इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर्स अथॉरिटी (IFSCA) ने IFSCA ग्रेड A फेज 2 रिजल्ट 2024 को 26 नवंबर 2024 को जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने 13 अक्टूबर 2024 को आयोजित मेन्स परीक्षा में भाग लिया था, वे अब अपने परिणाम चेक कर सकते हैं और देख सकते हैं कि वे इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं या नहीं. IFSCA ग्रेड A फेज 2 रिजल्ट 2024जारी होने के साथ ही उम्मीदवार असिस्टेंट मैनेजर पद को पाने के एक कदम और करीब पहुंच गए हैं.
IFSCA ग्रेड A फेज 2 रिजल्ट 2024 PDF कैसे डाउनलोड करें?
IFSCA ग्रेड A फेज 2 रिजल्ट 2024 PDF अब आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. यह PDF उन सभी उम्मीदवारों की रोल नंबर सूची है जो इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक का उपयोग कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं:-
IFSCA Grade A Phase 2 Result 2024 Out- Download PDF
Have You Cleared IFSCA Grade A Phase 2 Exam
IFSCA ग्रेड A फेज 2 रिजल्ट 2024 चेक करने के चरण
- IFSCA की आधिकारिक वेबसाइट www.ifsca.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर “Recruitment” या “Latest Announcements” सेक्शन में जाएं।
- “IFSCA Grade A Phase 2 Result 2024” लिंक पर क्लिक करें।
- एक PDF खुलेगा, जिसमें इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों की सूची होगी।
- Ctrl + F दबाकर अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर सर्च करें।
- रिजल्ट PDF को डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए सुरक्षित रखें।
IFSCA ग्रेड A परीक्षा 2024: आगे क्या?
फेज 2 में शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को तुरंत इंटरव्यू की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। इंटरव्यू कॉल लेटर जल्द ही डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा। फाइनल चयन मेन्स और इंटरव्यू दोनों में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा, इसलिए तैयारी में कोई कमी न रखें।
IFSCA Grade A Recruitment 2024 – Related Posts | |
IFSCA Grade A Salary | IFSCA Grade A Syllabus |