Latest Hindi Banking jobs   »   आगामी 26 सितंबर को आयोजित होने...

आगामी 26 सितंबर को आयोजित होने वाली IBPS RRB Clerk Prelims exam के लिए Expected topics

 

आगामी 26 सितंबर को आयोजित होने वाली IBPS RRB Clerk Prelims exam के लिए Expected topics | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Are you going to appear in IBPS RRB Office Assistant Preliminary Examination on 26th September? Check here Expected topics

अगर आप 26 सितंबर को  IBPS RRB Office Assistant Prelims Exam में बैठने वाले हैं, तो  हां हम आपको उन टॉपिक्स की लिस्ट उपलब्ध करा रहे हैं जो शनिवार की शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं. IBPS ने 19 और 20 सितंबर को एक दिन में 5 शिफ्टों में IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन किया है और हमने देखा है कि विभिन्न शिफ्ट्स में कठिनाई स्तर या प्रश्नों के प्रकार में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. तो उन समीक्षाओं के आधार पर जो हमने इस वर्ष की परीक्षा में उपस्थित छात्रों और सभी 10 शिफ्ट्स की समीक्षाओं के आधार पर समग्र विश्लेषण कर रहे हैं, यहां आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के लिए अपेक्षित विषय का जिक्र करेंगे, जो कि 26 सितंबर को आपको देखने को मिल सकते हैं. 


Expected Topics in IBPS RRB Clerk Prelims 2020 Exam on 26th September


Reasoning Ability Section

रीजनिंग सेक्शन में पूछे जाने वाले प्रश्नों का स्तर बहुत आसान था क्योंकि कई छात्रों ने इस सेक्शन में 40 में से 40 प्रश्नों का प्रयास किया था. औसतन हम कह सकते हैं कि इस धारा के लिए अच्छे प्रयास 34 से 37 के बीच हैं, जो अब तक सभी बदलावों पर विचार करके निर्धारित किये गए हैं. निम्नलिखित विषयों की सूची है जो 19 और 20 सितंबर को आयोजित IBPS RRB OFFICE ASSISTANT previous shifts में पूछे गए हैं और उम्मीद है कि 26 सितंबर को भी देखने को मिलेंगे :

Puzzles and Seating Arrangement : पजल और बैठने की व्यवस्था 

आप निम्न प्रकार के पहेली और बैठने की व्यवस्था के सवालों के 3 या 4 सेट की उम्मीद कर सकते हैं :

  • Linear Seating Arrangement – single or parallel rows
  • Linear Seating Arrangement with uncertain number of people
  • Square or Circular Seating Arrangement
  • Box or Color Based Puzzle
  • Flat & Floor Based Puzzle or Month and Day Based Puzzle

आमतौर पर पजल के प्रत्येक सेट के साथ 5 प्रश्न होते हैं लेकिन कुछ पारियों में 3 या 2 प्रश्न भी होते हैं. कुल मिलाकर आप पज़ल्स और बैठने की व्यवस्था के 15 से 20 प्रश्नों की उम्मीद कर सकते हैं.


Inequality and Syllogism : असमानता और न्याय

आप अपनी पारी में असमानता या न्याय के 3 से 5 सवालों के एक सेट का सामना कर सकते हैं. प्रश्नों का स्तर अब तक बहुत आसान रहा है, जिन उम्मीदवारों ने अच्छे अभ्यास किया  है वह उन सभी का आसानी से प्रयास कर सकते थे. तो लगभग 5 प्रश्नों  आपकी पारी में भी inequalityया syllogism से है या दोनों के होने पर 6 से 10 प्रश्न हो सकते हैं.


Alpha-Numeric Series : अल्फा-न्यूमेरिक सीरीज

4 से 5 प्रश्नों के एक सेट के साथ इस टॉपिक को 19 और 20 सितम्बर 2020 की सभी शिफ्ट में लगातार देखा गया है.

Alphabet Based and Number Based Questions

2 से 3 alphabet paring based या alphabet series based प्रश्न हो सकते हैं और आपकी पारी में इस खंड में संख्याओं के आधार पर 1 या 2 प्रश्न हो सकते हैं

Coding Decoding

यह विषय सभी पारियों में नहीं था, लेकिन उनमें से कुछ में कोडिंग डिकोडिंग के 1 से 3 प्रश्न थे.

Blood Relation and Direction Sense

अपनी परीक्षा में आप रक्त संबंध या दिशा निर्देश(blood relation or direction sense) के 3 से 5 प्रश्नों का सामना कर सकते हैं. ऐसी संभावना है कि आपकी शिफ्ट में इन दोनों विषयों के 3 से 7 प्रश्न हो सकते हैं जो एक प्लस पॉइंट होगा क्योंकि ये बहुत स्कोरिंग विषय हैं और आप रक्त संबंध और दिशा निर्देश से संबंधित सभी प्रश्नों को आसानी से हल कर सकते हैं


Numerical Ability Section

संख्यात्मक क्षमता अनुभाग में अपेक्षित प्रश्नों का स्तर भी आसान है और अच्छे अभ्यास से आप इस खंड में सटीकता के साथ 31 से 35 प्रश्नों का प्रयास कर सकते हैं. इस खंड में देखे गए विषयों का पैटर्न पिछली पाली में काफी मेल खाता है और 26 सितंबर 2020 को होने वाली परीक्षा के लिए निम्न विषय महत्वपूर्ण हैं.

Data Interpretation

आप अपनी परीक्षा में DI के 2 सेटों की अपेक्षा कर सकते हैं अर्थात् 10 से 12 प्रश्न और निम्न प्रकार के DI पिछले शिफ्ट्स में देखी गई हैं  –

  • Tabular DI
  • Bar Graph
  • Line Chart

Simplification : सरलीकरण

आपकी परीक्षा में सरलीकरण के 10 से 15 प्रश्न हो सकते हैं और यह जितना अधिक होगा उतना ही अच्छा होगा !! क्योंकि इन प्रश्नों का स्तर बिल्कुल आसान है और कुछ छात्रों ने कहा कि वे इसे बिना कलम और कागज का उपयोग किए भी हल कर सकते थे.  इसलिए सुनिश्चित करें कि आप अपनी परीक्षा में simplification के सभी प्रश्नों का प्रयास करने के लिए पर्याप्त प्रैक्टिस के साथ उपस्थित होंगे. 


Number Series

19 या 20 सितंबर को होने वाली हर पारी में गलत या मिसिंग नंबर सीरीज़ के सवाल देखे गए हैं, और स्तर बहुत आसान था. परीक्षा की shift -1 में देखे गए सीरीज के प्रश्नों के बारे में जानने के लिए आप memory based question paper के साथ अभ्यास कर सकते हैं. आपकी परीक्षा में wrong number series या missing number series के 5 या 6 प्रश्नों का एक सेट हो सकता है.


Arithmetic Word Problems

इसमें प्रतिशत, अनुपात और समानुपात, मेंसुरेशन, लाभ और हानि, सरल ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज, आयु, ट्रेन, नावों पर समस्या आदि विषय आते हैं. arithmetic word problems से 10 से 15 प्रश्न पूछे जा सकते हैं.  तो इसके लिए तैयार रहें!!

IBPS RRB Clerk Memory Based Question Paper PDF :  मेमोरी बेस्ड पेपर 

यदि आप 26 सितंबर को IBPS RRB Officer Assistant Preliminary exam में बैठने वाले हैं, तो IBPS RRB Officer Assistant  memory based question paper के साथ अभ्यास करना आवश्यक है. जैसा कि हमने देखा है कि IBPS ने 19 और 20 सितंबर की विभिन्न पारियों में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकारों में कई बदलाव नहीं किए हैं, इसलिए memory based pdf के साथ अभ्यास करने से आपको पता चल जाएगा कि आप किस प्रकार के और किस स्तर के प्रश्न पूछे जा सकते हैं.

 Download free Memory Based Questions PDF for IBPS RRB Clerk Prelims 2020 (हिंदी में)- प्रश्न


Download free Memory Based Questions PDF for IBPS RRB Clerk Prelims 2020 (हिंदी में)- उत्तर 

अपने अभ्यास को एक कदम आगे बढ़ाने के लिए और सफलता प्राप्त करने के लिए आपको Adda247 द्वारा तैयार मेमोरी बेस्ड टेस्ट सीरीज़, जिसमें वीडियो सॉल्यूशंस भी हैं का प्रयास करना चाहिए :

IBPS RRB Clerk Prelims Exam Analysis 2020

IBPS RRB क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के विषयों और पैटर्न के बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको 19 और 20 सितंबर को आयोजित परीक्षा के परीक्षा विश्लेषण और समीक्षा(exam analysis and review ) से गुजरना होगा. इसके अलावा कठिनाई का स्तर सभी पारियों में समान रहा. विस्तृत परीक्षा विश्लेषण आप नीचे दिए गए लिंकों से प्राप्त कर सकते हैं. 


IBPS RRB clerk Prelims Exam Analysis 2020: सभी शिफ्ट (19 और 20 सितम्बर 2020 ) की समीक्षा और Good Attempts

आगामी 26 सितंबर को आयोजित होने वाली IBPS RRB Clerk Prelims exam के लिए Expected topics | Latest Hindi Banking jobs_3.1

आगामी 26 सितंबर को आयोजित होने वाली IBPS RRB Clerk Prelims exam के लिए Expected topics | Latest Hindi Banking jobs_4.1