Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022...

IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 4th December – Practice Set

Topic – Practice Set

Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हुए भी आपको सभी कथनों को सत्य मानना है. सभी निष्कर्षों को पढ़िए और सर्वज्ञात तथ्यों को नज़रंदाज़ करते हुए निर्णय कीजिये कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा दिए गए कथन से तार्किक रूप से अनुसरण करता है:
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(d) यदि ना तो निष्कर्ष I ना ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं.

Q1. कथन:
केवल मैंगो ऑरेंज है.
केवल कुछ मैंगो ग्रेप्स है.
सभी ग्रेप्स स्वीट हैं.
निष्कर्ष:
I: सभी मैंगो कभी भी स्वीट नहीं हो सकते है.
II: कुछ ग्रेप्स ऑरेंज हो सकते हैं.

Q2. कथन:
कुछ पीपल रुड हैं.
कुछ रुड स्ट्रोंग हैं.
कोई स्ट्रोंग पजल नहीं है.
निष्कर्ष:
I: सभी रुड पीपल हैं.
II: कोई पीपल रुड नहीं है.

Q3. कथन:
सभी मूवीज ऑसम हैं.
कोई ऑसम पोपुलर नहीं है.
सभी पोपुलर अमेजिंग हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ ऑसम अमेजिंग नहीं है.
II. कुछ अमेजिंग कभी भी मूवी नहीं हो सकते है.

Q4. कथन:
कुछ टॉलर शोर्टर हैं.
सभी शोर्टर क्लास हैं.
कुछ क्लास लक्ज़री हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ टॉलर क्लास नहीं हैं.
II. सभी टॉलर क्लास हैं.

Q5. कथन:
केवल कुछ बैंक बैंकक्रप्ट है.
कुछ बैंकक्रप्ट बिग हैं.
कोई बैंकक्रप्ट करप्शन नहीं है.
निष्कर्ष:
I: सभी बैंक बिग हो सकते हैं.
II: सभी करप्शन बिग हो सकते हैं.

Direction (6-8): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक मैदान में छह स्तम्भ हैं। सभी स्तंभों की उंचाई अलग-अलग हैं। स्तम्भ T, U से लम्बा है। Q, S से लंबा है लेकिन R से छोटा है। U सबसे छोटा स्तम्भ नहीं है। P, U और Q से लंबा है, Q जो T से छोटा है। तीसरा सबसे छोटा स्तम्भ 40 मी का है। स्तम्भ R सबसे लंबा नहीं है। स्तम्भ U, S से लंबा है। सबसे ऊँचे स्तम्भ की ऊँचाई 80 मी है। स्तम्भ T की ऊंचाई एक अभाज्य संख्या है। T, R से लंबा नहीं है।

Q6. निम्नलिखित में से कौन सा स्तम्भ सबसे लंबा है?
(a) U
(b) Q
(c) P
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. निम्नलिखित में से कौन-सी स्तम्भ T की ऊंचाई हो सकती है?
(a) 63मी
(b) 31मी
(c) 55मी
(d) 67मी
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. निम्नलिखित में से कौन सा स्तम्भ दूसरा सबसे छोटा है?
(a) T
(b) U
(c) S
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (9-11): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूटभाषा में:
‘states and gates pictures’ को ‘xl sa zh hx’ के रूप में लिखा जाता है,
‘News standard in upgrade’ को ‘ha fa dx da’ के रूप में लिखा जाता है,
‘pictures upgrade and News’ को ‘sa dx xl da’ के रूप में लिखा जाता है और
‘states pictures in News’ को ‘xl fa hx da’ के रूप में लिखा जाता है।

Q9. दी गई कूटभाषा में ‘pictures upgrade’ के लिए क्या कूट है?
(a) xl fa
(b) xl dx
(c) da fa
(d) dx da
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. दी गई कूटभाषा में ‘standard’ के लिए क्या कूट है?
(a) ha
(b) fa
(c) dx
(d) da
(e) इनमें से कोई नहीं

Q11. दी गई कूटभाषा में ‘upgrade’ के लिए क्या कूट है?
(a) ha
(b) fa
(c) dx
(d) da
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. यदि संख्या 56298761 में, सभी अंकों को बाएं से दाएं बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो इस नई व्यवस्था में कितने अंक अपने समान स्थान पर ही रहेंगे?
(a) तीन
(b) चार
(c) कोई नहीं
(d) दो
(e) एक

Q13. शब्द “Government” में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें प्रत्येक के मध्य उतने ही वर्ण हैं जितने अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला में उनके मध्य होते हैं?
(a) तीन
(b) एक
(c) दो
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं

Q14. एक कक्षा में कमल शीर्ष से 28 वीं रैंक और नीचे से 17 वीं रैंक पर है। कक्षा में कितने विद्यार्थी हैं?
(a) 40
(b) 38
(c) 45
(d) 43
(e) 44

Q15. यदि संख्या 56289174 में, प्रत्येक अंक, जो 6 से अधिक या 6 के समान है, में से 2 घटा दिया जाता है और वह अंक जो 6 से कम है उसमें 2 जोड़ा जाता है, तो नई व्यवस्थित संख्या में कितने अंकों का दोहराव होगा?
(a) दो
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) चार

Solutions:

S1. Ans. (a)
Sol.

IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 4th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

S2. Ans. (d)
Sol.

IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 4th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1

S3. Ans. (b)
Sol.

IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 4th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_5.1

S4. Ans. (c)
Sol.

IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 4th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_6.1

S5. Ans. (e)
Sol.

IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 4th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_7.1
Solutions (6-8):
Sol. P (80) > R > T > Q (40) > U > S

S6. Ans. (c)
S7. Ans. (d)
S8. Ans. (b)

Solutions (9-11):
Sol.

IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 4th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_8.1

S9. Ans. (b)
S10. Ans. (a)
S11. Ans. (c)

S12. Ans. (e)
Sol. Original number- 56298761
Obtained number- 12566789

S13. Ans. (d)
Sol.

IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 4th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_9.1

S14. Ans. (e)
Number of students in the class= 28+17-1=44

S15. Ans. (d)
Sol. Original number- 56289174
Obtained number-74467356

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_110.1

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_120.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *