Latest Hindi Banking jobs   »   Important Reasoning Questions for Canara Bank...

Important Reasoning Questions for Canara Bank PO Exam 2018: 28th February 2018

प्रिय पाठको,
 Important Reasoning Questions for Canara Bank PO Exam 2018: 28th February 2018

Reasoning Questions for Canara Bank PO Exam 2018

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.

Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न दिया गया है जिनका अनुसरण दो या तीन कथनों द्वारा किया जाता है. आपको निर्धारित करता है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.

Q1. M, N, O, P, Q ,R और S सात पुलिसकर्मी हैं जो कॉलम में (परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो) पूर्व की ओर मुख करके खड़े है. इनमे से कौन ठीक मध्य स्थित है?
I. P और R के मध्य खड़े व्यक्तियों की संख्या S और P के मध्य स्थित व्यक्तियों की संख्या के समान है.
II.M, जोकि बायें अंत से पांचवे स्थान पर है, O के तीन स्थान पीछे स्थित है.
III.N और M एक दुसरे के आसन्न है, जैसे Q और P है.
(a) केवल  I और II                                           
(b) केवल II
(c)केवल I                                                                     
(d) सभी पर्याप्त नहीं है
(e)इनमे से कोई नहीं

Q2. Q के सन्दर्भ में P किस दिशा में स्थित है?
I. M, R के उत्तर में स्थित है जोकि Q के पश्चिम में स्थित है.
II. P, M के पूर्व में स्थित है.
III. P, R के उत्तर-पूर्व में स्थित है.
(a) केवल I और II
(b) केवल III
(c) तीन में से कोई भी दो
(d) सभी I, II और III आवश्यक है
(e) सभी तीन कथनों में दी गयी जानकारी के साथ प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जा सकता है

Q3. एक निश्चित कूट भाषा में ‘rope’ को किस प्रकार कोडित किया जा सकता है?
I.एक निश्चित कूट भाषा में ‘use the rope’ को ‘nik pa re’ लिखा गया है.
II. rope is straight’ को ‘pe da pa’ लिखा गया है
III. ‘always use rope’ को ‘ma re pa’ लिखा गया है
(a) केवल I और III                                                 
(b) केवल I और III
(c) केवल II और III                                               
(d) केवल II और या तो I या III
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q4. निम्नलिखित अनिकेत, अमन, दिव्यराज, प्रकाश और महेश में से कौन पहले लेक्चर लेगा?
 I. अनिकेत, प्रकाश और अमन से पहले लेक्चर लेगा परन्तु महेश के बाद लेगा.
 II. दिव्यराज लेक्चर लेने वाला पहला व्यक्ति नहीं हैं.
 III. प्रकाश लेक्चर लेने वाला अंतिम व्यक्ति नहीं है.
 (a) केवल I                                                                   
 (b) केवल I और II
 (c) केवल I और या तो II या III                                 
 (d)सभी I,II और III आवश्यक है
 (e)निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q5. एक 45 छात्रों की कक्षा में रंगोली की शीर्ष से रैंक क्या है?
 I. रंगोली, समीर से पांच रैंक नीचे है, जोकि नीचे से 15वें स्थान पर है.
II.राधा शीर्ष से 30वें स्थान पर है और नीरा नीचे से चौथे स्थान पर है.
III.अवंतिका, राधा और नीता के ठीक मध्य स्थित है.
(a)केवल I                                                           
(b)केवल II और III
(c)या तो केवल I या केवल II और III             
(d) केवल I और या तो II या III
(e)इनमे से कोई नहीं

Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में चार कथन दिए गए है जिनका अनुसरण पांच निष्कर्षो द्वारा किया जाता है, इनमे से एक निश्चित रूप से दिए गए कथन का तर्कपूर्ण रूप से अनुसरण नहीं करता है (या यह होने की संभावना नहीं है). वह निष्कर्ष ही आपका उत्तर है.
(नोट: ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको दिए गए चार कथनो को सत्य मानना है और ज्ञात करना है कि कौन सा निष्कर्ष तर्कपूर्ण रूप से कथन का अनुसरण नहीं करता है.)


Q6. कथन: 
कुछ चॉकलेट टॉफ़ी है.
सभी टॉफ़ी जेम है.
सभी जेम कैंडी है.
कोई कैंडी स्टोन नहीं है.
निष्कर्ष: 
(a) कोई टॉफ़ी स्टोन नहीं है.
(b) कुछ चॉकलेट स्टोन नहीं है.
(c) कोई जेम स्टोन नहीं है.
(d) सभी स्टोन के चॉकलेट करने की संभावना है.
(e) सभी जेम के स्टोन होने की संभावना है.

Q7. कथन: 
सभी लैटर वर्ड है.
कोई वोवेल कोंसोनेंट नहीं है.
कुछ शब्द पेपर है.
सभी पेपर वोवेल है.
निष्कर्ष:
(a) कुछ पेपर कोंसोनेंट है.
(b) कुछ वोवेल के पेपर होने की संभावना नहीं है.
(c) सभी शब्द के वोवेल होने की संभावना है.
(d) कोई कोंसोनेंट वोवेल नहीं है.
(e) कोई पेपर कोंसोनेंट नहीं है.

Q8. कथन: 
कोई टेबल चेयर नहीं है.
कुछ चेयर बॉक्स है.
कोई बॉक्स कवर नहीं है.
सभी कवर ड्रावर है.
निष्कर्ष:
(a) कुछ बॉक्स टेबल नहीं है.
(b) कुछ चेयर कवर नहीं है.
(c) सभी चेयर कवर है.
(d) कोई कवर बॉक्स नहीं है.
(e) कुछ ड्रावर कवर है.

Q9. कथन:
सभी कप बोतल है.
कुछ बोतल जग है.
कोई जग बकेट नहीं है.
सभी बकेट टब है.
निष्कर्ष:
(a) कुछ जग बोतल है.
(b) कुछ कप के जग होने की संभावना.
(c) कुछ बोतल बकेट नहीं है.
(d) किसी कप के जग होने की संभावना नहीं है.
(e) सभी टब जग है.

Q10. कथन:
सभी नंबर लैटर है.
कोई लैटर बुक नहीं है.
कुछ बुक पेपर है.
कोई पेपर कॉपी नहीं है.
निष्कर्ष:
(a) कोई नंबर बुक नहीं है.
(b) कुछ बुक कॉपी नहीं है.
(c) कुछ पेपर नंबर नहीं है.
(d) कुछ बुक लैटर नहीं है.
(e) सभी पेपर के लैटर होने की संभावना है.

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.


एक शब्द और संख्या को व्यवस्थित करने वाली एक मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दिए जाने पर वह उसे निर्धारित नियमों के अनुसार प्रत्येक चरण में पुनर्व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित, इनपुट और पुनर्व्यवस्था चरणों का एक उदाहरण हैं.
इनपुट: 179 risky 201 unique local 156 jack 101 pick 141 187 visit
चरण I: 101 179 risky unique local 156 jack pick 141 187 visit 201
चरण II: 101 141 179 risky unique local 156 jack pick visit 187 201
चरण III: 101 141 156 risky unique local jack pick visit 179 187 201
चरण IV: 101 141 156 jack risky unique local pick visit 179 187 201
चरण V: 101 141 156 jack local risky unique pick visit 179 187 201
चरण VI: 101 141 156 jack local pick risky unique visit 179 187 201
चरण VI उपरोक्त इनपुट के पुन:व्यवस्थापन का अंतिम चरण है.
उपरोक्त चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिये गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.

इनपुट: 67 neat visit 38 high 83 quit 49 goal 77 kick 44

Q11. व्यवस्था को पूर्ण करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता है?
(a) X
(b) VIII
(c) IX
(d) VII
(e)इनमे से कोई नहीं

Q12. कौन सी चरण संख्या निम्न आउटपुट होगी?
38 44 49 goal high neat visit quit kick 67 77 83
(a) II
(b) VI
(c) V
(d) IV
(e) इनमे से कोई नहीं

Q13. निम्नलिखित में से कौन चरण I होगा?
(a) 38 44 49 neat visit high quit goal kick 67 77 83
(b) 83 67 neat visit high quit 49 goal 77 kick 44 38
(c) 38 67 goal high neat visit quit 49 77 kick 44 83
(d) 38 67 neat visit high quit 49 goal 77 kick 44 83
(e) इनमे से कोई नहीं

Q14. निम्नलिखित में से कौन अंतिम व्यवस्था होगी??
(a) 67 77 83 goal high neat quit visit 38 44 49
(b) 38 44 49 goal high kick neat quit visit 67 77 83
(c) 38 44 49 67 77 83 goal high kick neat quit visit
(d) 38 44 49 goal quit high kick neat visit 67 77 83
(e) इनमे से कोई नहीं

Q15. चरण IV में, निम्नलिखित में से कौन सा शब्द/संख्या सातवें(दायें से) स्थान पर स्थित है?
(a) Visit
(b) High
(c) 67
(d) Kick
(e) इनमे से कोई नहीं



Important Reasoning Questions for Canara Bank PO Exam 2018: 28th February 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1Important Reasoning Questions for Canara Bank PO Exam 2018: 28th February 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Important Reasoning Questions for Canara Bank PO Exam 2018: 28th February 2018 | Latest Hindi Banking jobs_6.1