Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Professional...

IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Professional knowledge Quiz

IBPS SO राजभाषा अधिकारी 2018 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी 

प्रिय पाठकों !!

IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Professional knowledge Quiz | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS SO राजभाषा अधिकारी की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. IBPS SO राजभाषा अधिकारी के परीक्षा प्रारूप के अनुसार व्यावसायिक ज्ञान के पाठ्यक्रम के आधार पर हम यहाँ हिंदी की प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. प्रति दिन इस QUIZ का अभ्यास कीजिए तथा IBPS SO 2018 के पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन कीजिए. अपनी तैयारी को गति प्रदान करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…




निर्देश (1-10): नीचे दिए गए परिच्छेद में कुछ रिक्त स्थान छोड़ दिए गए हैं तथा उन्हें प्रश्न संख्या से दर्शाया गया है। ये संख्याएं परिच्छेद के नीचे मुद्रित हैं, और प्रत्येक के सामने (a), (b), (c), (d) और (e) विकल्प दिए गए हैं। इन पांचों में से कोई एक इस रिक्त स्थान को पूरे परिच्छेद के संदर्भ में उपयुक्त ढंग से पूरा कर देता है। आपको वह विकल्प ज्ञात करना है, और उसका क्रमांक ही उत्तर के रूप में दर्शाना है। आपको दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त का चयन करना है।


मेरी बेटी का विवाह था, इसलिए ..(1)..मोर्चों पर ..(2).. रहा था। घर में पहली शादी थी, इसलिए चिंता और …(3)… ज्यादा थी। कितना दहेज देना है, यह …(4)... लड़केवालों की तरफ से आ गया था। फिर भी मन में …(5)… बनी रहती थी कि कहीं ऐसा न हो, लड़केवाले ….(6)… हो जाएं। न जाने लड़केवालों की हमारी चुनी कंपनी की चीज …(7)… आएगी या नहीं। इसलिए कौन सी चीज किस कंपनी की हो, यह भी …(8)… पड़ता था। 
दहेज के अलावा ..(9).. का स्वागत, मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था, विवाह के दौरान भोजन पर आनेवाला ..(10).. खर्च-जरूरतों और रूपयों की उपलब्धता के बीच कशमकश चल रही थी। सब तरह के पापड़ बेलने पड़ रहे थे। 


1. (a) तनिक 
(b) जटिल
(c) महत्वपूर्ण 
(d) अनेक 
(e) विवेक 


2. (a) रूझ
(b) सुन 
(c) जूझ 
(d) देख
(e) सूझ 


3. (a) से 
(b) भी
(c) कुछ  
(d) की 
(e) ही


4. (a) संकेत 
(b) किस्सा 
(c) अनुदेश  
(d) उपदेश 
(e) बात 


5. (a) काशिश 
(b) तपिश 
(c) रंजिश  
(d) विरक्त 
(e) चिंता 


6. (a) निशाद 
(b) नासूर 
(c) विषाद  
(d) बदहाल 
(e) नाराज 


7. (a) पसंद 
(b) अधिमान 
(c) नजर 
(d) नजात 
(e) भास 


8. (a) रिझना 
(b) सोचना 
(c) जूझना  
(d) बूझना 
(e) रिसाना 


9. (a) नौकरों 
(b) आगंतुकों 
(c) बारात 
(d) दोस्तों 
(e) ब्राह्मणों


10. (a) रिनपेक्ष
(b) प्राथमिक 
(c) फालतू 
(d) अपेक्षित 
(e) सापेक्ष 


निर्देश (11-15) : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक हिन्दी का वाक्य दिया गया है और उसके नीचे (a), (b), (c) और (d) क्रमांकों द्वारा अंग्रेजी वाक्य जो उस हिन्दी वाक्य का अंग्रेजी रूपान्तर है और फिर उसके क्रमांक को उत्तर के रूप में दर्शाना है अगर कोई भी रूपान्तर सही न हो तो उत्तर (e) दीजिए, अर्थात् ‘इनमें से कोई नही’


11.गर्मी की छुट्टी कब शुरू होती है?
(a) When does the summer vacation starts? 
(b) When the summer vacation start?
(c) When will be summer vacation start? 
(d) When will be summer vacation begin?
(e) When does the summer vacation begin? 


12.तुम कितनी बार पटना गये हो? 
(a) How often have your been to Patna? 
(b) How many times you have been visited to Patna? 
(c) How many intervals you have been reached to Patna? 
(d) How many times you visited at Patna? 
(e) None of these 


13.जो पढ़ता है वह सफल होता है 
(a) One who labours, get succeeds 
(b) One who reads, found success 
(c) He who reads, succeeds 
(d) He reads so he will succeeds 
(e) None of these 

14.मैंने इस पुस्तक को पाँच रूपये में खरीदा। 
(a) I have buy this book in five rupees. 
(b) I had bought this book in five rupees. 
(c) I taken this book for five rupees. 
(d) I bought this book for five rupees. 
(e) I have paid this book for five rupees. 


15. हाथी के दाँत खाने के और दिखाने के और
(a) Out of sight out of mind. 
(b) Empty vessel sounds much. 
(c) Once bit, twice shy. 
(d) Look before you leep. 
(e) All that glitters is not gold. 


CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Professional knowledge Quiz | Latest Hindi Banking jobs_5.1