Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Hindi...

IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Hindi Questions

IBPS SO राजभाषा अधिकारी 2018 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी 

प्रिय पाठकों !!

IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Hindi Questions | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS SO राजभाषा अधिकारी की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. IBPS SO राजभाषा अधिकारी के परीक्षा प्रारूप के अनुसार व्यावसायिक ज्ञान के पाठ्यक्रम के आधार पर हम यहाँ हिंदी की प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. प्रति दिन इस QUIZ का अभ्यास कीजिए तथा IBPS SO 2018 के पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन कीजिए. अपनी तैयारी को गति प्रदान करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…

निर्देश (1-5) : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक अंग्रेजी का वाक्य या वाक्य खण्ड दिया गया है और उसके नीचे (a), (b), (c) और (d) क्रमांकों द्वारा उस अंग्रेजी वाक्य के चार हिन्दी अनुवाद जिनमें से कोई एक ही उसका सटीक और उचित अनुवाद है। आपको उसे पहचानना है और फिर उसके क्रमांक को उत्तर के रूप में दिखलाना है अगर कोई भी रूपांतर सही नहीं है तो उत्तर (e) अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं’ होगा।


Q1. Overdraft to the extent of one month met pension.
(a) एक माह की शुद्ध पेंशन की राशि के लिए ओवरड्राफ्ट
(b) एक माह की शुद्ध पेंशन की राशि तक ओवरड्राफ्ट
(c) एक माह की कुल पेंशन राशि पर ओवरड्राफ्ट
(d) एक माह तक कुल पेंशन राशि का ओवरड्राफ्ट
(5) इनमें से कोई नही
Q2. The auto renewal period to be modified at the instance of the customer subject to the minimum or maximum period of the Scheme.
(a) स्वत: नवीनीकरण अवधि को ग्राहक के अनुरोध पर योजना की न्यूनतम या अधिकतम अवधि को ध्यान में रखते हुए संशोधित किया जा सकता है।
(b) स्वत: नवीनीकरण अवधि को ग्राहक के आदेश पर योजना की न्यूनतम या अधिकतम अवधि को ध्यान में रखते हुए संशोधित किया जा सकता है।
(c) स्वत: नवीनीकरण अवधि को ग्राहक के निर्देश पर योजना की न्यूनतम या अधिकतम अवधि को ध्यान में रखते हुए जारी किया जा सकता है।
(d) स्वत: नवीनीकरण अवधि को ग्राहक के हित के लिए योजना की न्यूनतम या अधिकतम अवधि के रूप में संशोधित किया जाता है।
(e) इनमें से कोई नहीं


Q3. Scheme for advance to self-employed persons engaged in small business.
(a) लघु व्यापार के व्यक्तियों को स्वरोजगार की योजना
(b) लघु उद्यमियों को स्वरोजगार उद्यम की योजना
(c) लघु व्यापार में लगे व्यक्तियों को स्वरोजगार अग्रिम की योजना
(d) लघु उद्यमियों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने की योजना
(e) इनमें से कोई नहीं


Q4. It will be registered in the name of the borrower jointly with the Bank.
(a) इसका नामकरण उधारकर्ता और बैंक दोनों के संयुक्त नाम से कराया जायेगा।
(b) इसका उपयोग उधारकर्ता और बैंक दोनों के संयुक्त नाम से कराया जायेगा।
(c) इसका पंजीकरण उधारकर्ता और बैंक दोनों के संयुक्त नाम से कराया जायेगा।
(d) इसका विक्रय उधारकर्ता और बैंक दोनों की सहमति से कराया जायेगा।
(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. Advance against Bank’s Own Deposits. 
(a) बैंक के ग्राहकों के डिपॉजिट पर ऋण
(b) बैंक के डिपॉजिट पर अग्रिम की सुविधा
(c) बैंक में डिपॉजिट के आधार पर अग्रिम राशि
(d) बैंक के ग्राहकों का डिपॉजिट पर अग्रिम
(5) बैंक के अपने डिपॉजिट पर अग्रिम


निर्देश (6-10) : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक हिन्दी का वाक्य दिया गया है और उसके नीचे (a), (b), (c) और (d) क्रमांकों द्वारा अंग्रेजी वाक्य जो उस हिन्दी वाक्य का अंग्रेजी रूपान्तर है और फिर उसके क्रमांक को उत्तर के रूप में दर्शाना है अगर कोई भी रूपान्तर सही न हो तो उत्तर (e) दीजिए, अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं’ 


Q6. वह हमले को टालने के लिए संकल्पबद्ध है।
(a) He was determined to fend off the attack.
(b) He is determined to fend of the attack.
(c) He is determined to fend off the attack.
(d) He has the determination for fending the attack.
(e) इनमें से कोई नहीं


Q7. सुन्दर स्वास्थ्य ही जीवन का सर्वस्व है।
(a) Sound health has the everything in life.
(b) Sound health is everything for life.
(c) Sound health has the be-all and end-all for life.
(d) Sound health is the be-all and end-all of life.
(e) इनमें से कोई नहीं


Q8. आपने चीन देश का नाम अवश्य सुना होगा।
(a) You must have heard the name of China.
(b) You should have heard about China.
(c) You should hear the name of China.
(d) You must hear the name of China.
(e) इनमें से कोई नहीं


Q9. मैच बिना हार-जीत के समाप्त हो गया।
(a) The match was ended draw.
(b) The match was drawn.
(c) The match had ended in a draw.
(d) The match ended in a draw.
(e) इनमें से कोई नहीं


Q10. वास्तव में यह स्मरणीय कीर्ति थी।
(a) It was indeed a memorable performance.
(b) It was an indeed memorable performance.
(c) It was a really memorial performance.
(d) It had indeed a memorable performance.
(e) इनमें से कोई नहीं

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Hindi Questions | Latest Hindi Banking jobs_5.1