IBPS SO राजभाषा अधिकारी 2018 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी
प्रिय पाठकों !!
IBPS SO राजभाषा अधिकारी की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. IBPS SO राजभाषा अधिकारी के परीक्षा प्रारूप के अनुसार व्यावसायिक ज्ञान के पाठ्यक्रम के आधार पर हम यहाँ हिंदी की प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. प्रति दिन इस QUIZ का अभ्यास कीजिए तथा IBPS SO 2018 के पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन कीजिए. अपनी तैयारी को गति प्रदान करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…
निर्देश (1-10): नीचे दिए गए वाक्यों में रिक्त-स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए.
Q1. भारत की संस्कृति धर्म प्रधान संस्कृति कही जाती है, क्योंकि यह मानव को उसके कर्तव्य का …… कराती है।
(a) निदान
(b) बोध
(c) अनुभव
(d) सयोजन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. यह चिंता का विषय है कि आज का युवा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति सर्वथा …… है।
(a) उदासीन
(b) सजग
(c) सक्रिय
(d) बेचैन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. समाचार-एजेंसियाँ समाचार प्रप्ति को सबसे महत्वपूर्ण ……हैं।
(a) स्रोत
(b) कारण
(c) बाजार
(d) स्तोत्र
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. अहंकार का …… करना ही सच्ची विनम्रता है।
(a) विस्थापन
(b) सुधार
(c) उत्थान
(d) परित्याग
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निरपराध को दण्ड देना …… है।
(a) समुचित
(b) अनुचित
(c) अनुसूचित
(d) मर्यादित
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. …… की भावना देश के लिए हितकारी होती है।
(a) प्रांतीयता
(b) जातीयता
(c) सांप्रदायिकता
(d) राष्ट्रीयता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. प्रगतिकामी व्यक्ति को हमेशा …… करते रहना चाहिए।
(a) आत्मालोचन
(b) छिद्रान्वेषण
(c) विहंगावलोकन
(d) सिंहावलोकन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. पुरुष पत्नी के मरने पर ……कहलाता है।
(a) वैधव
(b) विधुर
(c) एकला
(d) अविवाहित
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. वे ……विद्वान हैं।
(a) प्रचण्ड
(b) प्रकाण्ड
(c) विशाल
(d) घनोघर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. भारत एक ……देश है।
(a) मृदुभाषी
(b) अल्पभाषी
(c) बहुभाषी
(d) सर्वभाषी
(e) इनमें से कोई नहीं
- सपनो की उड़ान: Ummul khair(उम्मुल खैर)
- क लक्ष्य होना जरुरी – सपने सच करने के लिए आपको सपने देखने होंगे
- ख़ुद को दें एक नयी शुरुआत
- अब नहीं तो कब???