Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO 2021 Prelims Exam Important...

SBI PO 2021 Prelims Exam Important Topics: ये है एसबीआई पीओ एग्जाम के महत्वपूर्ण टॉपिक्स, जानें कैसे करें इनकी तैयारी

SBI PO 2021 Prelims Exam Important Topics: ये है एसबीआई पीओ एग्जाम के महत्वपूर्ण टॉपिक्स, जानें कैसे करें इनकी तैयारी | Latest Hindi Banking jobs_3.1

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर SBI PO  प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, और एसबीआई ने पहले ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा तारीख की घोषणा भी कर दी थी।  SBI PO प्रारंभिक की परीक्षा 20, 21 और 27 नवंबर 2021 को आयोजित होने वाली है। अब जब SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा में कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में हम आशा करते हैं की आप सब की तैयारी अच्छे से हो गयी होगी और रिवीजन भी अच्छे से चल रही होगी. आज इस आर्टिकल में नीचे कुछ तैयारी के टिप्स प्रदान किए जा रहे है जो आपकी SBI PO 2021 प्रीलिम्स परीक्षा की तैयारी में काफी मदद कर सकते है। इससे आपकी तैयारी भी काफी अच्छे से होगी। सभी उम्मीदवारों को SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा की तैयारी और बेहतर करने के लिए सभी सब्जेक्ट के कुछ महत्वपूर्ण सेक्शन व टॉपिक्स को जानना बहुत महत्वपूर्ण है।

SBI PO Prelims Admit Card 2021

Important Topics for SBI PO 2021 Prelims Exam

जैसा कि हमने ऊपर बताया सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स का पता लगाकर उम्मीदवार उन टॉपिक की अच्छे से तैयारी करके ज्यादा से ज्यादा स्कोर कर सकते है, जो उनके ओवरआल स्कोर को बढ़ाने में भी मदद करेंगे. एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा के तीन सेक्शन होते हैं – अंग्रेजी भाषा, क्वानटेटिव एप्टियूट और रीजनिंग एबिलिटी इत्यादि। वे सभी उम्मीदवार जो SBI  PO प्रिलिम्स परीक्षा को क्वालीफाई करेंगे वह सभी उम्मीदवार मेंस की परीक्षा देने के लिए एलिजिबल होंगे। फाइनल सिलेक्शन पाने के लिए सभी उम्मीदवारों को SBI PO भर्ती की हर स्टेज यानि प्रिलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू को क्लियर करते हुए आगे बढ़ना होगा। इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह परीक्षा में बैठने से पहले नीचे दिए गए आर्टिकल से सभी महत्वपूर्ण टॉपिक को पढ़ ले वह साथ ही सभी विषय को अच्छे से एनालाइज अवश्य कर ले।

Also Check: Last Week Strategy for SBI PO 2021 Prelims Exam

Important Topics for SBI PO 2021 Prelims Exam: English Language

नीचे इंग्लिश के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए है:-
  • Reading Comprehension: SBI PO प्रिलिम्स परीक्षा 2021 के लिए इंग्लिश  महत्वपूर्ण विषयों में से एक है जिसमें कुल 7-10 प्रश्न पूछे जाते हैं।  उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस विषय के लिए अच्छी तरह से तैयारी करें और जितना हो सके उतना अभ्यास करें क्योंकि अच्छी प्रैक्टिस के साथ इस सेक्शन में काफी अच्छे मार्क्स स्कोर किए जा सकते हैं.
  • Cloze Test: यह दूसरा सबसे अधिक महत्वपूर्ण टॉपििक है इंग्लिश भाषा में वह है क्लोज टेस्ट है जिसमें से परीक्षा में 5-6 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • Phrase Replacement: इसमें उम्मीदवारों को सबसे उपयुक्त विकल्प के साथ वाक्यांश को बदलना होगा और इस विषय से पूछे जाने वाले प्रश्न 5-6 प्रश्न हैं
  • Fillers: SBI PO प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए फिलर्स की संख्या 5-6 है।  इन सवालों के जवाब देने के लिए उम्मीदवारों के पास अच्छी वोकैबलरी  होनी चाहिए।
  • Error Detection: एरर डिटेक्शन वाले क्वेश्चन को हल करने के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह सबसे पहले अच्छे से ग्रामर रूल्स को रिवाइज करें उसके बाद क्वेश्चन सॉल्व करें। इस टॉपिक से चार से पांच प्रश्न पूछे जाते हैं
  • Para Jumble:  इस टॉपिक को सॉल्व करने के लिए सभी उम्मीदवारों को  वाक्य ठीक ढंग सेेेे लगाना होता है इस टॉपिक से पूछे जाने वाले प्रश्न 5-6 प्रश्न हैं

Important Topics for SBI PO 2021 Prelims Exam: Numerical Ability

  • Number Series: नंबर सीरीज में  5 से 6 क्वेश्चन परीक्षा में पूछे जाते हैं नंबर सीरीज दो प्रकार की होती हैं रॉन्ग नंबर सीरीज और मिसिंग नंबर सीरीज सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती की दोनों नंबर सीरीज की अच्छे से प्रैक्टिस करें क्योंकि इसमें कम समय में अधिक नम्बर हासिल कर सकते हैं
  • Quadratic Equation: द्विघात समीकरण में भी अच्छे अभ्यास की भी आवश्यकता होती है। इस विषय से कुल 5-6 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • Approximation: यदि उम्मीदवारों की कैलकुलेशन स्पीड अच्छी है तो उम्मीदवार कम समय में अच्छी प्रैक्टिस से एप्रोक्सीमेशन में पूरे अंक हासिल कर सकते हैं।
  • Data Interpretation: परीक्षा में पूछे जाने वाले डेटा इंटरप्रिटेशन के प्रश्न जैसे बार ग्राफ, पाई चार्ट या टेबल DI इत्यादि के हो सकते हैं।  उम्मीदवारों को एक अच्छी कैलकुलेशन स्पीड और  सूत्रों और अर्थमैटिक चैप्टर के अभ्यास की भी आवश्यकता होती है।
  • Mathematical Inequality: इस विषय से कुल 4-5 प्रश्न पूछे जाते हैं।

Important Topics for SBI PO 2021 Prelims Exam: Reasoning Ability

  • Seating Arrangement and Puzzles: सिटिंग अरेंजमेंट और पजल में रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन से अधिकतम वेटेज में प्रश्न पूछे जाते है।  इस विषय से परीक्षा में कुल 15-20 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • Inequality
  • Coding-Decoding: SBI PO प्रारंभिक परीक्षा में परीक्षा में कोडिंग डिकोडिंग के 5 प्रश्न होते हैं।
  • Alphanumeric Series: उम्मीदवारों को वर्णमाला के आधार पर श्रृंखला मिलेगी और उसे पूरा करना होगा।  इस विषय से उम्मीदवारों को कुल 2-3 प्रश्न मिलेंगे।
  • Input-Output: उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा में अपना समय बचाने के लिए इनपुट आउटपुट के प्रश्नों का अच्छी तरह से अभ्यास करें।
  • Data Sufficiency: इस विषय से कुल 5-6 प्रश्न पूछे जाते हैं।

Preparation Tips for SBI PO Prelims exam 2021

  • क्वानटेटिव एटीट्यूड जितना हो सके उतनी अधिक प्रैक्टिस करें और अपनी कैलकुलेशन स्पीड को इनक्रीस करें
  • इंग्लिश में वोकैबलरी इंपॉर्टेंट रोल अदा करता है तो एग्जाम में बैठने से पहले उम्मीदवार सभी इंर्पोटेंट वोकैबलरी कि अच्छे से रिवीजन करें.
  • जैसा कि आप सभी जानते हैं की एग्जाम में कुछ ही दिन शेष बचे हैं ऐसे में पिछले वर्षों के क्वेश्चन पेपर अवश्य सॉल्व करें जिससे आपको परीक्षा का डिफिकल्टी लेवल कैसा होता है उसके बारे में पता चल जाए.
  • सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह मॉकटेस्ट से साथ ही adda247 एप पर सेक्शनल टेस्ट भी दे जिससे वह अपनी स्पीड और एक्यूरेसी को इंप्रूव कर सकते हैं मॉक टेस्ट देने के बाद उसे एनालाइज जरूर करें और साथ ही अपनी गलतियों को सुधारें.
Must Check,

वैसे तो, परीक्षा के लिए हर टॉपिक समान रूप से महत्वपूर्ण है, लेकिन उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अन्य उन टॉपिक को अच्छे से अभ्यास करें जिनका परीक्षा में ज्यादा वेटेज है.

SBI PO Previous Year Question Paper With Solutions PDFs_70.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *