Latest Hindi Banking jobs   »   Importance of Starting Early for IBPS...

Importance of Starting Early for IBPS RRB

Importance of Starting Early for IBPS RRB | Latest Hindi Banking jobs_2.1

प्रिय छात्रों, जैसा की आप सभी जानते है कि IBPS RRB परीक्षा के लिए आधिकारिक अधिसूचना जल्द ही जारी कर दी जाएगी और यह उन सभी छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर की तलाश कर रहें है. IBPS RRB अन्य बैंकिंग परीक्षा से कुछ अलग है, इसमे कुछ बड़े परिवर्तन है. बेहतर अभ्यास के साथ आप इस परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित कर सकते है.

आप में से कई छात्र ऐसे है जो अन्य विषयों में बेहद कुशल है लेकिन केवल अंग्रेजी अनुभाग में कमजोर पकड या इसके उच्च कठिन स्तर के कारण कट-ऑफ़ में अपना स्थान नहीं बना पाते, आप सभी के IBPS RRB में एक बेहद बेहतरीन विकल्प है जो कि ‘हिंदी’ है, आप सभी कही न कही इस भाषा से बेहतर ढंग से अवगत है, और इस परीक्षा में हिंदी अनुभाग एक बेहद अहम कड़ी है, IBPS RRB की Phase-1 परीक्षा में अंगेजी अनुभाग सम्मलित नहीं है, यहाँ आपको केवल गणित और रीजनिंग के लिए तैयार रहना होगा. यदि आप गणित और रीजनिंग में कुशल है और इसमें उत्तीर्ण हो जाते है तो Phase-2 में आपको अंग्रेजी भाषा के डर का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसमें आपके पास हिंदी भाषा में रूप में बेहतर विकल्प है जो हर बार आपके सबसे कठिन विषय अंग्रेजी के बिना आपको अपना बैंकिंग करियर बनाने का अवसर देता है. आप Phase-2 में हिंदी भाषा का चुनाव कर सकते है, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि आप इसे बड़ी आसानी से या बिना अभ्यास के पास कर जाएँगे. पिछले वर्ष कई छात्रों को हिंदी विषय में कठिनाई आई थी, कुछ का तो यह भी कहना था कि अंग्रेजी विषय हिंदी विषय की तुलना में सरल था, लेकिन ऐसा नहीं है, इसका केवल एक कारण था, “अभ्यास की कमी”.

कोई विषय सरल या कठिन नहीं होता, इन दोनों के बीच केवल अभ्यास ही है जो किसी विषय को कठिन या सरल बनाता है.

आप अधिसूचना का इंतजार ना करें, परीक्षा की तारीख या समय से आपके अभ्यास पर कोई असर नहीं पड़ेगा. सभी विषयों का आप निरंतर अभ्यास करते रहे, और इसके लिए Bankersadda आपको दैनिक आधार पर प्रश्नोत्तरी प्रदान करता है. हम Quant, Reasoning, GA और English जैसे विषयों के लिए तो क्विज प्रदान कर ही रहे है, साथ ही हाल के कुछ दिनों से हमने हिंदी भाषा की क्विज भी प्रदान करनी शुरू की है. अब आप IBPS RRB के लिए अपनी तैयारी शुरू कर सकते है लेकिन इसके साथ ही आपका समर्पण और एकाग्रता भी बेहद महत्वपूर्ण है.

किसी भी क्षेत्र में प्रवीण होने के लिए निरंतरता बेहद आवश्यक है, कबीर ने भी कहा है कि करत-करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान, रसरी आवत-जात से सील पर परत निसान.… उनकी यह पंक्तियाँ बिलकुल सत्य है यदि आप किसी विषय में प्रवीणता प्राप्त करना चाहते है तो उसके लिए आपको लगातार परिश्रम करना होगा. जब एक रस्सी निरतंरता के कारण पत्थर पर निशान डाल देती है तो आप तो इन्सान है… और ऐसे इंसान है जो अपने पुरुषार्थ और मेहनत से किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते है.
आपको यह दैनिक आधार पर करना होगा, याद रखे कोई बहाना या कोई गलती आपके सपनो से बढ़ कर नहीं है.

जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं, वो ही अक्सर मंजिल पर पहूँचते है.

Importance of Starting Early for IBPS RRB | Latest Hindi Banking jobs_5.1