Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk Mains 2020 : परीक्षा...

IBPS Clerk Mains 2020 : परीक्षा विश्लेषण, रिव्यू और परीक्षा-स्तर

IBPS Clerk Mains 2020 : परीक्षा विश्लेषण, रिव्यू और परीक्षा-स्तर | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS Clerk Mains परीक्षा विश्लेषण और रिव्यू 2020: IBPS क्लर्क मेन्स 2020 अब समाप्त हो चुकी है, IBPS PO Mains 2019 के बाद, यह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSBs) में क्लर्क बनने के लिए इच्छुक सभी उम्मीदवारों के लिए बहुप्रतीक्षित परीक्षा थी. बिना एक भी क्षण बर्बाद किए, आइए विश्लेषण की ओर जाते है, जिसका आप सभी इंतजार कर रहे हैं.

IBPS Clerk Mains 2020 की परीक्षा में 5 सेक्शन संख्यात्मक अभियोग्यता, अंग्रेजी, तार्किक क्षमता, कंप्यूटर एप्टीट्यूड और जनरल / फाइनेंशियल अवेयरनेस के लिए 160 मिनट की समयावधि थी और प्रत्येक सेक्शन में इसकी समय सीमा निर्धारित की गई थी।

  
आज की परीक्षा का स्तर मध्यम था. सभी अनुभागों में से, संख्यात्मक अभियोग्यता सबसे कठिन और गणनात्मक थी, और बैठक व्यवस्था अनुभाग में कई अच्छी पजल थीं।

IBPS Clerk Mains 2020 के सभी सेक्शन में किस प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे, इस बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत विश्लेषण को पढ़ें:

IBPS Clerk Mains 2020 परीक्षा विश्लेषण (सम्पूर्ण):

अनुभाग बेहतर प्रयास
अंग्रेजी 29-33
तार्किक क्षमता और कंप्यूटर एप्टीट्युड 27-32
संख्यात्मक अभियोग्यता 31-36
जनरल / फाइनेंशियल अवेयरनेस 28-34
TOTAL 117-129

संख्यात्मक अभियोग्यता (मध्यम)

संख्यात्मक अभियोग्यता अनुभाग में 50 प्रश्न शामिल थे. data analysis और interpretation का स्तर मध्यम था. DI के कुल 4 सेट पूछे गए थे. इस खंड में देखे गए DI पर निम्न प्रकार थे:
  • Caselet DI
  • Line Graph
  • Pie Chart +Bar Graph
  • Tabular
प्रश्न थे:
विषय प्रश्नों की संख्या  स्तर
Data Interpretation 20 माध्यम-कठिन
Data Sufficiency 04 माध्यम-कठिन
Quantity 1, Quantity 2 05 माध्यम
Approximation 06 आसान
Miscellaneous- Arithmetic Word Problems 15 मध्यम
कुल 50 मध्यम

अंग्रेजी (कठिन)

अंग्रेजी भाषा अनुभाग में 40 प्रश्न थे. रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन के कुल 3 सेट थे और उनके विषय निम्नलिखित थे:

Coffee
Artificial Intelligence

Sentence Rearrangement:
4 sentences were given out of which 1st &  last were fixed. B & C (middle sentences) were divided into parts and had to be arranged among themselves. Finally, the whole paragraph was  required to be rearranged.
Cloze Test:
There were 6 words marked as bold. The words were required to be substituted with appropriate words.
Fillers:
3 Sentences were given with a blank in each. Candidates had to identify suitable word which will fit in all 3 blanks.

विषय प्रश्नों की संख्या  स्तर
Reading Comprehension 15 माध्यम-कठिन
Sentence Rearrangement
(new format)
05 माध्यम-कठिन
Starters 04 आसान
Cloze Test 06 आसान-मध्यम
Error Detection 05 मध्यम
 Fillers (Three blanks, one word) 05 मध्यम
कुल 40 कठिन

तार्किक क्षमता और कंप्यूटर एप्टीटयुड (माध्यम-कठिन)


तार्किक क्षमता और कंप्यूटर एप्टीटयुड सेक्शन में कुछ जटिल पजल और बैठक व्यवस्था के प्रश्न थे. IBPS Clerk Mains 2019 में पूछी जाने वाली पजल और बैठ व्यवस्था के प्रश्न निम्न प्रकार के थे:

  • वृत्ताकार बैठक व्यवस्था
  • वर्णमाला आधारित पजल (वर्णों को एक रैखिक फैशन में व्यवस्थित किया जाना था)
  • रैखिक बैठक व्यवस्था (एकल पंक्ति)
  • ऑर्डर और रैंकिंग (11 लोग, कुछ खरीदना)
विषय प्रश्नों की संख्या  स्तर
Sitting Arrangement and Puzzles
20
मध्यम-कठिन
Syllogism

05 मध्यम
Coded Inequality
05
आसान-मध्यम
Direction Sense (in form of coding)
05
आसान-मध्यम
Data Sufficiency
05
मध्यम
Alphanumeric Symbol Series (new pattern)
05 मध्यम
Coding Decoding 05 आसान
Logical Reasoning 03 आसान
कुल
50 मध्यम-कठिन

 जनरल / फाइनेंशियल अवेयरनेस (मध्यम)

इस सेक्शन में 50 प्रश्न थे और पूछे गए प्रश्नों का स्तर मध्यम था. इस भाग में अधिकांश प्रश्न,  दिसंबर / जनवरी के बैंकिंग जागरूकता संबंधित  राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के समसामयिक मामलों और समसामयिक घटनाओं पर आधारित थे.

पिछले 2-3 महीनों के “RBI in news” से संबंधित प्रश्न भी थे और स्टेटिक अवेयरनेस के केवल 2-3 प्रश्न थे

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *