Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Professional...

IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Professional knowledge Quiz

IBPS SO राजभाषा अधिकारी 2018 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी 

प्रिय पाठकों !!

IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Professional knowledge Quiz | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS SO राजभाषा अधिकारी की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. IBPS SO राजभाषा अधिकारी के परीक्षा प्रारूप के अनुसार व्यावसायिक ज्ञान के पाठ्यक्रम के आधार पर हम यहाँ हिंदी की प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. प्रति दिन इस QUIZ का अभ्यास कीजिए तथा IBPS SO 2018 के पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन कीजिए. अपनी तैयारी को गति प्रदान करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…




Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक हिंदी का वाक्य दिया गया है और उसके नीचे (1), (2), (3) और (4) क्रमांकों द्वारा अंग्रेजी वाक्य जो उस अंग्रजी वाक्य का हिन्दी रूपान्तर है और फिर उसके क्रमांक को उत्तर के रूप में दर्शाना है अगर कोई भी रूपान्तर सही न हो तो (5) उत्तर दीजिए, अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं’
Q1. निविदा सुचना शाखा कार्यालय के सूचना पट्ट पर निर्धारित तिथि तक उपलब्ध होगी।

(a) The tender notice is available on notice board of Branch office on prescribed date. 
(b) The tender information board on prescribed data at Branch office. 
(c) The Tender-notice will be available at notice board of Branch office till the prescribed date. 
(d) The Tender-box will be approachable at notice board of Branch office till the decided dates. 
(e) इनमें से कोई नहीं 


Q2. सरकारी सेवकों को राहत देते हुए राज्य सरकार ने उनका महंगाई भत्ता बढ़ाने का आश्वासन दिया।
(a) Relieving the Government officers, the state Government assured to improve their dearness allowance. 
(b) Prouiding the relief to the Government employees, the state government compromised to increase their daily allowance. 
(c) Reliecing the Government officials, the state Government accepted to increase their deficit allowance. 
(d) Providing the relief to the Government servants, the state Government assured them to increase their dearness allowance. 
(e) इनमें से कोई नहीं 


Q3. मजदूर संगठनों की हड़ताल के कारण कम्पनी का व्यापार अचानक मंद पड़ गया।
(a) Due to the strike of labour organizations the business of company slowed down suddenly. 
(b) The strike of labour unions caused the business of company slowed down suddenly. 
(c) Due to the strike of labour the company business stopped suddenly. 
(d) The strike of labour organisations has resulted in slowed down business suddenly. 
(e) इनमें से कोई नहीं 


Q4. शेयरों के निवेश सर्वेक्षण की सदैव सलाह दी जाती है।
(a) Survey prior to investments is always advisable. 
(b) Pre investment survey of shares is always advisable. 
(c)  The investment survey of shares is always advised. 
(d) Survey prior to investment is shares is always adviced. 
(e) इनमें से कोई नहीं 


Q5. सभी अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र मुख्य कार्यालय से भेज दिये गये हैं।
(a) The examination letters of all aspirants have been dispatched from head office. 
(b) The call letters from the interview have been seat to all candidates from head office. 
(c) All the candidates have been issued to interview letters. 
(d) The interview letters of all the candidates have been dispatched from the head office. 
(e) इनमें से कोई नहीं 


Directions (6-10):नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक रिक्त स्थान छूटा हुआ है और उसके नीचे पाँच शब्द सुझाए गए हैं। इसमें से कोई एक उस रिक्त स्थान पर रख देने से वह वाक्य एक अर्थपूर्ण वाक्य बन जाता है। सही शब्द ज्ञात कर उसको उत्तर के रूप में अंकित कीजिए। दिए गए शब्दों में से सर्वाधिक उपयुक्त का चयन करना है।


Q6. श्रेष्ठ साहित्य ………………. के संपूर्ण बोध को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष, मूर्त-अमूर्त, संकेतों-प्रतीकों के माध्यम से रेखांकित करता है।
(a) लेखक
(b) देश
(c) समाज
(d) युग
(e) पृथ्वी


Q7. हमें दूनिया के विकसित देशों से भी सबक सीखना चाहिए। विकसित देशों में ……….. लगभग लुप्तप्राय हो गया है। लोगों ने अपने कार्य स्वयं करना सीख लिया है और अकसर तो वे अपने आवश्यक कार्य पूरे करने के लिए सरकार पर भी निर्भर नहीं रहते।
(a) सेवक वर्ग
(b) कर्मचारी वर्ग
(c) अधिकारी-वर्ग
(d) राजनेता वर्ग
(e) अपराधी वर्ग


Q8. उपन्यासों और कहानियों के नाट्य रूपान्तरों ने आधुनिक हिन्दी रंगमंच को विकसित एवं ………. करने में आरंभ से ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
(a) संवृत 
(b) समृद्ध
(c) संयोजित
(d) सुसंस्कृत 
(e) सृजन


Q9. भ्रष्टाचार का मुख्य कारण है संपत्ति का असमान वितरण और आर्थिक विषमता की खाई। जहाँ एक व्यक्ति लाखों रुपया मासिक कमाता है, वहीं वह अपना घरेलू……. करने वाले लोगों को न के बराबर वेतन देता है।
(a) सजावट
(b) लिखावट
(c) कामकाज
(d) पूजा
(e) निर्माण


Q10. ‘बेगम का तकिया’ में रंजीत कपूर यह ………. देने की कोशिश करते हैं कि वास्तविक जीवन में जहाँ घनलिप्सा व्यक्ति को महत्त्व दिलाती है वहीं उसे धीरे-धीरे स्वार्थी और हृदयहीन भी बना देती है।
(a) चेतावनी 
(b) उपदेश
(c) निर्देश
(d) संदेश
(e) व्याख्यान

Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक अंग्रजी का वाक्य दिया गया है और उसके नीचे (1), (2), (3) और (4) क्रमांकों द्वारा हिन्दी वाक्य जो उस अंग्रजी वाक्य का हिन्दी रूपान्तर है और फिर उसके क्रमांक को उत्तर के रूप में दर्शाना है अगर कोई भी रूपान्तर सही न हो तो (5) उत्तर दीजिए, अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं’


Q11. He will do nothing which is unbecoming of a Government servant.
(a) वह ऐसा कोई कार्य नहीं करेगा , जो एक सरकारी सेवा के लिए असंभव हो। 
(b) वह ऐसा कोई कार्य नहीं करेगा जो सरकारी कर्मचारी को लिए अशोभनीय हो। 
(c) वह ऐसा कुछ नहीं करेगा जो एक सरकारी नौकर के लिए असंभव हो। 
(d) वह ऐसा कभी नहीं करेगा जो एक सरकारी सेवक को लिए अशोभनीय हो। 
(e) इनमें से कोई नहीं। 


Q12. The direction of the official superior shall ordionarily be in writing. 
(a) वरिष्ठ पदाधिकारी को निर्देश सामान्यत: लिखित में होंगे। 
(b) वरिष्ठ अधिकारी को निर्देश अनिवार्यत: लिखित में होंगे। 
(c) वरिष्ठ पदाधिकारी के संदेश सामान्यत: लिखित में होंगे। 
(d) वरिष्ठ अधिकारी को अनुदेश सामान्यत: लिखित में होंगे। 
(e) इनमें से कोई नहीं 


Q13. This Officer will follow the Government’s policies regarding prevention of crime against women. 
(a) यह अधिकारी महिलाओं के प्रति अपराधों की रोकथाम हेतु सरकार के अनुदेशों को लागू करेगा।
(b) यह अधिकारी महिलाओं के प्रति अपराध की रोकथाम संबंधी सरकार की नीतियों का पालन करेगा। 
(c) यह अधिकारी महिलाओं के द्वारा अपराध की रोकथाम संबंधी सरकार के अनुदेशों का पालन करेगा। 
(d) यह अधिकार महिलाओं के प्रति अपराध की रोकथाम संबंधी सरकार की नीतियों को लागू करेगा। 
(e) इनमें से कोई नहीं 


Q14. In several instances the honoraria sanctioned for honorary workers are substantial. 
(a) कई मामलों में अवैज्ञानिक कार्यकर्ताओं के लिए स्वीकृत मानदेय अपर्याप्त होता है। 
(b) कई मामलों में अवैतनिक सेवाओं के लिए स्वीकृत मानदेय पर्याप्त होता है। 
(c) कई मामलों में अवैतनिक कार्यकर्ताओं के लिए स्वीकृत मानदेय पर्याप्त होता है। 
(d) कई मामलों में अवैतनिक कार्यकर्ताओं के लिए अधिकृत मानदेय अपर्याप्त होता है। 
(e) इनमें से कोई नहीं 


Q15. Applicability of the conduct Rules to employees of public. 
(a) सरकारी उपक्रमों में कर्मचारयों पर आचरण अधनियमों का लागू होना। 
(b) सरकारी उपक्रमों में कर्मचारयिों पर चाल-चलन नियमावली का लागू होना। 
(c) सरकारी अनुक्रमों में कर्मचारियों पर आचरण नियमों का लागू होना। 
(d) सरकारी उपक्रमों में कर्मचारियों पर आचरण नियमों का लागू होना। 
(e) इनमें से कोई नहीं 

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Professional knowledge Quiz | Latest Hindi Banking jobs_5.1