Latest Hindi Banking jobs   »   important simplification questions for Bank Exams...

important Simplification Questions 2024- बैंक परीक्षा 2024 के लिए 40+ सरलीकरण के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर सहित

Simplification Questions For Bank Exams 2024

बैंक परीक्षाओं में संख्यात्मक योग्यता सेक्शन में अन्य किसी भी विषय की तुलना में सरलीकरण के प्रश्नों (Simplification Questions) की संख्या अपेक्षाकृत अधिक होती है. उच्च सटीकता के साथ सरलीकरण प्रश्नों को हल करने के लिए बहुत अभ्यास की आवश्यकता होती है, और यह एक उच्च-स्कोरिंग भाग भी है. इसके लिए मुख्य रूप से बुनियादी गणितीय संक्रियाओं में महारत हासिल करने की आवश्यकता होती है। चूंकि इसका भार महत्वपूर्ण होता है, इसलिए उम्मीदवारों को उच्च अंक प्राप्त करने और अपने समग्र प्रदर्शन को बढ़ाने का अवसर मिलता है। इस खंड में, हम बैंक परीक्षाओं के लिए सरलीकरण प्रश्न प्रदान कर रहे हैं.

 

Rules For Solving Simplification Questions:

1. सबसे पहले बेसिक बातें सीखें क्योंकि इससे उन्हें अपनी गति बढ़ाने में मदद मिलेगी. कुछ चीजें जो उम्मीदवारों को रोजाना सीखनी और अभ्यास करनी होती हैं वे हैं:

  • 25 तक टेबल
  • 25 तक क्यूब्स
  • 25 तक वर्ग (Squares)
  • 25 तक भिन्न (Fractions )
  • Solve the simplification by using the VBODMAS rule i.e V → Vinculum B → Remove Brackets – in the order ( ), { }, [ ] O → Of D → Division M → Multiplication A → Addition S → Subtraction

उपरोक्त विषय उम्मीदवारों को अधिक सटीकता के साथ कम समय में इस विषय को आसानी से हल करने में मदद करेंगे-

2. उम्मीदवारों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह दैनिक आधार पर कम से कम 10-20 प्रश्न हल करें और रोजमर्रा की अधिकांश गणनाएँ स्वयं करने का प्रयास करें. बड़े और बड़े अंकों को उनके छोटे रूप में यादृच्छिक रूप से हल करने का प्रयास करें. उम्मीदवार क्रिकेट स्कोर की चेक कर सकते हैं जो संख्या में काफी बड़े हैं, और औसत, घटाव, गुणा आदि करने का प्रयास कर सकते हैं।.उम्मीदवार केवल जितना संभव हो उतना अभ्यास करके अपनी गणना बढ़ा सकते हैं.

3. सरलीकरण और सन्निकटन पर प्रश्नों को हल करने के लिए अलग-अलग तरकीबें हैं। किसी प्रश्न के प्रयास और गणना को कम करने के लिए Adda247 विशेषज्ञों से सीखें या उनके तरीके भी विकसित करें.

4. अभ्यास का कोई विकल्प नहीं है और जैसा कि कहा जाता है आप जितना अधिक अभ्यास करेंगे, आप उतने ही बेहतर बनेंगे। यह अभ्यास की मदद से है कि उम्मीदवार, कभी-कभी, कुछ गणनाओं में सहसंबंध पा सकते हैं, एक पैटर्न देख सकते हैं, और उस विशेष प्रश्न को हल करने के लिए स्वयं कुछ युक्तियां और युक्तियां विकसित कर सकते हैं.

Simplification Questions for Bank Exams- Click Here to Download PDF

40+ Important Simplification Questions for Bank Exams 2024

यहां, हमने बैंक परीक्षा 2024 के लिए कुछ महत्वपूर्ण सरलीकरण प्रश्न प्रदान किए हैं. सरलीकरण के विषय पर मजबूत पकड़ बनाने के लिए उम्मीदवारों को इन प्रश्नों का अभ्यास करना चाहिए.

Quantitative Aptitude Quiz For SBI/IBPS PO Prelims 2021- 29th October_80.1

Quantitative Aptitude Quiz For SBI/IBPS PO Prelims 2021- 29th October_90.1

Quantitative Aptitude Quiz For SBI/IBPS PO Prelims 2021- 29th October_100.1

Q11. 3.2% of 500 × 2.4% of? = 288 (a) 650 (b) 700 (c) 600 (d) 750 (e) 850

Q12. (–251 × 21 × (– 12)) ÷ ? = 158.13 (a) 250 (b) 400 (c) 300 (d) 15 (e) 18

Q13.√625 ÷ √16 × 6 = ?% of 300 (a) 15 (b) 12.5 (c) 17.5 (d) 10 (e) 8.5

Q14. 26 × 15 + 310 – (15)² = 25% of ? (a) 1600 (b) 1800 (c) 1900 (d) 1500 (e) 1700

Q15. (6.5% of 375) – (0.85% of 230) =? (a) 23.42 (b) 24.24 (c) 21.64 (d) 25.76 (e) 22.42

Q16. 39.998% of 440.005 +? % of 654.889 = 229.81

(a) 8

(b) 17

(c) 12

(d) 5

(e) 20

Q17. 40.012% of 599.87 – 250.17 =? – 79.88% of 900.11

(a) 700

(b) 705

(c) 710

(d) 730

(e) 740

Q18. 324.996 × 15.98 ÷ 4.004 + 36.876 = ? % of 6699.98

(a) 25

(b) 15

(c) 28

(d) 20

(e) 12

Q19. 63.8% of 8899.78 + ? % of 5300.11 = 6849.889

(a) 22

(b) 36

(c) 15

(d) 12

(e) 30

Q20. 363.72 – 269.21 + 49.987 of 11.89 ÷ (19.9% of 80.1) = ?

(a) 118

(b) 139

(c) 124

(d) 133

(e) 142

Q21. {18.99² – 27.05² + (1399.95 + 59.85)} ÷ ? = 39

(a) 18

(b) 22

(c) 28

(d) 35

(e) 20

Q22. (21.97% of 899.5) + ? + (39.77% of 309.76) =481

(a) 117

(b) 189

(c) 159

(d) 195

(e) 205

Q23. 9.89% of 650.11 + 32.1 × 2799 ÷ 399.8 – ? = 155

(a) 134

(b) 117

(c) 142

(d) 151

(e) 111

Q24. ?²+114.09-24.06×4.98=163.19

(a) 5

(b) 7

(c) 9

(d) 11

(e) 13

Q25. 323 × 15 + (?)² = 4989.

(a) 12

(b) 11

(c) 13

(d) 14

(e) 17

Q26. 5760 ÷ 45 × 15 =?

(a) 1850

(b) 1875

(c) 1920

(d) 1925

(e) 1970

Q27. 81% of 2300 – 34% of 550 =?

(a) 1574

(b) 1676

(c) 1624

(d) 1596

(e) 1723

Q28. 25639 – 5252 – 3232 = ?

(a) 17254

(b) 16154

(c) 17155

(d) 16255

(e) 17815

Q29. 27% of 450 – ?% of 375 = 76.5

(a) 12

(b) 13

(c) 14

(d) 11

(e) 19

Q30. 311 × 17 = ? + 2482

(a) 2605

(b) 2715

(c) 2905

(d) 2805

(e) 2875

Q31 1615 ÷ (50 × 0.85) = ?

(a) 35

(b) 34

(c) 38

(d) 37

(e) 28

Q32. 4.4 + 14.44 + 41.14 = ? – 14.41 – 1.4

(a) 74.21

(b) 75.79

(c) 76.19

(d) 78.79

(e) 73.79

Q33. 81% of 2300 -? = 34% of 596

(a) 1751.36

(b) 1680.36

(c) 1791.36

(d) 1660.36

(e) 1691.36

Q34. (7921 ÷ 178) – 5.5 = √(?)

(a) 39

(b) 1369

(c) 1521

(d) 1225

(e) 1444

Q35. 5431 + 4687 – 8462 = ?

(a) 1565

(b) 1656

(c)  1645

(d) 1675

(e) 1640

Q36. 31% of 500+ 41% of 1100 – 50% of 790 = ?

(a) 230

(b) 221

(c) 211

(d) 255

(e) 237

Q37. 1107 ÷ 9 × 6 + 236 – 874 = ?

(a) 110

(b) 105

(c) 100

(d) 120

(e) 112

Q38.  5÷50 + 55 ÷ 5500 + 555 ÷ 555000 = ?

(a) 1.111

(b) 0.111

(c) 0.125

(d) 0.134

(e) 0.452

Q39. 276.3 + 343.8 + 545.3 –873.4 = ?

(a) 292

(b) 397

(c) 289

(d) 277

(e) 281

Q40. 15 × 6 + 75 – 95 = ? + 40

(a) 25

(b) 35

(c) 30

(d) 40

(e) 45

Q41. 36460 + 53750 = ? + 85450

(a) 4190

(b) 4590

(c) 4760

(d) 4390

(e) 4490

Q42. 65% of 500 + ?% of 350 = 500

(a) 40

(b) 55

(c) 45

(d) 50

(e) 60

Q43. 55% of 1400 +  ?2 +282= (12)3

(a) 28

(b) 24

(c) 26

(d) 36

(e) 16

Q44. 52703 + 41297 − 58000 = 100 ×? (a) 720 (b) 504 (c) 360 (d) 704 (e) 840

Q45. √1225 × 28 + 203 × 7 = (?)2 (a)47 (b)45 (c) 49 (d) 51 (e) 53

Q46. ? × 65 ÷ 72 = 195 × 352 ÷ 192 (a) 369 (b) 396 (c) 594 (d) 297 (e) 376

Q47. 46% 𝑜𝑓 1500 + 36% 𝑜𝑓 750 =? +28 × 15 (a) 570 (b) 500 (c) 450 (d) 540 (e) 640

Q48. 14400÷ 36+15600 ÷ 12 + 450 = 1800 + ? (a) 410 (b) 330 (c) 390 (d) 350 (e) 370

Q49. 80% of ? = √250 × 44 + 40% of 8500 (a) 80 (b) 120 (c) 150 (d) 180 (e) 240

Q50. ? + 13× 50 = 420 + 45% of 800 + 220 (a) 300 (b) 350 (c) 400 (d) 450 (e) 250

Solutions:

40+ Important Simplification Questions for Bank Exams: Answers
Ans1.(a) Ans2.(c) Ans3.(e) Ans4.(d) Ans5.(b)
Ans6.(a) Ans7.(c) Ans8.(d) Ans9.(c) Ans10.(a)
Ans11.(d) Ans12.(b) Ans13.(b) Ans14.(c) Ans15.(a)
Ans16.(c) Ans17.(d) Ans18.(d) Ans19.(a) Ans20.(d)
Ans21.(c) Ans22.(c) Ans23.(a) Ans24.(e) Ans25.(a)
Ans26.(c) Ans27.(b) Ans28.(c) Ans29.(a) Ans30.(d)
Ans31.(c) Ans32.(b) Ans33.(d) Ans34.(c) Ans35.(b)
Ans36.(c) Ans37.(c) Ans38.(b) Ans39.(a) Ans40.(c)
Ans41.(c) Ans42.(d) Ans43.(c) Ans44.(c) Ans45.(c)
Ans46.(b) Ans47.(d) Ans48.(d) Ans49.(c) Ans50.(b)

pdpCourseImg

Housefull Book Show, Flat 20% Off On All Adda247 Books_8.1

important Simplification Questions 2024- बैंक परीक्षा 2024 के लिए 40+ सरलीकरण के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर सहित | Latest Hindi Banking jobs_8.1

FAQs

मुझे बैंक परीक्षाओं के लिए सरलीकरण प्रश्न (Simplification Questions) कहाँ से मिल सकते हैं?

इस लेख में बैंक परीक्षाओं के लिए सरलीकरण प्रश्न (Simplification Questions) दिए गए हैं.

क्या बैंक परीक्षाओं के लिए सरलीकरण प्रश्नों के उत्तर उपलब्ध कराए गए हैं?

हां, बैंक परीक्षाओं के लिए सरलीकरण प्रश्न उत्तर सहित उपलब्ध कराए गए हैं.

मुझे बैंक परीक्षाओं के लिए सरलीकरण प्रश्नों को हल करने की आसान तरकीबें कहां मिल सकती हैं?

उम्मीदवार ऊपर चर्चा की गई पोस्ट में बैंक परीक्षाओं के लिए सरलीकरण प्रश्नों को हल करने की आसान तरकीबें प्राप्त कर सकते हैं.