकरण/ अनुमान (Simplification/ Approximation)

यह टॉपिक भी विभिन्न बैंकिंग परीक्षाओं में पूछा जाता है इसलिए इनकी तैयारी भी जरुरी है. ये  प्रश्न आम तौर पर आसान होते है जिनके लिए आप प्रैक्टिस करके पकड़ मजबूत कर सकते हैं. इससे यह प्रश्न ज्यादा आसानी से हल किये जा सकते हैं. 




Also Check,


सामान्य जागरूकता (General Awareness)

परीक्षाओं में इन दिनों जो ट्रेंड है, उनमें Current affairs एक ऐसा टॉपिक है, जिससे इस सेक्शन में सबसे ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं, इसके लिए आपको डेली अपडेट के  लिए समाचार पत्र पढ़ना बहुत जरुरी है. यह न केवल आपको परीक्षा में बल्कि आपके इंटरव्यू दौर के लिए भी मददगार होगा. 
लास्ट इयर के पेपर देखें – 
परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न और type को समझने के लिए गत वर्ष के  प्रश्नपत्र बहुत मददगार होते हैं. इस लिए लास्ट इयर के पेपर जरुर देखें. इससे आपको यह भी समझने में मदद मिलेगी की आपको किस तरह के क्षेत्रों से सम्बंधित करंट अफेयर तैयार करने हैं.


बैंकर्सअड्डा की मदद  –
हम बैंकिंग और अन्य परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर हमारी साईट hindicurrentaffairs  पर उपलब्ध कराते हैं. आपकी सुविधा के लिए डेली GK अपडेट भी देते हैं. दैनिक रूप से आपके प्रैक्टिस के लिए द हिन्दू क्विज  भी देते हैं. परीक्षा से लगभग 15 दिन पहले हम आपकी मदद के लिए  
RBI असिस्टेंट मेंस 2020 GA कैप्सूल  भी लांच करेंगे. हम प्रत्येक परीक्षा से पहले GA की तैयारी के लिए, उस विशेष परीक्षा को ध्यान में रख कर तैयार की गई GA कैप्सूल को लांच करते हैं.

Check the best study material for SBI Clerk Mains Exam
Preparation:

Test Series for SBI Clerk Mains
Online Live Batch for SBI Clerk Mains
Video Course for SBI Clerk Mains
Previous Years Memory Based Paper Book
SBI Clerk Complete E KIT (English Medium) eBooks


If you are going for SBI Clerk Mains, then you must watch these videos of the previous year Mains exam analysis.

SBI Clerk Mains 2020 Exam Practice के लिए Important Topics | Latest Hindi Banking jobs_4.1

TOPICS: