Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022...

IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 29th November – Blood Relation, Coding-Decoding

Topic – Blood Relation, Coding-Decoding

Direction (1-3): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

एक परिवार में आठ सदस्य अर्थात् A, B, C, D, E, F, G और H हैं। जिनमें तीन महिलाएं और दो विवाहित युगल हैं। A, C का दामाद है। B, G की पुत्रवधू है, G जो H का पिता है। H अविवाहित है। D, C का पुत्र है। C, F से विवाहित है, F जो E का ग्रैंडफादर है। E, H की नीस है, H जो A का भाई है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन D का ब्रदर-इन-लॉ है?
(a) G
(b) C
(c) A
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन B का ब्रदर-इन-लॉ है?
(a) A
(b) H
(c) D
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन D का पिता है?
(a) E
(b) F
(c) A
(d) H
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (4-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

परिवार में आठ सदस्य हैं वे सभी छुट्टियों पर जा रहे हैं. परिवार में दो विवाहित युग्म हैं. C, B की माँ है. E, A की पुत्री है, A जो F की बहन है. C, G की इकलौती बहन है. H, C का पिता है. D, C की माँ है. A, G की पत्नी है.

Q4. निम्नलिखित में से कौन E का ग्रैंडफादर है?
(a) B
(b) G
(c) C
(d) H
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. F, G से किस प्रकार संबंधित है?
(a) सिस्टर इन लॉ
(b) माँ
(c) पुत्र
(d) भाई
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में:
‘Light Green Blue Sky’ को ‘en lu ks tm’ लिखा जाता है,
‘Heart Sky Breath Hard’ को ‘tm ar th dr’ लिखा जाता है,
‘Hard light Blue Answer’ को ‘th en kp ks’ लिखा जाता है
‘Road know lots Answer’ को ‘kp od wk ts’ लिखा जाता है.

Q6. दी गई कूट भाषा में ‘Green’ का कूट क्या है?
(a) En
(b) Lu
(c) Ks
(d) Tm
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. दी गई कूट भाषा में ‘light Heart Sky’ का कूट क्या हो सकता है?
(a) en th tm
(b) lu ks dr
(c) en ar tm
(d) tm en ks
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. दी गई कूट भाषा में ‘know lots Road Hard ’ को क्या लिखा जाता है?
(a) od wk ts th
(b) od en wk ts
(c) kp dr tm od
(d) wk ts od ks
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. दी गई कूट भाषा में ‘Sky’ को क्या लिखा जा सकता है?
(a) wk
(b) kp
(c) od
(d) ts
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. दी गई कूट भाषा में ‘Answer Breath’ को क्या लिखा जा सकता है?
(a) ks ar
(b) wk lu
(c) dr kp
(d) od en
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘National register Income’ को ‘an rt om’ के रूप में लिखा जा सकता है,
‘Ride Public Rush’ को ‘di bu sh’ के रूप में लिखा जा सकता है,
‘Morning Rush Hour’ को ‘la vo sh’ के रूप में लिखा जा सकता है,
‘Income Ride National’ को ‘om di an’ के रूप में लिखा जा सकता है.

Q11. ‘Public’ के लिए क्या कूट है?
(a) di
(b) sh
(c) la
(d) bu
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. ‘Avoid Rush Hour’ के लिए निम्नलिखित में से क्या कूट हो सकता है?
(a) sh vo om
(b) vo sh an
(c) sh bl la
(d) या तो (a) या (c)
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. ‘National’ के लिए क्या कूट है?
(a) rt
(b) an
(c) om
(d) vo
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q14. ‘di’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
(a) ride
(b) national
(c) income
(d) rush
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. ‘Rush’ के लिए क्या कूट है?
(a) bu
(b) di
(c) sh
(d) vo
(e)इनमें से कोई नहीं

Solutions

Solutions (1-3):
Sol.
IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 29th November – Blood Relation, Coding-Decoding | Latest Hindi Banking jobs_30.1
S1. Ans. (c)
S2. Ans. (b)
S3. Ans. (b)

Solutions (4-5):
Sol.
IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 29th November – Blood Relation, Coding-Decoding | Latest Hindi Banking jobs_40.1
S4. Ans. (d)
S5. Ans. (e)

Solution (6-10):
Sol.
IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 29th November – Blood Relation, Coding-Decoding | Latest Hindi Banking jobs_50.1
S6. Ans. (b)
S7. Ans. (c)
S8. Ans. (a)
S9. Ans. (e)
S10. Ans. (c)

Solutions (11-15):
Sol.
IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 29th November – Blood Relation, Coding-Decoding | Latest Hindi Banking jobs_60.1
S11. Ans. (d)
S12. Ans. (c)
S13. Ans. (e)
S14. Ans. (a)
S15. Ans. (c)

IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 29th November – Blood Relation, Coding-Decoding | Latest Hindi Banking jobs_70.1

IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 29th November – Blood Relation, Coding-Decoding | Latest Hindi Banking jobs_80.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *