Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Professional...

IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Professional knowledge Quiz

IBPS SO राजभाषा अधिकारी 2018 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी 

प्रिय पाठकों !!

IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Professional knowledge Quiz | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS SO राजभाषा अधिकारी की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. IBPS SO राजभाषा अधिकारी के परीक्षा प्रारूप के अनुसार व्यावसायिक ज्ञान के पाठ्यक्रम के आधार पर हम यहाँ हिंदी की प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. प्रति दिन इस QUIZ का अभ्यास कीजिए तथा IBPS SO 2018 के पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन कीजिए. अपनी तैयारी को गति प्रदान करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…


निर्देश (1-10) : नीचे दिया गया प्रत्येक वाक्य चार भागों में बाँटा गया है। जिन्हें (a), (b), (c), और (d), क्रमांक दिए गए हैं। आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण, भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की कोई त्रुटि तो नहीं है। त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी। उस भाग का क्रमांक ही आपका उत्तर है। अगर वाक्य ’त्रुटिरहित’ है तो उत्तर (e) दीजिए। 


1. एडम स्मिथ एक स्कॉटिश समाज शास्त्री थे (a)/ उन्होंने किसी भी राष्ट्र की (b)/ समृद्धि के लिए व्यवसाय की (c)/ स्वतन्त्रता पर बल प्रदान किया (d)/ त्रुटिरहित (e)

2. सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार (a)/ सामाजिक संगठन की एक ऐसी अभिव्यक्ति (b)/ है जो सम्पूर्ण जीवन के व्यवहार प्रतिमानों में (c)/ उत्पन्न होने वाली विसंगति को व्यक्त करती है। (d)/ त्रुटिरहित (e)


3. विदेशों में आर्थिक मंदी से परेशान (a)/ प्रवासी भारतीय अब वापसी की राहें (b)/ खोज रहे हैं, क्योंकि भारत में उनके अपने (c)/ विकास की सम्भावना नजर आने लगी है। (d)/ त्रुटिरहित (e)


4. भारतीय बैंकिंग में 1960 के दशक में (a)/ प्रतियोगिता के पदार्पण (b)/ के साथ ही ग्राहक के संतुष्टि स्तर में (c)/ व्यापक संतोष का आरम्भ हुआ (d)/ त्रुटिरहित (e)


5. संव्यवहार बैंकिंग ने जहाँ एक ओर बैंकिंग इकाइयों की (a)/ संव्यवहार लागत घटाने एवं उनकी आमदनी बढ़ाने में योगदान दिया, (b)/ वहीं दूसरी और ग्राहक को उचित मूल्य पर श्रेष्ठतम मानकीकृत एवं शीघ्रतम (c)/ सेवाओं को उपलब्ध कराने में अपनी उपयोगिता साबित की। (d)/ त्रुटिरहित (e)


6. हिन्दी भाषा से तैयारी करके भी (a)/ सफलता आसानी से प्राप्त की जा सकती है। (b)/ सवयं को अंग्रेजी माध्यम के छात्रों से हीन न समझें (c)/ माध्यम वही होना चाहिए जिसमें आप अपने भावों का बेहतर ढंग से प्रस्तुत कर सकें (d)/ त्रुटिरहित (e)


7. बेरोजगारी भत्ता पाने वाले व्यक्तियों से (a)/ सरकार अथवा जिला प्रशासन उनके निवास स्थान के (b)/ विकास खण्ड अथवा सन्दर्भित नगरीय क्षेत्र की सीमाओं में (c)/ रोजगारपरक कौशल की वृद्धि के लिए समय-समय पर काम भी ले सकेगी। (d)/ त्रुटिरहित (e)


8. बासेल-III दिशा-निर्देशों के संचालन के लिए (a)/ भारत में कार्यरत बैंकों को भारी मात्रा में (b)/ पूँजी की आवश्यकता अगले छः वर्षों में होगी। (c)/ यह राशि न्यूनतम तीस अरब डॉलर तक अनुमानित है। (d)/ त्रुटिरहित (e)


9. यूरो जोन के वित्तीय संकट के चलते (a)/ भारतीय रूपया सहित (b)/ विश्व के अनेक देशों के मूल्य में भारी गिरावट (c)/ विगत तीन महीनों में दर्ज की गई है। (d)/ त्रुटिरहित (e)


10. देश में काले धन की (a)/ स्थिति पर एक श्वेत पत्र (b)/ वित्त मंत्रालय द्वारा (c)/ हाल में शुरू किया गया (d)/ त्रुटिरहित (e)


निर्देश (11-15) : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक हिन्दी का वाक्य या वाक्य खण्ड दिया गया है और उसके नीचे (a), (b), (c), और (d) क्रमांकों द्वारा उस हिन्दी वाक्य के चार अंग्रेजी अनुवाद जिनमें से कोई एक ही उसका सटीक और उचित अनुवाद है। आपको उसे पहचानना है और फिर उसके क्रमांक को उत्तर के रूप में दिखलाना है अगर कोई भी रूपांतर सही नहीं है तो उत्तर (e) अर्थात् ‘इनमें से कोई नही’ होगा।


11. क्या आपने किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में कोई खाता खोला है? 
(a) Have you opened an account in a nationalized bank?
(b) Has you opened an account in a nationalized bank?
(c) Has you opened a account in a bank?
(d) Have you opened a account in a national bank?
(e) इनमें से कोई नहीं


12. यदि आपने खाता नहीं खोला है, तो कृपया खोल लें। 
(a) If you have not open a account, please open it.
(b) If you have not opened an account, please open it.
(c) If you open an account, please open that.
(d) If you opened an account, please opened it.
(e) इनमें से कोई नहीं


13. कृपया शांति बनाए रखें, ताकि बैंक कर्मचारी आराम से काम कर सकें। 
(a) Please keep quietly, so that bank officials worked quietly.
(b) Please kept quiet and bank officials will work easily.
(c) Please maintain peace, so that bank official perform their duties at ease.
(d) Maintain silence and bank officials will perform easy.
(e) इनमें से कोई नहीं


14. बचत निधि वेतन खाता एक शून्य प्रभार खाता है। 
(a) Saving fund salary account are a zero charged account.
(b) Saving funds salary accounts is an zero charge account.
(c) Savings funds salary accounts are a zero charge accounts.
(d) Savings funds salary account is a zero charges account.
(e) इनमें से कोई नहीं


15. बचत निधि वेतन खाता भविष्य के लिए बुद्धिमतापूर्ण बचत है। 
(a) Saving fund salary account is saving intelligently for the future.
(b) Saving fund account is saving intelligent for future.
(c) Saving funds account are saving intelligent for future.
(d) Saving fund salary account are saving intelligent future.
(e) इनमें से कोई नहीं

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.