IBPS SO राजभाषा अधिकारी 2018 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी
निर्देश (1 से 5): दिए गए शब्दों का निम्नलिखित दिए गए विकल्पों में से सही विलोम शब्द ज्ञात कीजिए.
1. अतिवृष्टि
(a) अनावृष्टि
(b) अधिवृष्टि
(c) अल्पवृष्टि
(d) अनुवृष्टि
(e) इनमें से कोई नहीं
2. सामिष
(a) स्वादिष्ट
(b) अनावृत्त
(c) विषाक्त
(d) निरामिष
(e) इनमें से कोई नहीं
3. पूर्वाह्न
(a) गोधूलि
(b) रात्रि
(c) भोर
(d) अपरान्ह
(e) इनमें से कोई नहीं
4. जड़मति
(a) सज्जन
(b) सुजान
(c) सुबोध
(d) सुयोग्य
(e) इनमें से कोई नहीं
5. ढीठ
(a) आज्ञाकारी
(b) विनीत
(c) विनयी
(d) सुशील
(e) इनमें से कोई नहीं
निर्देश (6 से 10): दिए गए शब्दों की निम्नलिखित दिए गए विकल्पों में से सही वर्तनी ज्ञात कीजिए.
6. (a) संन्यासी
(b) सन्यासी
(c) संनयासी
(d) संनयाशी
(e) इनमें से कोई नहीं
7. (a) पुरुषार्थ
(b) पुरषार्थ
(c) पुरुशार्थ
(d) पुरूषार्थ
(e) इनमें से कोई नहीं
8. (a) नीरपेक्ष
(b) निरपेक्ष
(c) निरपेच्छ
(d) निरापेक्ष
(e) इनमें से कोई नहीं
9. (a) उत्क्रिष्ट
(b) उत्कृस्ट
(c) उत्कृष्ट
(d) उत्कृश्ट
(e) इनमें से कोई नहीं
10. (a) कृतघन
(b) कृतघ्न
(c) क्रतघन
(d) कीतघ्न
(e) इनमें से कोई नहीं
निर्देश (11 से 15):- निम्नलिखित प्रश्नों में अनेक शब्दों के लिए एक शब्द ज्ञात कीजिए.
11. दूसरे की उन्नति को देखकर जलने वालाः
(a) डाही
(b) ज्वलनशील
(c) घमंडी
(d) ईर्ष्यालु
(e) इनमें से कोई नहीं
12. जिस बात का सम्बन्ध इस लोक से हो :
(a) लौकिक
(b) पारलौकिक
(c) भौतिक
(d) ऐहिक
(e) इनमें से कोई नहीं
13. जो काम से जी चुराता हो :
(a) आलसी
(b) अकर्मण्य
(c) कामचोर
(d) भोगी
(e) इनमें से कोई नहीं
14. जो उपकार न माने :
(a) अपकारी
(b) कृतज्ञ
(c) कृतघ्न
(d) अपरोपकारी
(e) इनमें से कोई नहीं
15. जो ग्रहण करने योग्य हो :
(a) ग्रहणशील
(b) ग्राह्य
(c) स्वीकार
(d) ग्रहणीय
(e) इनमें से कोई नहीं
IBPS SO राजभाषा अधिकारी 2018 के लिए हिंदी की प्रश्नोतरी(उत्तर)