IBPS SO राजभाषा अधिकारी 2018 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी
प्रिय पाठकों !!
IBPS SO राजभाषा अधिकारी की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. IBPS SO राजभाषा अधिकारी के परीक्षा प्रारूप के अनुसार व्यावसायिक ज्ञान के पाठ्यक्रम के आधार पर हम यहाँ हिंदी की प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. प्रति दिन इस QUIZ का अभ्यास कीजिए तथा IBPS SO 2018 के पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन कीजिए. अपनी तैयारी को गति प्रदान करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…
निर्देश (1-5) : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक अंग्रेजी का वाक्य या वाक्य खण्ड दिया गया है और उसके नीचे (a), (b), (c) और (d) क्रमांकों द्वारा उस अंग्रेजी वाक्य के चार हिन्दी अनुवाद जिनमें से कोई एक ही उसका सटीक और उचित अनुवाद है। आपको उसे पहचानना है और फिर उसके क्रमांक को उत्तर के रूप में दिखलाना है अगर कोई भी रूपांतर सही नहीं है तो उत्तर (e) अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं’ होगा।
1. While purchasing any items for the office the Purchase officer has to ensure that procedural rules have been followed.
(a) कार्यालय हेतु कोई वस्तु खरीदते समय क्रय अधिकारी को यह सुनिश्चित करना है कि क्रिया विधि नियमावली का पालन किया गया है।
(b) कार्य हेतु कोई वस्तु खरीदते समय क्रय अधिकारी को यह सुनिश्चित करना है कि क्रिया विधि नियमावली का पालन किया गया है।
(c) कार्यालय हेतु कोई वस्तु खरीदते समय विक्रय अधिकारी को यह सुनिश्चित करना है कि क्रिया विधि नियमावली का पालन किया गया है।
(d) कार्यालय हेतु कोई वस्तु खरीदते समय क्रय अधिकारी को यह सुनिश्चित करना है कि क्रिया अवधि नियमावती का पालन किया गया है।
(e) इनमें से कोई नहीं
2. Upto six months maternity leave has been permitted to every female government employee.
(a) हर सरकारी महिला कर्मचारी को 6 माह तक मेडिकल छुट्टी मिलनी अनुमत की गई है।
(b) हर सरकारी महिला कर्मचारी को 6 माह तक प्रसूति छुट्टी मिलनी अनिवार्य की गई है।
(c) हर सरकारी महिला कर्मचारी को 6 माह तक प्रसूति छुट्टी मिलने की सहमति की गई है।
(d) हर सरकारी महिला कर्मचारी को 6 माह तक प्रसूति छुट्टी मिलनी अनुमत की गई है।
(e) इनमें से कोई नहीं
3. The labour associations of the company have gone on strike collectively for their demands.
(a) कम्पनी के मजदूर कमेटी एकत्रित होकर अपनी मांगों के लिए हड़ताल पर चले गये हैं।
(b) कम्पनी के मजदूर संगठन एकत्रित होकर अपनी मांगों के लिए हड़ताल पर चले गये हैं।
(c) कम्पनी के मजदूर संगठन वितरित होकर अपनी माँगां के लिए हड़ताल पर चले गये हैं।
(d) कम्पनी के मजदूर संगठन एकत्रित होकर अपनी माँगों के लिए छुट्टी पर चले गये हैं।
(e) इनमें से कोई नहीं
4. Pakistan’s President has invited the Indian Prime Minister Mr. Manmohan Singh to come to Pakistan.
(a) पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने भारतीय प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह को पाकिस्तान आने के लिए आमंत्रण दिया है।
(b) पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने भारतीय प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह को पाकिस्तान वार्तालाप करने के लिए आमंत्रित किया है।
(c) पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने भारतीय प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह को पाकिस्तान आने के लिए बुलावा भेजा है।
(d) पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने भारतीय प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह को पाकिस्तान आने के लिए नियंत्रण दिया है। (e) इनमें से कोई नहीं
5. The Election Commission has submitted the results of MCD elections to the Lt. Governor.
(a) MCD चुनाव के नतीजे चुनाव प्रभारी ने ले. गर्वनर को सौंप दिये।
(b) MCD चुनाव के नतीजे चुनाव प्रभारी ने ले. गर्वनर को सौंपा।
(c) MCD चुनाव के नतीजे चुनाव आयोग ने ले. गर्वनर को सौंपे जायेंगे।
(d) MCD चुनाव के नतीजे चुनाव नियंत्रक ने ले. गर्वनर को सौंप दिये।
(e) इनमें से कोई नहीं
निर्देश (6-10) : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक हिन्दी का वाक्य दिया गया है और उसके नीचे (a), (b), (c), और (d) क्रमांकों द्वारा अंग्रेजी रूपान्तर है और फिर उसके क्रमांक को उत्तर के रूप में दर्शाना है अगर कोई भी रूपान्तर सही न हो तो उत्तर (e) दीजिए, अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं’
6. उसने सारे शिष्टाचार को ताक पर रख दिया है।
(a) He has thrown all decency to the winds.
(b) He should throw all decency in the winds.
(c) He should have thrown all decency to the wind.
(d) He threw all decency to wind.
(e) इनमें से कोई नहीं
7. उसने मुझे आज्ञा दी मानों मैं उसका गुलाम हूँ
(a) He had ordered me about as if I was his servant.
(b) He ordered me about as if I were his servant.
(c) He orders me about as if I am his servant.
(d) He ordered me as if he were his servant.
(e) इनमें से कोई नहीं
8. हम लोगों को भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने की कोशिश करनी चाहिए।
(a) We must tried to weed out corruption.
(b) We must try to throw corruption.
(c) We should try to throw corruption.
(d) We tried to weed out corruption.
(e) इनमें से कोई नहीं
9. उसने उदाहरणीय साहस का परिचय दिया है।
(a) He exhibited example of courage.
(b) He showed examples of courage.
(c) He showed example of courage.
(d) He exhibited exemplary courage.
(e) इनमें से कोई नहीं
10. यह झुठलाई आशाएं एवं मग्न स्वप्नां की बात है।
(a) It is a case of hopes belied and dreams shattered.
(b) It is case for hope belied and dream shattered.
(c) It is case of belying hopes and dreams shattering.
(d) It is a case for belied hopes and dreams.
(e) इनमें से कोई नहीं
निर्देश (1-5) : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक अंग्रेजी का वाक्य या वाक्य खण्ड दिया गया है और उसके नीचे (a), (b), (c) और (d) क्रमांकों द्वारा उस अंग्रेजी वाक्य के चार हिन्दी अनुवाद जिनमें से कोई एक ही उसका सटीक और उचित अनुवाद है। आपको उसे पहचानना है और फिर उसके क्रमांक को उत्तर के रूप में दिखलाना है अगर कोई भी रूपांतर सही नहीं है तो उत्तर (e) अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं’ होगा।
1. While purchasing any items for the office the Purchase officer has to ensure that procedural rules have been followed.
(a) कार्यालय हेतु कोई वस्तु खरीदते समय क्रय अधिकारी को यह सुनिश्चित करना है कि क्रिया विधि नियमावली का पालन किया गया है।
(b) कार्य हेतु कोई वस्तु खरीदते समय क्रय अधिकारी को यह सुनिश्चित करना है कि क्रिया विधि नियमावली का पालन किया गया है।
(c) कार्यालय हेतु कोई वस्तु खरीदते समय विक्रय अधिकारी को यह सुनिश्चित करना है कि क्रिया विधि नियमावली का पालन किया गया है।
(d) कार्यालय हेतु कोई वस्तु खरीदते समय क्रय अधिकारी को यह सुनिश्चित करना है कि क्रिया अवधि नियमावती का पालन किया गया है।
(e) इनमें से कोई नहीं
2. Upto six months maternity leave has been permitted to every female government employee.
(a) हर सरकारी महिला कर्मचारी को 6 माह तक मेडिकल छुट्टी मिलनी अनुमत की गई है।
(b) हर सरकारी महिला कर्मचारी को 6 माह तक प्रसूति छुट्टी मिलनी अनिवार्य की गई है।
(c) हर सरकारी महिला कर्मचारी को 6 माह तक प्रसूति छुट्टी मिलने की सहमति की गई है।
(d) हर सरकारी महिला कर्मचारी को 6 माह तक प्रसूति छुट्टी मिलनी अनुमत की गई है।
(e) इनमें से कोई नहीं
3. The labour associations of the company have gone on strike collectively for their demands.
(a) कम्पनी के मजदूर कमेटी एकत्रित होकर अपनी मांगों के लिए हड़ताल पर चले गये हैं।
(b) कम्पनी के मजदूर संगठन एकत्रित होकर अपनी मांगों के लिए हड़ताल पर चले गये हैं।
(c) कम्पनी के मजदूर संगठन वितरित होकर अपनी माँगां के लिए हड़ताल पर चले गये हैं।
(d) कम्पनी के मजदूर संगठन एकत्रित होकर अपनी माँगों के लिए छुट्टी पर चले गये हैं।
(e) इनमें से कोई नहीं
4. Pakistan’s President has invited the Indian Prime Minister Mr. Manmohan Singh to come to Pakistan.
(a) पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने भारतीय प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह को पाकिस्तान आने के लिए आमंत्रण दिया है।
(b) पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने भारतीय प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह को पाकिस्तान वार्तालाप करने के लिए आमंत्रित किया है।
(c) पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने भारतीय प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह को पाकिस्तान आने के लिए बुलावा भेजा है।
(d) पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने भारतीय प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह को पाकिस्तान आने के लिए नियंत्रण दिया है। (e) इनमें से कोई नहीं
5. The Election Commission has submitted the results of MCD elections to the Lt. Governor.
(a) MCD चुनाव के नतीजे चुनाव प्रभारी ने ले. गर्वनर को सौंप दिये।
(b) MCD चुनाव के नतीजे चुनाव प्रभारी ने ले. गर्वनर को सौंपा।
(c) MCD चुनाव के नतीजे चुनाव आयोग ने ले. गर्वनर को सौंपे जायेंगे।
(d) MCD चुनाव के नतीजे चुनाव नियंत्रक ने ले. गर्वनर को सौंप दिये।
(e) इनमें से कोई नहीं
निर्देश (6-10) : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक हिन्दी का वाक्य दिया गया है और उसके नीचे (a), (b), (c), और (d) क्रमांकों द्वारा अंग्रेजी रूपान्तर है और फिर उसके क्रमांक को उत्तर के रूप में दर्शाना है अगर कोई भी रूपान्तर सही न हो तो उत्तर (e) दीजिए, अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं’
6. उसने सारे शिष्टाचार को ताक पर रख दिया है।
(a) He has thrown all decency to the winds.
(b) He should throw all decency in the winds.
(c) He should have thrown all decency to the wind.
(d) He threw all decency to wind.
(e) इनमें से कोई नहीं
7. उसने मुझे आज्ञा दी मानों मैं उसका गुलाम हूँ
(a) He had ordered me about as if I was his servant.
(b) He ordered me about as if I were his servant.
(c) He orders me about as if I am his servant.
(d) He ordered me as if he were his servant.
(e) इनमें से कोई नहीं
8. हम लोगों को भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने की कोशिश करनी चाहिए।
(a) We must tried to weed out corruption.
(b) We must try to throw corruption.
(c) We should try to throw corruption.
(d) We tried to weed out corruption.
(e) इनमें से कोई नहीं
9. उसने उदाहरणीय साहस का परिचय दिया है।
(a) He exhibited example of courage.
(b) He showed examples of courage.
(c) He showed example of courage.
(d) He exhibited exemplary courage.
(e) इनमें से कोई नहीं
10. यह झुठलाई आशाएं एवं मग्न स्वप्नां की बात है।
(a) It is a case of hopes belied and dreams shattered.
(b) It is case for hope belied and dream shattered.
(c) It is case of belying hopes and dreams shattering.
(d) It is a case for belied hopes and dreams.
(e) इनमें से कोई नहीं
IBPS SO राजभाषा अधिकारी 2018 के लिए हिंदी की प्रश्नोतरी(उत्तर)