IBPS SO राजभाषा अधिकारी 2018 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी
प्रिय पाठकों !!
IBPS SO राजभाषा अधिकारी की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. IBPS SO राजभाषा अधिकारी के परीक्षा प्रारूप के अनुसार व्यावसायिक ज्ञान के पाठ्यक्रम के आधार पर हम यहाँ हिंदी की प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. प्रति दिन इस QUIZ का अभ्यास कीजिए तथा IBPS SO 2018 के पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन कीजिए. अपनी तैयारी को गति प्रदान करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…
निर्देश( 1 से 10): नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्न के रूप में एक हिंदी वाक्य दिया गया है तथा उसके चार विकल्प (a),(b),(c),(d) दिए गए हैं. आपको दिए गए हिंदी वाक्य का विकल्पों में दिए गए अंग्रेजी वाक्यों में से सटीक और बिल्कुल सही अंग्रेजी अनुवाद का चयन करना है. यदि दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही अनुवाद नहीं है तो आपका उत्तर ‘इनमें से कोई नहीं’ अर्थात ‘e’ होगा.
Q1. उनके हस्ताक्षर एवं मुहर सहित
(a) inclusive his signature and seal
(b) Under his sign and seal
(c) Under his signature and mark
(d) Under his signature and seal
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. जब तक प्रसंग के अनुसार अन्यथा अपेक्षित न हो
(a) Untill the context otherwise required
(b) Unless the context otherwise required
(c) Unless otherwise expected according to the context
(d) Unless the context otherwise reference
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. की सहमति से
(a) with reference of
(b) With the consent
(c) With concurrence of
(d)with of concurrence
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. अद्यतन
(a) now update
(b) Up to date
(c) up of date
(d) will date
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. के संबंध में
(a) with reference to
(b) with agreed to
(c) With respect to
(d) with connect to
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. आप तद्नुसार आवश्यक कार्रवाई करें
(a) You may take necessary action suchwise
(b) You may take necessary action eventually
(c) You may take necessary action alike
(d) You may take necessary action accordingly
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. समापन/विदाई भाषण
(a) Valedictory speech
(b) Valedictory address
(c) Valedict address
(d) dictory address
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. अपने हस्ताक्षर सहित
(a) Under own hand
(b) Under one’s hand
(c) Under self hand
(d) hand Under one’s
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. जो भी पहले हो
(a) Whichever is earlier
(b) however is earlier
(c) Which is earlier
(d) Which one is earlier
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10.की सीमा तक
(a) To extent of
(b) To the extent
(c) To the extent of
(d) the extent of
(e) इनमें से कोई नहीं
- सपनो की उड़ान: Ummul khair(उम्मुल खैर)
- क लक्ष्य होना जरुरी – सपने सच करने के लिए आपको सपने देखने होंगे
- ख़ुद को दें एक नयी शुरुआत
- अब नहीं तो कब???