Latest Hindi Banking jobs   »   IDBI AM/ Bank of India PO...

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 – 07th April

Topic: Puzzle, Series, Direction

Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
पांच व्यक्ति अलग-अलग शहरों में विभिन्न कंपनियों के विभिन्न विभागों में काम करते हैं।
P मुंबई में काम करता है, लेकिन मानव संसाधन विभाग में काम नहीं करता है। Q विप्रो में काम करता है लेकिन जयपुर और कोलकाता में काम नहीं करता है। O कंटेंट विभाग में काम करता है लेकिन टीसीएस और आईबीएम में काम नहीं करता है। इंफोसिस में उत्पादन पर काम करने वाला व्यक्ति नई दिल्ली और मुंबई में काम नहीं करता है। N बिक्री पर काम करता है, लेकिन चेन्नई में काम नहीं करता है। महिंद्रा में काम करने वाला व्यक्ति चेन्नई में काम करता है। M कोलकाता में काम नहीं करता है। विपणन विभाग में काम करने वाला व्यक्ति आईबीएम में काम नहीं करता है।

Q1. निम्नलिखित में से किस शहर में M काम करता है?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) चेन्नई
(d) जयपुर
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से किस विभाग में P काम करता है?
(a) विपणन
(b) बिक्री
(c) उत्पादन
(d) कंटेंट
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन चेन्नई में काम करता है?
(a) N
(b) मानव संसाधन विभाग में काम करने वाला व्यक्ति
(c) O
(d) टीसीएस में काम करने वाला व्यक्ति
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है?
(a) P-मानव संसाधन-नई दिल्ली
(b) Q-कंटेंट-जयपुर
(c) O-उत्पादन-चेन्नई
(d) M-बिक्री-कोलकाता
(e) कोई भी सत्य नहीं है

Q5. निम्नलिखित में से किस कंपनी में N काम करता है?
(a) टीसीएस
(b) महिंद्रा
(c) आईबीएम
(d) इन्फोसिस
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): नीचे दी गई संख्याओं के समूह का अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।

839 589 427 581 275

Q6. यदि प्रत्येक संख्या में, पहले और दूसरे अंक का स्थान आपस में बदल दिया जाए, तो दूसरी न्यूनतम संख्या कौन सी होगी?
(a) 427
(b) 581
(c) 839
(d) 275
(e) 589

Q7. यदि प्रत्येक संख्या में, पहले और अंतिम अंक का स्थान आपस में बदल दिया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन- सी तीसरी सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 427
(b) 581
(c) 839
(d) 275
(e) 589

Q8. यदि प्रत्येक संख्या में, दूसरे और तीसरे अंक का स्थान आपस में बदल दिया जाए, तो दूसरी सबसे बड़ी संख्या कौन सी होगी?
(a) 427
(b) 581
(c) 839
(d) 275
(e) 589

Q9. यदि प्रत्येक संख्या के पहले अंक से दो घटाया जाता है और फिर पहले और तीसरे अंक का स्थान आपस में बदल दिया जाता है, तो निम्न में से कौन सी न्यूनतम संख्या होगी?
(a) 427
(b) 581
(c) 839
(d) 275
(e) 589

Q10. यदि प्रत्येक संख्या में, सभी तीन अंकों को संख्या में ही आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सी तीसरी न्यूनतम संख्या होगी?
(a) 427
(b) 581
(c) 839
(d) 275
(e) 589

Direction (11-12): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए.

बिंदु X, बिंदु Q के 7मी दक्षिण में है. बिंदु S, बिंदु Q के 12मी पूर्व में है. एक व्यक्ति बिंदु S से उत्तर की ओर चलना शुरू करता है और 10मी चलने के बाद वह बिंदु Y पर पहुँचता है. बिंदु Y से वह बाएं मुड़ता है और 5मी चलता है, फिर वह बाएं मुड़ता है और 3मी चलता है और शौपिंग काम्प्लेक्स पहुँचता है.

Q11. बिंदु X और बिंदु S के मध्य न्यूनतम दूरी ज्ञात कीजिए?
(a) 5 मी
(b) 13 मी
(c) 20 मी
(d) 25 मी
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. बिंदु X के संदर्भ में, शौपिंग काम्प्लेक्स किस दिशा में है?
(a) दक्षिण-पश्चिम
(b) उत्तर-पूर्व
(c) दक्षिण
(d) उत्तर
(e) उत्तर-पश्चिम

Direction (13-15): दी गयी जानकारी का अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गये प्रश्नों की उत्तर दीजिये:

एक व्यक्ति बिंदु X से पूर्व दिशा में चलना शुरू करता है, 7 मीटर चलने के बाद वह बिंदु A पर पहुंच जाता है, फिर वह बाएं मुड़ता है और बिंदु Y तक पहुंचने के लिए कुछ दूरी तय करता है। बिंदु Y से वह उत्तर दिशा में चलता है और बिंदु M पर पहुंचने के लिए 12 मीटर चलता है। बिंदु N, बिंदु Y से 5 मीटर पश्चिम में है। बिंदु M और Y के बीच की दूरी, बिंदु Y और A के बीच की दूरी की आधी है।

Q13. बिंदु X और बिंदु Y के मध्य की न्यूनतम दूरी कितनी है ?
(a) 25 मी
(b) 15 मी
(c) 20 मी
(d) 17 मी
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. N के संदर्भ में बिंदु M किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) उत्तर-पूर्व
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. एक व्यक्ति बिंदु N से आरम्भ करता है , पूर्व दिशा में 9 मी चलता है और बिंदु B पर पहुँच जाता है. वह बाएं मुड़कर 3 मी चलता है और बिंदु K पर पहुँच जाता है. बिंदु K और बिंदु Y के मध्य की न्यूनतम दूरी कितनी है ?
(a) 3 मी
(b) 7 मी
(c) 12 मी
(d) 5 मी
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions:

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 – 07th April | Latest Hindi Banking jobs_3.1

S6. Ans. (c)
Sol. 389 859 247 851 725

S7. Ans. (a)
Sol. 938 985 724 185 572

S8. Ans. (e)
Sol. 893 598 472 518 257

S9. Ans. (b)
Sol. 936 983 722 183 570

S10. Ans. (d)
Sol. 389 589 247 158 257

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 – 07th April | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 – 07th April | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 – 07th April | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 – 07th April | Latest Hindi Banking jobs_7.1

FAQs

FILE

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *