Important Notice for IBPS RRB Clerk Exam for 26 September 2020
IBPS ने IBPS RRB Clerk prelims exam 2020 या IBPS RRB office assistant prelims exam 2020 के दो दिन पहले 24 सितंबर 2020 को एक चेतावनी सूचना (Caution notice) जारी की है. यह नोटिस उन उम्मीदवारों के लिए है जो 26 सितंबर 2020 को IBPS RRB 2020 प्रीलिम्स परीक्षा में उपस्थित होने वाले हैं. इस नोटिस में कहा गया है कि छात्रों को IBPS RRB Clerk 2020 exam में उपस्थित होने के लिए IBPS दिशानिर्देशों ( IBPS RRB guidelines) हर हाल में फॉलो करना होगा. यह नोटिस छात्र को उन दिशानिर्देशों (IBPS guidelines) के बारे में याद दिलाने के लिए है, जिनका पालन करने की आवश्यकता है. इसमें वह भी शामिल हैं जो कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए दिशानिर्देशों को जारी किया गया है. IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट 2020 परीक्षा में जो उम्मीदवार बैठने वाले हैं, उन्हें इन IBPS दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन कारण होगा. ऑफिसियल नोटिस इस प्रकार है –
NOTICE
CRP RRB IX (Office Assistant)
All the candidates appearing for the examination on 26.09.2020 for CRP RRB IX (Office
Assistant) are informed to:
1. Carry their call letter and other documents as specified in call letter including
a valid photo ID while commuting to the Centre of examination.
2. Follow the social distancing norms as mentioned in the Advertisement and call
letter for CRP RRB IX and as provided by the Government authorities from
time to time.
आप नीचे दिए गए लिंक की मदद से ऑफिसियल नोटिस देख सकते हैं –
CAUTION_NOTICE_RRB_IX for 26th September exam
जो उम्मीदवार कल IBPS RRB PRELIMS 2020 परीक्षा में बैठने वाले हैं, उनकी मदद के लिए हम यहाँ उन सभी article से लीं यहाँ उपलब्ध करा रहे हैं जो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. जिनके माध्यम से आप कल बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं –
- IBPS RRB Clerk Admit Card 2020 Out : IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
- IBPS RRB Clerk Prelims 2020 Memory Based Mock Test : 26 सितम्बर की परीक्षा के लिए करें प्रैक्टिस
- आगामी 26 सितंबर को आयोजित होने वाली IBPS RRB Clerk Prelims exam के लिए Expected topics
- IBPS RRB Clerk Cut off 2020: प्रीलिम्स परीक्षा के लिए अपेक्षित कट ऑफ
- IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2020 मेमोरी-बेस्ड पीडीएफ : Memory Based Question Papers- Download Free PDF
- IBPS RRB clerk Prelims Exam Analysis 2020: सभी शिफ्ट (19 और 20 सितम्बर 2020 ) की समीक्षा और Good Attempts
- IBPS RRB CLERK Prelims Time management 2020: IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट परीक्षा के लिए टाइम मैनेजमेंट टिप्स
- IBPS RRB Clerk Shift Timings 2020: IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा की टाइमिंग यहाँ देखें!
Register for IBPS RRB Clerk Prelims Exam Analysis
Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com