इंटेलिजेंस ब्यूरो ने असिस्टेंस सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर-ग्रेड- II/ एग्जीक्यूटिव ( IB ACIO) के लिए परीक्षा तिथियों (IB ACIO Exam Dates) को 8 फरवरी को जारी कर दिया है.
Intelligence Bureau Exam 2021 के CBT सम्बन्ध में इंटेलिजेंस ब्यूरो ने उन सभी उम्मीदवारों को एक E-mail किया है, जिन्होंने Assistant Central Intelligence Officer-Grade- II/ Executive, Group ‘C’ (Non-Gazetted, Non-Ministerial) Recruitment के लिए आवेदन किया था. यदि अपने अभी तक अपना मेल चेक नहीं किया है, तो ज़रूर करें, क्योंकि इसमें आपकी इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के IB ACIO Exam के बारे में महत्वपूर्ण सूचना दी गयी है.
इंटेलिजेंस ब्यूरो की ओर से भेजे गये इस E-mail में आपके Computer Based Test (CBT) के साथ-साथ और भी Details दी गयी हैं :
1- आपका Application Sequence No.
2- आपकी परीक्षा का शहर (Exam City)
3- परीक्षा की तिथि (Date of Exam)
इसके अलावा, आगे बताया गया है कि उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड (Admit Card) , test centre and Shift के बारे में और जानकारी के लिए E-admit Card की PDF को डाउनलोड करने के लिए लिंक 15 फरवरी को Active किया जायेगा.
बता दें कि इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के लिए IB ACIO की परीक्षा को 1,2 या 3 शिफ्टों में आयोजित कराया जा सकता है. आप नीचे दिए गये लिंक पर जाकर
Click here to Check IB ACIO Exam Date
Click here to get IB ACIO Test Pack (Special Offer)
Intelligence Bureau Exam 2021 |
|
Organization Name |
Intelligence Bureau, IB |
Post Name |
ACIO-II/ Executive |
Total Vacancies |
2000 |
Online Registration |
19th December 2020- 09th January 2021 |
Exam Date |
Check exam date by login |
Application Mode |
Online |
Salary |
Level 7 (Rs. 44,900-1,42,400) |
Admit Card |
released on 8th Feb 2021 |
इंटेलिजेंस ब्यूरो ने असिस्टेंस सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर-ग्रेड- II/ एग्जीक्यूटिव ( IB ACIO) भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए एक्टिव विंडो 09 जनवरी 2021 को बंद हो गई थी. गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने 2000 पदों पर eligible candidates की नियुक्ति के लिए आधिकारिक अधिसूचना (official notification) जारी किया था। यह परीक्षा two phases में आयोजित की जाएगी: Tier-1 और Tier-2, जिसके लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा 15 फरवरी को जारी किया जायेगा. इंटेलिजेंस ब्यूरो ने फिलहाल अभी इन परीक्षाओं के लिए तारीखे जारी कर दी है, जिससे चेक करके उम्मीदवार अपनी प्रैक्टिस को और तेज कर सकते है. उम्मीदवारों नीचे दिए गए लिंक पर जाकर IB ACIO Exam Dates चेक कर सकते है.
Register here for IB ACIO Exam Analysis